सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Kriti Sanon danced to Bhojpuri songs her sister wedding grooving to Lollipop Lagelu with Varun Sharma Udaipur

Udaipur: बहन की शादी में भोजपुरी गाने पर थिरकीं कृति सेनन, ‘लॉलीपॉप लागेलू’ पर वरुण शर्मा संग लगाए ठुमके

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उदयपुर Published by: उदयपुर ब्यूरो Updated Sat, 10 Jan 2026 03:22 PM IST
विज्ञापन
सार

Udaipur: उदयपुर में नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी का जश्न जोरों पर है। रैफल्स होटल में हुए फंक्शन्स के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियों में एक ऐसा वीडियो भी सामने आया है, जिनमें कृति सेनन ‘लॉलीपॉप लागेलू’ गाने पर डांस करती हुई दिख रही हैं।

Kriti Sanon danced to Bhojpuri songs her sister wedding grooving to Lollipop Lagelu with Varun Sharma Udaipur
बहन की शादी में भोजपुरी गाने ‘लॉलीपॉप लागेलू’ पर थिरकीं कृति सेनन, वरुण ने दिखाया ऐसा अंदाज - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लेक सिटी उदयपुर में बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन की शादी को लेकर उत्सव पूरे शबाब पर है। उदयसागर झील के बीच स्थित आलीशान रैफल्स होटल में चल रहे शादी समारोह के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
Trending Videos


हल्दी समारोह में कृति सेनन ने जमकर किया डांस 
शुक्रवार को आयोजित हल्दी समारोह में कृति सेनन अपनी बहन नूपुर और दोस्तों के साथ जमकर डांस करती नजर आईं। नूपुर भी पूरे उत्साह के साथ थिरकती दिखाई दीं। सामने आए एक वीडियो में कृति, नूपुर और उनकी सहेलियां ‘सजना जी वारी-वारी’ गाने पर मस्ती करती दिख रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन




‘लॉलीपॉप लागेलू’ पर कृति–वरुण की धमाकेदार परफॉर्मेंस 
एक अन्य वीडियो में कृति सेनन ने ‘फुकरे’ फेम अभिनेता वरुण शर्मा के साथ भोजपुरी सुपरहिट गाने ‘लॉलीपॉप लागेलू’ पर जबरदस्त डांस किया। इस परफॉर्मेंस को दूल्हा-दुल्हन नूपुर और स्टेबिन भी खूब एंजॉय करते नजर आए। कृति की एनर्जी से भरी प्रस्तुति पर शादी में मौजूद सभी मेहमान झूम उठे।

बहन नूपुर के लिए भावुक परफॉर्मेंस 
इसके अलावा एक और वीडियो में कृति सेनन अपनी बहन नूपुर के लिए पंजाबी सॉन्ग ‘दिल तू जान तू’ पर परफॉर्म करती दिखाई दीं। इस दौरान उनकी मां भी उनके साथ मंच पर मौजूद रहीं। परफॉर्मेंस के दौरान कृति ने प्यार से बहन के माथे को चूमकर माहौल को भावुक बना दिया।

11 जनवरी को होनी है शादी 
नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी की रस्में 7 जनवरी से शुरू हो चुकी हैं। बुधवार शाम को कृति सेनन, नूपुर और स्टेबिन अपने-अपने परिवार के साथ रैफल्स होटल पहुंचे थे। 11 जनवरी को दोनों विवाह बंधन में बंधेंगे।

शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे कृति के बॉयफ्रेंड कबीर
शादी समारोह में कृति सेनन के बॉयफ्रेंड कबीर भी शामिल हुए हैं। वे बुधवार को कृति और उनके परिवार के साथ उदयपुर पहुंचे थे, जहां एयरपोर्ट पर दोनों को एक साथ देखा गया। शादी को लेकर होटल और आसपास के इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। परिवार के सदस्यों के अलावा किसी को भी फोटो या वीडियो लेने की अनुमति नहीं है। होटल स्टाफ को भी शादी से जुड़ी जानकारी गोपनीय रखने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: ठंड से कांपा राजस्थान, कई जिलों में कोहरा छाया, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
 
उदयसागर झील के बीच स्थित है रैफल्स होटल 

उल्लेखनीय है कि रैफल्स होटल उदयसागर झील के बीच स्थित एक लग्जरी होटल है। रैफल्स ब्रांड की स्थापना वर्ष 1887 में सिंगापुर में हुई थी। भारत में इसका पहला होटल उदयपुर और दूसरा जयपुर में स्थित है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed