सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   ramayana first look out ranbir kapoor south actor yash

Ramayana: मेकर्स ने दिखाई 'रामायण' की पहली झलक, रणबीर और यश को देखकर खुश हुए फैंस

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Thu, 03 Jul 2025 12:50 PM IST
विज्ञापन
सार

Ramayana First Look out: आखिरकार फैंस को रणबीर कपूर की मच अवेटेड फिल्म 'रामायण' की पहली झलक मिल ही गई। गुरुवार को इस फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया।

ramayana first look out ranbir kapoor south actor yash
रामायण - फोटो : इंस्टाग्राम- @iamnamitmalhotra
loader

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की मच अवेटेड फिल्म 'रामायण' का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रणबीर कपूर राम के अवतार में नजर आ रहे हैं। वहीं रावण के किरदार में एक्टर यश नजर आ रहे हैं। 3 मिनट के इस वीडियो में फिल्म के दो ही किरदारों की पहली झलक देखने को मिली।
विज्ञापन
Trending Videos

 
विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Namit Malhotra (@iamnamitmalhotra)

  
रणबीर का राम अवतार लग रहा शक्तिशाली
फिल्म के पहले लुक में रणबीर कपूर को धनुषधारी योद्धा के रूप में दिखाया गया है। उनकी आंखों में दृढ़ निश्चय और पीठ पर टंगे धनुष के साथ वो एक सच्चे योद्धा की तरह दिख रहे हैं। बैकग्राउंड में दिख रहा उदयमान सूरज और बादलों का समावेश इस पोस्टर को और भी भव्य बनाता है। रणबीर के इस लुक ने साबित कर दिया है कि वो राम के किरदार में जान फूंकने वाले हैं।

पहले लुक पॉस्टर में झलक रही है राम-रावण की भिड़ंत
फर्स्ट लुक टीजर में फिल्म की भव्यता साफ झलक रही है। राम और रावण के बीच के संघर्ष को दमदार विजुअल्स के साथ दिखाया गया है। एक सीन में रणबीर को जंगल में पेड़ पर चढ़कर धनुष चलाते हुए देखा जा सकता है। यश का रावण लुक भी काफी शक्तिशाली प्रतीत हो रहा है।






 

THE QUALITY 🥵💥💥

Unbelievable #Ramayana #YashBOSS#Yash pic.twitter.com/IUFuC2p9yp

— Adheera (@adheeraeditz) July 3, 2025

ये खबर भी पढ़ें: Shefali Jariwala: शेफाली की प्रेयर मीट में फूट-फूट कर रोए पिता, वीडियो देख भर आईं सबकी आंखें

सनी देओल-रवि दूबे ने किया पोस्ट 
'रामायण' फिल्म को लेकर सनी देओल ने पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा- सम्मानित महसूस कर रहा हूं उस कथा का हिस्सा बनकर, जिसने पीढ़ियों को आकार दिया है। स्वागत है नमित मल्होत्रा की रामायण की दुनिया में- राम बनाम रावण की अमर गाथा। वहीं रवि दूबे ने भी रामायण के फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए लिखा- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता …'।

'रामायण' फिल्म की स्टारकास्ट
इस फिल्म की स्टारकास्ट भी किसी ब्लॉकबस्टर से कम नहीं है। जहां रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में हैं, वहीं सई पल्लवी मां सीता के रूप में दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं। इनके अलावा सनी देओल हनुमान के अवतार में नजर आएंगे, जिनकी आक्रामकता और भावनात्मक गहराई दोनों इस किरदार को मजबूती देने वाली हैं। यश रावण की भूमिका में नजर आएंगे और उनका रौबदार लुक इस बात की पुष्टि करता है कि उन्होंने इस किरदार को पूरी ईमानदारी से निभाया है।



रवि दुबे लक्ष्मण की भूमिका में होंगे, जो राम के सबसे बड़े सहयोगी के रूप में दिखाई देंगे। वहीं रकुल प्रीत सिंह शूर्पणखा का रूप धारण करेंगी, जबकि काजल अग्रवाल मंदोदरी और लारा दत्ता कैकई के किरदार में नजर आएंगी।

कब रिलीज होगी फिल्म? 
‘रामायण’ को दो भागों में रिलीज किया जाएगा। पहला भाग दिवाली 2026 पर सिनेमाघरों में दस्तक देगा। दूसरी किस्त 2027 में रिलीज होगी। अभी से दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed