सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   shhyamali de shares quotes dharma matters after raj nidimoru samantha photos go viral

Samantha-Raj: सामंथा संग वायरल तस्वीरों के बीच राज की एक्स वाइफ का क्रिप्टिक पोस्ट, बोलीं- धर्म सबसे ऊपर

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Thu, 10 Jul 2025 09:19 AM IST
विज्ञापन
सार

Shhyamali De: निर्देशक राज निदिमोरु और एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की वायरल हो रहीं तस्वीरों के बीच डायरेक्टर की एक्स वाइफ श्यामली दे ने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जो अब चर्चाओं का विषय बन गया है। 

shhyamali de shares quotes dharma matters after raj nidimoru samantha photos go viral
राज निदिमोरु की एक्स वाइफ - फोटो : एक्स
loader

विस्तार
Follow Us

फिल्मी गलियारों में इन दिनों मशहूर निर्देशक राज निदिमोरु और एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के इश्क के चर्चे जोरों पर हैं। दोनों की कनाडा वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद से अफवाहों का बाजार गर्म है। इन तस्वीरों में दोनों को साथ घूमते और हंसते हुए देखा गया, जिससे इनके रिश्ते की अटकलों को और हवा मिल गई है।
विज्ञापन
Trending Videos


राज की एक्स वाइफ का क्रिप्टिक पोस्ट
इन्हीं वायरल तस्वीरों के बीच राज की पूर्व पत्नी श्यामली दे ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्रिप्टिक नोट शेयर किए हैं, जिन्होंने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। इनमें से एक कोट महाभारत से लिया गया था जिसमें कृष्ण अर्जुन से कहते हैं – 'धर्म ही सर्वोपरी है।'
विज्ञापन
विज्ञापन


Shhyamali De39s cryptic note

Shhyamali De39s cryptic note

ये खबर भी पढ़ें: Asad Bhopali: मोहम्मद रफी और लता मंगेशकर जैसे गायकों ने दी असद भोपाली के गानों को आवाज, आज भी हैं हिट

राज और श्यामली के तलाक की पुष्टि कभी आधिकारिक रूप से नहीं की गई थी, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों का 2022 में तलाक हो चुका है। अब जब राज और सामंथा की नजदीकियां सुर्खियों में हैं, तब श्यामली के इन स्टोरीज को लोग उनके निजी जीवन से जोड़ कर देख रहे हैं।

क्या सच में साथ हैं राज और सामंथा?
कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि 'सिटाडेल' की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और धीरे-धीरे दोस्ती ने रिश्ते का रूप ले लिया। अब ये भी कहा जा रहा है कि दोनों मुंबई में साथ रहने के लिए नया घर तलाश रहे हैं। हालांकि, सामंथा की टीम ने इन खबरों को सिर्फ 'अफवाह' बताया है और इनकी पुष्टि नहीं की।

सामंथा और राज का रिश्ता तब और चर्चा में आया जब 'द फैमिली मैन 2' में दोनों ने साथ काम किया। इस सीरीज में सामंथा के अभिनय की काफी तारीफ हुई थी। इसके बाद वे एक बार फिर 'सिटाडेल: हनी बनी' और अब 'रक्त ब्रह्मांड' जैसी वेब सीरीज में साथ नजर आने वाले हैं। इस सीरीज में सामंथा के साथ आदित्य रॉय कपूर भी दिखाई देंगे।

श्यामली की चुप्पी ने उठाए कई सवाल
श्यामली दे का कोई सीधा बयान भले ही सामने न आया हो, लेकिन उनके इंस्टाग्राम पोस्ट्स ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या ये धर्म आधारित कोट सिर्फ संयोग है या फिर राज-सामंथा के रिश्ते को लेकर उनका कोई मैसेज? ये कहना अभी मुश्किल है, लेकिन इतना जरूर साफ है कि ये निजी मामला अब सोशल मीडिया की चर्चा बन चुका है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed