सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   rupali ganguly reacts on comparison between anupamaa and kyunki saas bhi kabhi bahu thi

Rupali Ganguly: 'क्योंकि...2' से तुलना पर टीवी की 'अनुपमा' ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या बोलीं रुपाली गांगुली

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Wed, 30 Jul 2025 09:18 AM IST
विज्ञापन
सार

Rupali Ganguly on Comparison With KSBKBT 2: पिछले काफी समय से टीवी की 'अनुपमा' और फिर से वर्षों बाद वापसी कर चुकी 'तुलसी' के बीच तुलना की जा रही है। अब इस पर रुपाली गांगुली ने बयान दिया है। 

rupali ganguly reacts on comparison between anupamaa and kyunki saas bhi kabhi bahu thi
रुपाली गांगुली - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टेलीविजन की पॉपुलर अभिनेत्री रुपाली गांगुली का शो ‘अनुपमा’ इन दिनों टीआरपी की दौड़ में लगातार पहले नंबर पर बना हुआ है। लेकिन हाल ही में जब एकता कपूर ने अपने सुपरहिट शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ को फिर से लॉन्च करने की घोषणा की, तब से इन दोनों शोज और दोनों बहुओं की तुलना होने लगी। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अनुपमा को बंद करने की भी अपील कर डाली। अब इस पूरे मामले पर रुपाली गांगुली ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। 
loader
Trending Videos


रुपाली गांगुली ने तोड़ी चुप्पी 
अब पहली बार इस तुलना पर खुद रुपाली गांगुली ने अपना रिेएक्शन दी है। उन्होंने इन दोनों शोज को एक-दूसरे का प्रतिद्वंद्वी बताने की सोच को ही गलत बताया है। टेली टॉक इंडिया के साथ खास बातचीत में रुपाली ने एकता कपूर ने जो कुछ भी कहा वो उनकी समझदारी है। उन्होंने कहा कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' हमारे टेलीविजन इतिहास का एक एवरग्रीन शो है, जिसने एक पूरी पीढ़ी को टीवी के साथ जोड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये खबर भी पढ़ें: Son Of Sardaar 2: रिलीज से पहले ही फिल्म की बढ़ी मुश्किलें, 'सैयारा' और 'महावतार नरसिम्हा' ने बिगाड़ा खेल?

उन्होंने कहा, 'हम सभी के लिए गर्व की बात है कि ऐसा ऐतिहासिक शो हमारे चैनल पर दोबारा प्रसारित हो रहा है।' रुपाली ने साफ तौर पर कहा, 'मुझे नहीं समझ आता कि कोई ‘अनुपमा’ और ‘क्योंकि...’ जैसे शोज की तुलना कैसे कर सकता है। दोनों की अपनी पहचान और उद्देश्य हैं।'

rupali ganguly reacts on comparison between anupamaa and kyunki saas bhi kabhi bahu thi
क्योंकि सास भी कभी बहू थी और अनुपमा - फोटो : सोशल मीडिया
एकता कपूर ने भी कही थी साफ बात
इससे पहले एक इंटरव्यू में एकता कपूर ने भी यही बात कही थी कि 'क्योंकि...' की वापसी किसी मुकाबले के लिए नहीं, बल्कि एक नई कहानी कहने के उद्देश्य से हो रही है। उन्होंने कहा था कि महिलाओं को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करना या कंटेंट की तुलना करना अब पुराना हो चुका है। ये किसी के लिए भी अच्छा नहीं है।

क्योंकि...2 का पहला एपिसोड हुआ टेलिकास्ट 
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक ऐसा शो था, जिसने स्मृति ईरानी को घर-घर में पहचान दिलाई। ये शो 2000 से 2008 तक प्रसारित हुआ और उस दौर में टीवी की लोकप्रियता को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। अब इस शो के नए सीजन का पहला एपिसोड बीती रात टेलिकास्ट हुआ और एक बार फिर सभी की यादें ताजा हो गईं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed