TRP Week 25: इस कॉमेडी सीरियल ने टॉप पर बनाई जगह, 25वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में ‘अनुपमा’ का क्या है हाल?
टीवी सीरियल की 25वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी हो चुकी है। पिछले कुछ समय से इस लिस्ट में ‘अनुपमा’ सीरियल टॉप पर बना रहता था, मगर इस हफ्ते यह जगह एक नामी कॉमेडी सीरियल ने ले ली है। टीआरपी लिस्ट में बाकी सीरियल कौन सी पॉजिशन पर हैं, जानिए।


विस्तार
टीवी सीरियल की सफलता का पता उसकी टीआरपी से लगता है। जानिए, 25वें हफ्ते में टीआरपी लिस्ट में कौन-कौन से सीरियल टॉप 10 में शामिल हुए? ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘अनुपमा’ सीरियल की रेटिंग क्या रही?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने मारी बाजी
सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ 17 साल से दर्शकों का मनाेरंजन कर रहा है। इस सीरियल में दिलीप जोशी, जेठालाल का लीड रोल निभाते हैं। जेठालाल गौकुल धाम सोसायटी में रहता है, वहां कई और लोग भी रहते हैं। इस सीरियल की सिंपल कॉमेडी दर्शकों को पसंद है। 25वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने बाजी मारी है। 2.3 की टीआरपी के साथ यह पहले नंबर है। दूसरे नंबर पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ है, इसकी टीआरपी 2.1 है।

अनुपमा को मिली ये जगह
रुपाली गांगुली का सीरियल ‘अनुपमा’ टीआरपी लिस्ट में कई हफ्तों तक टॉप पर बना रहा है। मगर इसी हफ्ते यह तीसरे नंबर पर आ गया है। 25वें हफ्ते में अनुपमा की टीआरपी 2.1 है। हाल ही में इस सीरियल में लीप आया है। लीड कैरेक्टर अनुपमा मुंबई पहुंच गई है, यहां वह अपनी जिंदगी की एक नई शुरुआत कर रही है।
टॉप 10 में शामिल हुए ये सीरियल
25वें हफ्ते की टीआरपी में टॉप 10 में कई और सीरियल ने जगह बनाई है। चौथे नंबर पर ‘उड़ने की आशा’ है, इसकी टीआरपी 2.1 है। वहीं पांचवें नंबर पर ‘लाफ्टर शेफ 2’ है, इस सीरियल की टीआरपी 1.6 रही है। छठे नंबर नंबर सीरियल ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ रहा, यह सीरियल कम टीआरपी के कारण बंद हो रहा है। सातवें नंबर पर सीरियल ‘मंगल लक्ष्मी-लक्ष्मी का सफर’ और आठवें नंबर पर ‘एडवोकेट अंजलि अवस्थी है। नौवें और दसवें स्थान पर सीरियल ‘शिव शक्ति’ और ‘मन्नत’ है।