Raksha Bandhan 2025: यश से लेकर राम चरण और श्रीलीला तक, साउथ के सुपरस्टार्स ने मनाया रक्षाबंधन का पर्व
South Actors Celebrating Rakshabandhan 2025: साउथ के एक्टर्स ने भी रक्षाबंधन का त्योहार मनाया है। इस खास मौके पर एक्टर यश से लेकर राम चरण ने सेलिब्रेट किया। चलिए आपको बताते हैं किन-किन स्टार्स ने राखी का त्योहार मनाया।

विस्तार
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री और निर्माता निहारिका कोनिडेला ने रक्षाबंधन 2025 के मौके पर सोशल मीडिया पर अपने प्यारे भाइयों के लिए पोस्ट शेयर किया है। अपने भाई वरुण तेज और चचेरे भाई राम चरण के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि ये दोनों उनके जीवन की सबसे बड़ी ताकत हैं। उन्होंने उन्हें अपना 'वन स्टॉप सोल्यूशन' बताया यानी जिंदगी की हर मुश्किल का समाधान।

निहारिका ने शेयर किया भावुक पोस्ट
निहारिका ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर साझा की, जिसमें भाई वो वरुण तेज को गले लगाते हुए नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने सफेद और लाल साड़ी में राम चरण के साथ भी एक फोटो पोस्ट की। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, 'इस राखी थोड़ा ज्यादा प्यार मिला... मेरे वन स्टॉप सोल्यूशंस!'
निहारिका के अलावा एक्ट्रेस श्रीलीला ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो अपने बड़े भाइयों के साथ नजर आ रही हैं। हालांकि उन्होंने कोई कैप्शन तो नहीं लिखा है।
इसके अलावा साउथ के सुपरस्टार यश ने भी राखी का त्योहार मनाया। एक्टर यश ने कोई पोस्ट तो नहीं शेयर किया लेकिन वो मीडिया के सामने आए और उन्होंने अपने हाथ में बंधी हुई राखी की तरफ इशारा किया और सभी को धन्यवाद कहा।
View this post on Instagram