{"_id":"69083baa331c0dcc6b09214f","slug":"shah-bano-daughter-sends-legal-notice-to-emraan-hashmi-yami-gautams-haq-2025-11-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कानूनी पचड़े में पड़ी इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म, शाह बानो की बेटी ने 'हक' को भेजा कानूनी नोटिस","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
कानूनी पचड़े में पड़ी इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म, शाह बानो की बेटी ने 'हक' को भेजा कानूनी नोटिस
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Mon, 03 Nov 2025 10:56 AM IST
सार
Legal Notice To Haq: शाह बानो की बेटी सिद्दीका बेगम ने निर्माताओं को फिल्म के प्रचार और रिलीज पर तुरंत रोक लगाने के लिए एक कानूनी नोटिस भेजा है।
विज्ञापन
हक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
इमरान हाशमी और यामी गौतम की अपकमिंग फिल्म 'हक' रिलीज से पहले ही कानूनी पचड़े में पड़ गई है। शाह बानो की बेटी सिद्दीका बेगम ने निर्माताओं को फिल्म के प्रचार और रिलीज पर तुरंत रोक लगाने के लिए एक कानूनी नोटिस भेजा है। यह फिल्म शाह बानो के केस पर आधारित है।
नोटिस में क्या है?
नोटिस के मुताबिक सिद्दीका बेगम ने इल्जाम लगाया है कि दिवंगत शाह बानो बेगम की निजी जिंदगी को उनके कानूनी उत्तराधिकारियों की इजाजत के बिना दिखाया जा रहा है। कानूनी नोटिस निर्देशक सुपर्ण वर्मा, निर्माता जंगली पिक्चर्स और बावेजा स्टूडियोज के साथ सीबीएफसी को भेजा गया है।
नोटिस के मुताबिक सिद्दीका बेगम ने इल्जाम लगाया है कि दिवंगत शाह बानो बेगम की निजी जिंदगी को उनके कानूनी उत्तराधिकारियों की इजाजत के बिना दिखाया जा रहा है। कानूनी नोटिस निर्देशक सुपर्ण वर्मा, निर्माता जंगली पिक्चर्स और बावेजा स्टूडियोज के साथ सीबीएफसी को भेजा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हक
- फोटो : यूट्यूब
केस पर आधारित है फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 'हक' 1985 के सुप्रीम कोर्ट के मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम केस पर आधारित है। यह केस महिला अधिकारों और उनके भरण-पोषण कानूनों से संबंधित है। इस केस को मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की रक्षा की लड़ाई में मील का पत्थर माना जाता है।
यह खबर भी पढ़ें: चिरंजीवी के नाम का इस्तेमाल करने पर रेस्टोरेंट को मिला लीगल नोटिस, मालिक ने दी हैरान करने वाली प्रतिक्रिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 'हक' 1985 के सुप्रीम कोर्ट के मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम केस पर आधारित है। यह केस महिला अधिकारों और उनके भरण-पोषण कानूनों से संबंधित है। इस केस को मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की रक्षा की लड़ाई में मील का पत्थर माना जाता है।
यह खबर भी पढ़ें: चिरंजीवी के नाम का इस्तेमाल करने पर रेस्टोरेंट को मिला लीगल नोटिस, मालिक ने दी हैरान करने वाली प्रतिक्रिया
फिल्म के बारे में
सुपर्ण एस वर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में इमरान हाशमी और यामी गौतम के अलावा वर्तिका सिंह, दानिश हुसैन, शीबा चड्ढा और असीम हत्तंगडी अहम किरदारों में हैं। जंगली पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता विनीत जैन, विशाल गुरनानी, जूही पारेख मेहता और हरमन बावेजा हैं। यह फिल्म 7 नवंबर 2025 को रिलीज होगी।
सुपर्ण एस वर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में इमरान हाशमी और यामी गौतम के अलावा वर्तिका सिंह, दानिश हुसैन, शीबा चड्ढा और असीम हत्तंगडी अहम किरदारों में हैं। जंगली पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता विनीत जैन, विशाल गुरनानी, जूही पारेख मेहता और हरमन बावेजा हैं। यह फिल्म 7 नवंबर 2025 को रिलीज होगी।