अंगद और वृंदा की शादी से आगबबूला मिहिर, तुलसी का संसार उजाड़ने के लिए नोयना चल रही नई-नई चाल; किसकी होगी जीत?
Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: करीब 25 साल बाद शुरू हुए लोकप्रिय सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के दूसरे सीजन को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। टीआरपी के मामले में यह शानदार परफॉर्म कर रहा है। इसकी कहानी दिलचस्प मोड़ पर है।
                            विस्तार
टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' एक बार फिर काफी पसंद किया जा रहा है। 25 साल बाद भी इस सीरियल का चार्म कम नहीं हुआ है। कुछ नए और अधिकांश पुराने सितारों के साथ शो की कहानी को आज की पीढ़ी से भी जोड़ा गया है। सीरियल में इन दिनों मिहिर और तुलसी के रिश्ते पर संकट मंडराता दिख रहा है। नोयना दोनों के बीच दरार पैदा करने की पूरी कोशिश में जुटी है। जानिए आगे क्या अपडेट है?
मिताली को छोड़ वृंदा का हाथ थामेगा अंगद
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                इस सीरियल में देखा गया कि अमेरिका में मिहिर को अपने करीब लाने के लिए नोयना उसकी ड्रिंक में नशीली दवा मिलाती है। हालांकि, हेमंत उसका प्लान चौपट कर देता है। अंगद-मिताली की सगाई हो चुकी है। मिताली पर भूत का साया है। अंगद उसे दूर करने के लिए पूजा कराने की तैयारी में है। उधर वृंदा के प्रति उसे प्यार महसूस होता है। आगामी एपिसोड में देखा जाएगा कि अंगद, मिताली नहीं वृंदा से शादी रचाकर घर आता है।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                 
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
तुलसी पर फूटेगा मिहिर का गुस्सा
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                दूसरी तरफ नोयना लगातार मिहिर और तुलसी को दूर करने के लिए नई-नई चाल चल रही है। वृंदा के साथ अंगद की शादी मिहिर और तुलसी के रिश्ते में और ज्यादा खटास घोल सकती है। इस शादी से मिहिर नाराज नजर आता है और नाराजगी तुलसी पर जताता है। मिहिर अपकमिंग एपिसोड में तुलसी से कहता नजर आएगा, 'एक बार फिर तुमने अपनी मर्जी चला ली, मेरी पीठ पीछे मेरे बेटे की शादी कराकर'। तुलसी काफी कोशिश करती है महिर को सच्चाई से रूबरू कराने की, मगर महिरा का पारा हाई है।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                 
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
क्या नोयना उजाड़ेगी तुलसी का संसार?
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                अंगद और वृंदा की शादी के बाद तुलसी के प्रति मिहिर की नाराजगी का क्या नोयना फायदा उठाएगी? परी के साथ मिलकर वह कोई नई चाल चल सकती है। मिताली से अंगद का रिश्ता टूटने पर नोयना को भी सदमा लगेगा। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि सीरियल की कहानी आगे क्या मोड़ लेती है। क्या तुलसी के संसार को उजाड़ने में नोयना कामयाब होगी? या एक बार फिर तुलसी सबकी हकीकत खोल कर रख देगी। यह सीरियल रोज रात साढ़े दस बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होता है। इसके अलावा इसे जियो हॉटस्टार पर भी देखा जा सकता है।