{"_id":"695fb485c45fec1cdc081745","slug":"salman-khan-places-ganpati-idol-inside-his-car-video-viral-users-comment-2026-01-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"सलमान खान की कार में दिखी गणेश की मूर्ति, फैन ने दिए रिएक्शन; बोले- भगवान आपकी रक्षा करे","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
सलमान खान की कार में दिखी गणेश की मूर्ति, फैन ने दिए रिएक्शन; बोले- भगवान आपकी रक्षा करे
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Thu, 08 Jan 2026 07:13 PM IST
विज्ञापन
सार
Salman Khan Viral Video: सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने अपनी कार में गणपति की मूर्ति रखी है। इस पर फैंस कमेंट कर रहे हैं।
सलमान खान
- फोटो : इंस्टाग्राम @instantbollywood
विज्ञापन
विस्तार
सलमान खान एक बार फिर अपने एक काम को लेकर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि उनकी बुलेटप्रूफ कार के अंदर गणपति की मूर्ति रखी है। सलमान खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। यह वीडियो एक्टर की लंबे समय से चली आ रही आध्यात्मिक मान्यताओं की एक झलक दिखाता है।
Trending Videos
सलमान की गाड़ी में गणपति की मूर्ति
वीडियो में सलमान खान अपनी कड़ी सुरक्षा वाली गाड़ी के अंदर बैठे दिख रहे हैं। उनके सामने डैशबोर्ड पर एक छोटी गणपति की मूर्ति रखी है। मूर्ति चमकीले लाल फूल से सजी है। सलमान खान गाड़ी के अंदर से पैपराजी को पोज दे रहे हैं और उनकी तरफ हाथ हिला रहे हैं।
माना जा रहा है कि यह वीडियो गणेश उत्सव से जुड़े किसी दौरे का है। सलमान पूरे समय शांत दिख रहे हैं।
वीडियो में सलमान खान अपनी कड़ी सुरक्षा वाली गाड़ी के अंदर बैठे दिख रहे हैं। उनके सामने डैशबोर्ड पर एक छोटी गणपति की मूर्ति रखी है। मूर्ति चमकीले लाल फूल से सजी है। सलमान खान गाड़ी के अंदर से पैपराजी को पोज दे रहे हैं और उनकी तरफ हाथ हिला रहे हैं।
माना जा रहा है कि यह वीडियो गणेश उत्सव से जुड़े किसी दौरे का है। सलमान पूरे समय शांत दिख रहे हैं।
सलमान खान
- फोटो : X
ईद के साथ मनाते हैं ये त्योहार
सलमान खान ने वर्षों से सभी धर्मों के प्रति लगातार सम्मान दिखाया है। सलमान खान गणेश चतुर्थी, ईद और क्रिसमस को मनाते हैं। वह अक्सर आध्यात्मिक सद्भाव के महत्व के बारे में बात करते हैं। अपनी कार में गणपति की मूर्ति रखना उनकी इसी निजी सोच से मेल खाता है।
सलमान खान ने वर्षों से सभी धर्मों के प्रति लगातार सम्मान दिखाया है। सलमान खान गणेश चतुर्थी, ईद और क्रिसमस को मनाते हैं। वह अक्सर आध्यात्मिक सद्भाव के महत्व के बारे में बात करते हैं। अपनी कार में गणपति की मूर्ति रखना उनकी इसी निजी सोच से मेल खाता है।
यूजर्स ने किए कमेंट
सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो पर तुरंत रिएक्ट किया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'भाईजान हमेशा से अच्छे इंसान और विनम्र हैं।' एक दूसरे यूजर ने लिखा 'हां तो और क्या, कॉकटेल हैं भाईजान।' एक और यूजर ने सलमान खान की तारीफ करते हुए लिखा है 'सलमान भाई का औरा अलग है।' एक यूजर ने लिखा है 'ऐसे मुस्लिम को दिल से सैल्यूट।' एक और यूजर ने लिखा है 'भगवान आपकी रक्षा करे।'
सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो पर तुरंत रिएक्ट किया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'भाईजान हमेशा से अच्छे इंसान और विनम्र हैं।' एक दूसरे यूजर ने लिखा 'हां तो और क्या, कॉकटेल हैं भाईजान।' एक और यूजर ने सलमान खान की तारीफ करते हुए लिखा है 'सलमान भाई का औरा अलग है।' एक यूजर ने लिखा है 'ऐसे मुस्लिम को दिल से सैल्यूट।' एक और यूजर ने लिखा है 'भगवान आपकी रक्षा करे।'
सलमान खान का वर्कफ्रंट
सलमान खान के काम की बात करें तो वह 17 अप्रैल 2026 को रिलीज होने वाली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवां' में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म भारत-चीन सीमा विवाद पर बनी है। इसका टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म में उनके साथ चित्रांगदा सिंह हैं।
सलमान खान के काम की बात करें तो वह 17 अप्रैल 2026 को रिलीज होने वाली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवां' में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म भारत-चीन सीमा विवाद पर बनी है। इसका टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म में उनके साथ चित्रांगदा सिंह हैं।