{"_id":"6883d5a38275ca74f502c47d","slug":"shweta-tiwari-on-raising-palak-tiwari-shares-how-she-earned-pocket-money-at-home-2025-07-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shweta Tiwari: 1000 रुपये के लिए बाथरूम साफ करती थीं पलक, मां श्वेता तिवारी ने किया खुलासा","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Shweta Tiwari: 1000 रुपये के लिए बाथरूम साफ करती थीं पलक, मां श्वेता तिवारी ने किया खुलासा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Sat, 26 Jul 2025 12:37 AM IST
विज्ञापन
सार
Shweta Tiwari on Daughter Palak: भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में हाल ही में श्वेता तिवारी ने खुलासा किया है कि उनकी बेटी पलक तिवारी अपनी पॉकेट मनी के लिए घर के काम किया करती थीं।

श्वेता तिवारी
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
टीवी जगत की जानी-मानी अदाकारा श्वेता तिवारी ने हाल ही में अपनी बेटी पलक तिवारी की परवरिश को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एक इंटरव्यू के दौरान श्वेता ने अपनी बेटी पलक तिवारी को लेकर बताया है कि उन्होंने बेटी को शुरू से ही पैसों के लिए मेहनत करना सिखाया है।
श्वेता तिवारी का पलक को लेकर खुलासा
श्वेता तिवारी का मानना है कि बच्चों को शुरू से ही मेहनत और जिम्मेदारी का महत्व समझाना बेहद जरूरी है। इसी सोच के तहत उन्होंने अपनी बेटी पलक को बचपन से ही कम बजट में रहना सिखाया। श्वेता ने बताया कि अगर पलक अपने तय पॉकेट मनी से ज्यादा खर्च करती थीं, तो उन्हें घर के काम करके उसकी भरपाई करनी पड़ती थी। भारती सिंह के पॉडकास्ट में श्वेता ने बताया कि पलक को कभी भी ज्यादा पैसे चाहिए होते थे तो वो घर के काम किया करती थी।
बाथरूम साफ करके 1000 रुपये लेती थीं पलक
श्वेता ने बताया कि उन्होंने पलक को पैसों की कद्र करना सिखाया है। उन्होंने बताया, 'अगर पलक कहीं जा रही है और 25,000 रुपये के तय बजट से ज्यादा पैसे लग रहे है तो उसे अपना बाथरूम साफ करने पर 1000 रुपये, बर्तन धोने पर 1000 रुपये और बिस्तर ठीक करने पर 500 रुपये मिलते थे।' इस तरह पलक को न सिर्फ अतिरिक्त खर्च की भरपाई करनी पड़ती थी, बल्कि मेहनत की कीमत भी समझ में आती थी।
ये खबर भी पढ़ें: Singer Cleo Laine Death: सिंगर डेम क्लियो लेन का निधन, 97 वर्ष की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
श्वेता ने ये भी बताया कि वो पलक के पैसों को खुद मैनेज करती हैं। उन्होंने कहा, 'मैं पलक की कमाई को सही जगह निवेश करती हूं और उसके अकाउंट में सिर्फ ज़रूरत भर के ही पैसे छोड़ती हूं।' इस पर पलक मजाक में कहती हैं, 'मम्मी ने मुझे कंगाल बना दिया है।'
'द भूतनी' जैसी फिल्म में काम कर चुकीं पलक
पलक तिवारी अब इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं। वह 'द भूतनी' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और युवा दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय चेहरा बन गई हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से की थी।

Trending Videos
श्वेता तिवारी का पलक को लेकर खुलासा
श्वेता तिवारी का मानना है कि बच्चों को शुरू से ही मेहनत और जिम्मेदारी का महत्व समझाना बेहद जरूरी है। इसी सोच के तहत उन्होंने अपनी बेटी पलक को बचपन से ही कम बजट में रहना सिखाया। श्वेता ने बताया कि अगर पलक अपने तय पॉकेट मनी से ज्यादा खर्च करती थीं, तो उन्हें घर के काम करके उसकी भरपाई करनी पड़ती थी। भारती सिंह के पॉडकास्ट में श्वेता ने बताया कि पलक को कभी भी ज्यादा पैसे चाहिए होते थे तो वो घर के काम किया करती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाथरूम साफ करके 1000 रुपये लेती थीं पलक
श्वेता ने बताया कि उन्होंने पलक को पैसों की कद्र करना सिखाया है। उन्होंने बताया, 'अगर पलक कहीं जा रही है और 25,000 रुपये के तय बजट से ज्यादा पैसे लग रहे है तो उसे अपना बाथरूम साफ करने पर 1000 रुपये, बर्तन धोने पर 1000 रुपये और बिस्तर ठीक करने पर 500 रुपये मिलते थे।' इस तरह पलक को न सिर्फ अतिरिक्त खर्च की भरपाई करनी पड़ती थी, बल्कि मेहनत की कीमत भी समझ में आती थी।
ये खबर भी पढ़ें: Singer Cleo Laine Death: सिंगर डेम क्लियो लेन का निधन, 97 वर्ष की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
श्वेता ने ये भी बताया कि वो पलक के पैसों को खुद मैनेज करती हैं। उन्होंने कहा, 'मैं पलक की कमाई को सही जगह निवेश करती हूं और उसके अकाउंट में सिर्फ ज़रूरत भर के ही पैसे छोड़ती हूं।' इस पर पलक मजाक में कहती हैं, 'मम्मी ने मुझे कंगाल बना दिया है।'
'द भूतनी' जैसी फिल्म में काम कर चुकीं पलक
पलक तिवारी अब इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं। वह 'द भूतनी' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और युवा दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय चेहरा बन गई हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से की थी।