{"_id":"67e21cdfafa5e7f3830675b9","slug":"shiv-sena-workers-throw-ink-on-comedia-kunal-kamra-photos-for-his-controversy-against-deputy-cm-of-maharashtra-2025-03-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kunal Kamra: कामरा के विवादित टिप्पणी से भड़के शिंदे गुट के कार्यकर्ता, कॉमेडियन की तस्वीर पर फेंकी स्याही","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Kunal Kamra: कामरा के विवादित टिप्पणी से भड़के शिंदे गुट के कार्यकर्ता, कॉमेडियन की तस्वीर पर फेंकी स्याही
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कामेश द्विवेदी
Updated Tue, 25 Mar 2025 08:37 AM IST
सार
Kunal Kamra: हाल ही में कुणाल कामरा के बयान पर विवाद बढ़ता नजर आ रहा है। शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा कॉमेडियन की तस्वीर पर जूते, चप्पल और स्याही फेंककर लोगों ने अपना आक्रोश दिखाया।
विज्ञापन
कुणाल कामरा
- फोटो : फोटो- सोशल मीडिया से
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम को गद्दार जैसे शब्दों से टिप्पणी करने पर कॉमेडियन कुणाल कामरा विवादों में घिर गए हैं। जगह-जगह उनका विरोध हो रहा है। उनकी तस्वीरों पर जूते,चप्पल स्याही आदि फेंककर लोग अपना आक्रोश दिखा रहे हैं। शिवसेना (शिंदे गुट) को लेकर दिए बयान ने उनकी मुश्किलों बढ़ा दी है।
Trending Videos
महिलाएं कार्यकर्ताएं भी आईं विरोध में
कॉमेडियन कुणाल कामरा के बयान के विरोधों को हवा तब मिली, जब उन्होंने डिप्टी सीएम फणनवीस से मांगी मांगने से मना कर दिया। इस बात पर शिवसेना (शिंदे गुट) पार्टी के कार्यकर्ता भड़क गए और वह सड़कों पर उतर आए। विरोध की कड़ी में पहली घटना डोंबिवली ईस्ट के इंदिरा चौक पर हुई, जहां महिलाओं समेत कई कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। कॉमेडियन कामरा की तस्वीर पर स्याही फेंकी और जूतो-चप्पलों से पिटाई की। दूसरी घटना ठाणे के टेंभी नाके में हुई, जहां पार्टी के कार्यकर्ता आनंद आश्रम में एकत्रित हुए और रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने कामरा के पुतले में आग लगाने का भी प्रयास किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह खबर भी पढ़ें: Box Office Report Monday: 'छावा' का जलवा जारी, सोमवार को लाखों में सिमट गईं 'द डिप्लोमैट' और 'तुमको मेरी कसम'
जानिए कॉमेडियन की प्रतिक्रिया
स्टैंड-अप शो के दौरान कॉमेडियन कामरा ने ‘दिल तो पागल है’ फिल्म के एक लोकप्रिय हिंदी गाने की पैरोडी की, जिसमें शिंदे को गद्दार कहा। उन्होंने महाराष्ट्र में पार्टियों में हुए विभाजन का भी जिक्र किया, जिसमें जिसमें शिवसेना और एनसीपी के भीतर पार्टी विभाजन का उन्होंने मजाक उड़ाया था। कॉमेडियन की विवादास्पद टिप्पणी पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, कामरा को अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए।
यह खबर भी पढ़ें: Kesari 2: 'केसरी 2' से पहले इन फिल्मों में दिखी जलियांवाली बाग हत्याकांड की कहानी, भयावह दृश्य देख दहल गए दिल
एक नजर पूरे मामले की ओर
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने मुंबई में आयोजित अपने शो में महाराष्ट्र की राजनीति पर टिप्पणी की थी। एकनाथ शिंदे के दल बदलने को लेकर कामरा ने एक फिल्मी गाने का भी सहारा लिया था। इस विवादित टिप्पणी पर भड़के शिवसेना के युवा कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई के खार इलाके में होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की थी। इसी होटल में कामरा के शो की शूटिंग हुई थी। उपद्रव के बाद शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल और 19 अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। बीएनएस और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई। विवादित टिप्पणी मामले में कामरा पर भी मामला दर्ज किया गया है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन