सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   RJ Mahvash Shared Last Chat With Late Travel Influencer Anunay Sood Both Planning F1 Trip Together

आरजे महवश ने साझा की अनुनय सूद के साथ हुई आखिरी चैट, एफ1 की ट्रिप का प्लान बना रहे थे ट्रैवल इन्फ्लुएंसर

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Thu, 06 Nov 2025 04:35 PM IST
सार

RJ Mahvash Last Chat With Anunay Sood: ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद के निधन ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है। अब महवश ने अनुनय के साथ अपनी आखिरी बातचीत साझा की है, जो दो दिन पहले की ही है।

विज्ञापन
RJ Mahvash Shared Last Chat With Late Travel Influencer Anunay Sood Both Planning F1 Trip Together
आरजे महवश और अनुनय सूद - फोटो : इंस्टाग्राम-@rj.mahvash और @anunaysood
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद ने सिर्फ 32 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। अनुनय के निधन की खबर से उनके चाहने वाले और परिवार के लोग सदमें में हैं। अब आरजे महवश ने अनुनय के निधन पर दुख और हैरानी जताते हुए उनके साथ हुई अपनी हालिया बातचीत का भी खुलासा किया है। महवश ने अनुनय के साथ हाल ही में हुई अपनी चैट का स्क्रीनशॉट भी साझा किया है।

Trending Videos

मंगलवार को हुई महवश और अनुनय की बात
आरजे महवश ने अनुनय के निधन की खबर सामने आने के बाद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक स्क्रीनशॉट साझा किया। इस स्क्रीनशॉट में महवश ने अनुनय के साथ हुई अपनी आखिरी बातचीत का साझा किया। हैरानी वाली बात ये है कि अनुनय और महवश की ये बात मंगलवार को ही हुई थी। यानी अनुनय के निधन से दो दिन पहले। अनुनय ने मंगलवार को महवश को मैसेज किया था। उनके मैसेज में लिखा था, ‘ये विन से 60वीं मंजिल के सुइट रूम्स का नजारा दिखता है।' इसके अलावा अनुनय ने महवश को कुछ इमोजी और वॉइस नोट भी भेजे थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

एफ1 की ट्रिप बना रहे थे अनुनय और महवश
इस स्क्रीनशॉट को साझा करते हुए महवश ने अनुनय के निधन पर दुख जताया है। महवश ने अपनी स्टोरी में लिखा, ‘अनुनय... मेरा दिल बैठ रहा है। कुछ दिन पहले ही हम एफ1 ट्रिप की योजना बना रहे थे और कैसे भारी मन से मैंने यह वॉइस नोट फिर से सुना। एक व्यक्ति जो जीवन से खुश था। हमेशा हंसता रहता। अब ये कैसे हो गया। अभी भी समझ में नहीं आ रहा है। अभी तो मैसेज कर रहा था यार वेगास से तू। रेस्ट इन पीस..' महवश ने आगे लिखा, किसी की जिंदगी का कुछ नहीं पता। बस सबके साथ बहुत अच्छे से रहो, किसी का दिल मत दुखाओ। तुम जाओ तो लोग तुम्हें अनुनय के तरह याद करें सिर्फ अच्छा।


यह खबर भी पढ़ेंः Anunay Sood: 32 साल की उम्र में इन्फ्लुएंसर की मौत, फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 डिजिटल स्टार्स लिस्ट में था नाम

परिवार ने बयान जारी कर दी निधन की सूचना
अनुनय के निधन की खबर आज उनके परिवार वालों ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी। 32 वर्षीय कंटेंट क्रिएटर का लास वेगास में निधन हुआ। उनके निधन का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। अनुनय के परिवार ने अपने बयान में प्रशंसकों और फॉलोअर्स से इस कठिन समय में उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed