{"_id":"67e6358b7750ff0308096471","slug":"ravi-kishan-shares-amir-khan-viral-post-of-laapataa-ladies-on-social-media-2025-03-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ravi Kishan: 'लापता लेडीज' अभिनेता ने शेयर किया आमिर खान का वीडियो, यूजर बोले- ‘भौकाल तो रवि भैया का रहा..’","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Ravi Kishan: 'लापता लेडीज' अभिनेता ने शेयर किया आमिर खान का वीडियो, यूजर बोले- ‘भौकाल तो रवि भैया का रहा..’
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कामेश द्विवेदी
Updated Fri, 28 Mar 2025 11:13 AM IST
विज्ञापन
सार
Ravi Kishan: हाल ही में अभिनेता आमिर खान का 'लापता लेडीज' फिल्म से जुड़े ऑडिशन वाला वीडियो शेयर हुआ था, जिसमें लोगों की तमाम प्रकार की प्रतिक्रियाएं आ रही थी। अब रवि किशन ने भी आमिर के इस वीडियो को शेयर किया है।

रवि किशन
- फोटो : इंस्टाग्राम @ravikishann
विज्ञापन
विस्तार
'लापता लेडीज' फेम अभिनेता रवि किशन ने आमिर खान के वायरल हो रहे वीडियो को शेयर किया है। पहले आमिर को इस रोल के लिए कास्ट किया जाना था, उसी से जुड़े ऑडिशन का वीडियो सामने आया है। रवि के इस पोस्ट पर कई प्रकार की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos
रवि किशन ने शेयर किया पोस्ट
आमिर खान के ऑडिशन वाले वीडियो को अभिनेता ने अपने फेसबुक हैंडल पर पोस्ट किया है, जिसमें आमिर 'लापता लेडीज' फिल्म के लिए ऑडिशन देते नजर आ रहे हैं। इसपर यूजर्स की कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह खबर भी पढ़ें: Aamir Khan: ‘लापता लेडीज’ से आमिर खान का ऑडिशन वीडियो वायरल, यूजर्स बोले- ओवरएक्टिंग
नेटिजंस की आ रहीं प्रतिक्रियाएं
अभिनेता रवि किशन के इस पोस्ट पर यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। नेटिजंस ने रवि के एक्टिंग की तारीफ की। शेयर किए गए पोस्ट में एक यूजर ने लिखा कि भौकाल तो रवि भैया का रहा, महादेव। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा आपसे बेहतर किसी से नहीं हो पाता। इसके अलावा अन्य यूजर ने 'लापता लेडीज' में रवि किशन के अभिनय को शानदार बताया और आमिर खान के अभिनय को खराब बताया।
क्या है पूरा वीडियो?
बीते दिन आमिर खान ने अपने यूट्यूब चैनल आमिर खान टॉकीज पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एएसआई श्याम मनोहर के रुप में 'लापता लेडीज' फिल्म का ऑडिशन देते दिखाई दे रहे थे। इसके अलावा वह वीडियो में पान चबाते हुए कई तरह के रिएक्शन दे रहे थे। यही वीडियो रवि किशन ने अपने फेसबुक पर शेयर किया है।
यह खबर भी पढ़ें: Aamir Khan Talkies: ढाई साल से फिल्मों से दूर आमिर खान ने क्यों शुरू किया यूट्यूब चैनल, यहां जानिए
रवि किशन का वर्कफ्रंट
अभिनेता के काम की बात करें तो वह भोजपुरी के अलावा हिंदी सिनेमा में भी शानदार फिल्में कर चुके हैं। हाल ही में 'लापता लेडीज' फिल्म में शानदार अभिनय के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का खिताब मिला था। रवि किशन ने 'जेएनयू', 'सिंघम अगेन', 'लापता लेडीज' जैसी कई शानदार फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन