आरजे महवश ने साझा की अनुनय सूद के साथ हुई आखिरी चैट, एफ1 की ट्रिप का प्लान बना रहे थे ट्रैवल इन्फ्लुएंसर
RJ Mahvash Last Chat With Anunay Sood: ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद के निधन ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है। अब महवश ने अनुनय के साथ अपनी आखिरी बातचीत साझा की है, जो दो दिन पहले की ही है।
विस्तार
ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद ने सिर्फ 32 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। अनुनय के निधन की खबर से उनके चाहने वाले और परिवार के लोग सदमें में हैं। अब आरजे महवश ने अनुनय के निधन पर दुख और हैरानी जताते हुए उनके साथ हुई अपनी हालिया बातचीत का भी खुलासा किया है। महवश ने अनुनय के साथ हाल ही में हुई अपनी चैट का स्क्रीनशॉट भी साझा किया है।
मंगलवार को हुई महवश और अनुनय की बात
आरजे महवश ने अनुनय के निधन की खबर सामने आने के बाद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक स्क्रीनशॉट साझा किया। इस स्क्रीनशॉट में महवश ने अनुनय के साथ हुई अपनी आखिरी बातचीत का साझा किया। हैरानी वाली बात ये है कि अनुनय और महवश की ये बात मंगलवार को ही हुई थी। यानी अनुनय के निधन से दो दिन पहले। अनुनय ने मंगलवार को महवश को मैसेज किया था। उनके मैसेज में लिखा था, ‘ये विन से 60वीं मंजिल के सुइट रूम्स का नजारा दिखता है।' इसके अलावा अनुनय ने महवश को कुछ इमोजी और वॉइस नोट भी भेजे थे।
एफ1 की ट्रिप बना रहे थे अनुनय और महवश
इस स्क्रीनशॉट को साझा करते हुए महवश ने अनुनय के निधन पर दुख जताया है। महवश ने अपनी स्टोरी में लिखा, ‘अनुनय... मेरा दिल बैठ रहा है। कुछ दिन पहले ही हम एफ1 ट्रिप की योजना बना रहे थे और कैसे भारी मन से मैंने यह वॉइस नोट फिर से सुना। एक व्यक्ति जो जीवन से खुश था। हमेशा हंसता रहता। अब ये कैसे हो गया। अभी भी समझ में नहीं आ रहा है। अभी तो मैसेज कर रहा था यार वेगास से तू। रेस्ट इन पीस..' महवश ने आगे लिखा, किसी की जिंदगी का कुछ नहीं पता। बस सबके साथ बहुत अच्छे से रहो, किसी का दिल मत दुखाओ। तुम जाओ तो लोग तुम्हें अनुनय के तरह याद करें सिर्फ अच्छा।
यह खबर भी पढ़ेंः Anunay Sood: 32 साल की उम्र में इन्फ्लुएंसर की मौत, फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 डिजिटल स्टार्स लिस्ट में था नाम
परिवार ने बयान जारी कर दी निधन की सूचना
अनुनय के निधन की खबर आज उनके परिवार वालों ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी। 32 वर्षीय कंटेंट क्रिएटर का लास वेगास में निधन हुआ। उनके निधन का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। अनुनय के परिवार ने अपने बयान में प्रशंसकों और फॉलोअर्स से इस कठिन समय में उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की।