{"_id":"695fbf5fd8ec3eca11091fb4","slug":"rajendra-kumar-wife-and-kumar-gaurav-mother-shukla-kumar-passes-away-prayer-meet-on-10-jan-2026-01-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Shukla Kumar Died: राजेंद्रकुमार की पत्नी और कुमार गौरव की मां शुक्ला कुमार का निधन, लाइमलाइट से रहती थीं दूर","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Shukla Kumar Died: राजेंद्रकुमार की पत्नी और कुमार गौरव की मां शुक्ला कुमार का निधन, लाइमलाइट से रहती थीं दूर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Thu, 08 Jan 2026 07:59 PM IST
विज्ञापन
सार
Shukla Kumar Passed Away: अभिनेता राजेंद्र कुमार की पत्नी और कुमार गौरव की मां शुक्ला कुमार का निधन हो गया है। उनकी प्रार्थना सभा 10 जनवरी को होगी।
शुक्ला कुमार, कुमार गौरव
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
अभिनेता राजेंद्र कुमार के यहां से एक बेहद दुख भरी खबर आई है। राजेंद्र कुमार की पत्नी और अभिनेता कुमार गौरव की मां शुक्ला कुमार का निधन हो गया है। इस खबर के सामने आते ही फिल्म जगत और फैंस के बीच दुख की लहर दौड़ गई है। शुक्ला कुमार की प्रार्थना सभा का आयोजन 10 जनवरी को किया जाएगा।
Trending Videos
चकाचौंध से दूर थीं शुक्ला
शुक्ला कुमार का परिवार बॉलीवुड पर दशकों तक राज करता रहा। हालांकि वह बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर रहीं। उनके पति राजेंद्र कुमार को हिट फिल्मों की वजह से 'जुबली कुमार' के नाम से बुलाया जाता था। वह कैंसर से पीड़ित थे। हालांकि साल 1999 में उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ था।
शुक्ला कुमार का परिवार बॉलीवुड पर दशकों तक राज करता रहा। हालांकि वह बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर रहीं। उनके पति राजेंद्र कुमार को हिट फिल्मों की वजह से 'जुबली कुमार' के नाम से बुलाया जाता था। वह कैंसर से पीड़ित थे। हालांकि साल 1999 में उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ था।
सलमान खान की कार में दिखी गणेश की मूर्ति, फैन ने दिए रिएक्शन; बोले- भगवान आपकी रक्षा करे
विज्ञापन
विज्ञापन
राजेंद्र कुमार
- फोटो : इंस्टाग्राम
फिल्म जगत से जुड़ा था बैकग्राउंड
बताया जाता है कि शुक्ला कुमार जमीन से जुड़ी और काफी मिलनसार महिला थीं। राजेंद्र कुमार के संघर्ष के दिनों से लेकर गोल्डन दौर तक शुक्ला कुमार उनके साथ मजबूती से खड़ी रहीं। शुक्ला कुमार का परिवारिक बैकग्राउंड भी फिल्म जगत से जुड़ा था। वह रमेश बहल और श्याम बहल की बहन थीं।
बताया जाता है कि शुक्ला कुमार जमीन से जुड़ी और काफी मिलनसार महिला थीं। राजेंद्र कुमार के संघर्ष के दिनों से लेकर गोल्डन दौर तक शुक्ला कुमार उनके साथ मजबूती से खड़ी रहीं। शुक्ला कुमार का परिवारिक बैकग्राउंड भी फिल्म जगत से जुड़ा था। वह रमेश बहल और श्याम बहल की बहन थीं।
शुक्ला कुमार के बच्चे
शुक्ला कुमार और राजेंद्र कुमार के तीन बच्चे हैं। बेटे कुमार गौरव ने फिल्मों में अपनी पहचान बनाई। बड़ी बेटी डिंपल की शादी फिल्म निर्माता राजू पटेल से हुई। दूसरी बेटी मनोरमा की शादी निर्माता ओपी रहलान से हुई।
शुक्ला कुमार और राजेंद्र कुमार के तीन बच्चे हैं। बेटे कुमार गौरव ने फिल्मों में अपनी पहचान बनाई। बड़ी बेटी डिंपल की शादी फिल्म निर्माता राजू पटेल से हुई। दूसरी बेटी मनोरमा की शादी निर्माता ओपी रहलान से हुई।