{"_id":"694626333af9fc36e30690da","slug":"rakesh-bedi-defends-violence-in-dhurandhar-gives-example-of-ram-and-ravan-2025-12-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'धुरंधर' में ज्यादा हिंसा दिखाए जाने का राकेश बेदी ने किया बचाव, दिया राम और रावण का हवाला","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
'धुरंधर' में ज्यादा हिंसा दिखाए जाने का राकेश बेदी ने किया बचाव, दिया राम और रावण का हवाला
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Sat, 20 Dec 2025 10:00 AM IST
सार
Rakesh Bedi On Dhurandhar: 'धुरंधर' के एक्टर राकेश बेदी ने फिल्म में ज्यादा हिंसा दिखाए जाने का बचाव किया है। इसे लेकर उन्होंने राम और रावण का हवाला दिया है। आइए जानते हैं उन्होंने और क्या कहा है?
विज्ञापन
राकेश बेदी, धुरंधर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
रणवीर सिंह और आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। यह फिल्म साल में सबसे ज्याद कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है। जहां इस फिल्म की काफी तारीफ हो रही है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस बात के लिए आलोचना कर रहे हैं कि फिल्म में बहुत ज्यादा हिंसा दिखाई गई है। इस मामले पर फिल्म के एक्टर राकेश बेदी ने अपनी राय रखी है। राकेश बेदी ने 'धुरंधर' में पॉलिटिशियन जमील जमाली का किरदार निभाया है।
Trending Videos
क्या राम ने रावण को बिना हिंसा के मारा?
एचटी से बातचीत में राकेश बेदी ने कहा 'क्या राम ने रावण को बिना किसी हिंसा के मारा? एक विलेन है जो बहुत खतरनाक है और लोग उससे डरते हैं, ऐसे में जाहिर है कि दोनों तरफ से हिंसा होगी। आप कहानी नहीं बता रहे हैं, आप इसे दिखा रहे हैं।'
एचटी से बातचीत में राकेश बेदी ने कहा 'क्या राम ने रावण को बिना किसी हिंसा के मारा? एक विलेन है जो बहुत खतरनाक है और लोग उससे डरते हैं, ऐसे में जाहिर है कि दोनों तरफ से हिंसा होगी। आप कहानी नहीं बता रहे हैं, आप इसे दिखा रहे हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
धुरंधर
- फोटो : यूट्यूब
विलेन लोगों को मारता है
राकेश बेदी ने आगे बताया 'क्या वह सीटी मारने से मर जाएगा? यह समझना जरूरी है कि फिल्म में हिंसा दिखाने का एक मकसद है। ल्यारी में जिस तरह से विलेन अपने दुश्मनों को मारते हैं, वह भी डरावना है। अगर तुम किसी आदमी को इतनी आसानी से मार सकते हो, तो तुम्हें रणवीर की क्या जरूरत है? मुझसे ही मरवा देते मैं ही कर देता।'
राकेश बेदी ने आगे बताया 'क्या वह सीटी मारने से मर जाएगा? यह समझना जरूरी है कि फिल्म में हिंसा दिखाने का एक मकसद है। ल्यारी में जिस तरह से विलेन अपने दुश्मनों को मारते हैं, वह भी डरावना है। अगर तुम किसी आदमी को इतनी आसानी से मार सकते हो, तो तुम्हें रणवीर की क्या जरूरत है? मुझसे ही मरवा देते मैं ही कर देता।'
'धुरंधर' में अक्षय खन्ना की अदाकारी पर फिदा हुईं सौम्या टंडन, पोस्ट लिख कर साथी कलाकार ने जताई ये इच्छा
बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही 'धुरंधर'
आपको बता दें कि 'धुरंधर' अपनी परफॉर्मेंस और स्क्रीन टाइम से धूम मचा रही है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे दमदार कलाकार हैं। 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 483 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
आपको बता दें कि 'धुरंधर' अपनी परफॉर्मेंस और स्क्रीन टाइम से धूम मचा रही है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे दमदार कलाकार हैं। 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 483 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।