सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   sean diddy combs sent to new jersey prison transfer prostitution sentence 2025

न्यू जर्सी के जेल में भेजे गए रैपर सीन डिडी कॉम्ब्स, वेश्यावृत्ति से जुड़े मामले में काट रहे चार साल की सजा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Sat, 01 Nov 2025 07:54 AM IST
सार

Sean Diddy Combs Transferred To New Jersey Prison:  सीन डिडी कॉम्ब्स को न्यू जर्सी के जेल भेजा गया है जहां वो चार साल की सजा काटने वाले हैं। वेश्यावृत्ति से जुड़े अपराध में उन्हें ये सजा सुनाई गई है।

विज्ञापन
sean diddy combs sent to new jersey prison transfer prostitution sentence 2025
रैपर सीन डिडी कॉम्ब्स - फोटो : IMDb
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के मशहूर हिप-हॉप सिंगर, रैपर और बिजनेसमैन सीन डिडी कॉम्ब्स को वेश्यावृत्ति से जुड़े अपराध में चार साल की सजा काटने के लिए न्यू जर्सी की जेल में भेजा गया है। यह फैसला उनके वकीलों की विशेष अपील के बाद आया है, जिन्होंने न्यायाधीश से अनुरोध किया था कि डिडी को ऐसी जेल में भेजा जाए, जहां उन्हें ड्रग रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम का लाभ मिल सके।


कहां भेजे गए हैं डिडी?
सीन कॉम्ब्स को न्यूयॉर्क की कुख्यात मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर, ब्रुकलिन से हटाकर अब फोर्ट डिक्स फेडरल करेक्शनल इंस्टीट्यूट, न्यू जर्सी भेजा गया है। यह जेल फिलाडेल्फिया से लगभग 55 किलोमीटर दूर एक सैन्य परिसर मैकग्वायर डिक्स लेकहर्स्ट बेस के पास स्थित है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह जेल अमेरिका की उन चुनिंदा संघीय जेलों में से एक है, जहां नशे की लत छुड़ाने के लिए विशेष रेसिडेंशियल ड्रग ट्रीटमेंट प्रोग्राम चलाया जाता है। डिडी के वकील टेनी गेरागोस ने अदालत को बताया था कि यह स्थान उनके मुवक्किल के लिए बेहतर रहेगा, क्योंकि यहाँ उन्हें पुनर्वास, पारिवारिक मुलाकातों और मानसिक सुधार का अवसर मिलेगा।

यह खबर भी पढ़ें: सवालों के जवाब देने वाली सानिया मिर्जा अब सेलेब्स से पूछेंगी सवाल, अपना नया शो लेकर आ रहीं टेनिस स्टार

sean diddy combs sent to new jersey prison transfer prostitution sentence 2025
डिडी - फोटो : एक्स
क्या था पूरा मामला?
सीन डिडी कॉम्ब्स पर आरोप था कि उन्होंने कई वर्षों तक अपनी गर्लफ्रेंड्स और पुरुष यौन संबंधी वर्कर्स को निजी जेट से देशभर में यात्रा करवाई ताकि वो नशीली दवाओं के सेवन के दौरान यौन क्रियाओं में शामिल हो सकें। अदालत ने जुलाई 2025 में उन्हें इन आरोपों में दोषी करार दिया था। हालांकि, उन्हें यौन संबंधी ट्रैफिकिंग और रैकेटियरिंग जैसे गंभीर आरोपों से बरी कर दिया गया, जिनके तहत उम्रकैद की सज़ा भी हो सकती थी। अदालत ने उन्हें 50 महीने की जेल दी थी। अब तक वो लगभग 14 महीने की सजा पूरी कर चुके हैं, और अगर वे जेल में सुधारात्मक कार्यक्रमों में भाग लेते हैं तो उनकी सज़ा में कटौती भी हो सकती है। अनुमान है कि वे 8 मई 2028 को जेल से रिहा हो सकते हैं।

कानूनी लड़ाई और अपील
डिडी के वकीलों ने फेडरल अपीलेट कोर्ट में अपील दायर की है, जिसमें उन्होंने अनुरोध किया है कि इस अपील की सुनवाई जल्द की जाए ताकि अगर सजा या दोषसिद्धि रद्द हो जाती है, तो डिडी को समय से पहले रिहा किया जा सके। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यह भी बताया था कि डिडी ने उनसे राष्ट्रपति क्षमा (पार्डन) की मांग की थी, लेकिन ट्रम्प ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया।

जेल से लिखा डिडी का पत्र
सजा सुनाए जाने से पहले सीन कॉम्ब्स ने अदालत को एक भावनात्मक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा- 'मैंने जेल में एक आध्यात्मिक रीसेट महसूस किया है। मैं अब एक नशामुक्त, अहिंसक और शांत जीवन जीने की राह पर हूं।' हालांकि अब डिडी की बातों में कितनी सच्चाई है और वो यहां से कितना बेहतर इंसान बनकर निकलेंगे ये तो वक्त ही बताएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed