{"_id":"68c5440f21f61467d006ded1","slug":"singer-akon-wife-tomeka-thiam-files-divorce-after-29-years-of-marriage-2025-09-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Akon: 'छम्मक छल्लो' फेम सिंगर एकॉन को बड़ा झटका, शादी की 29वीं सालगिरह से पहले पत्नी ने मांगा तलाक","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Akon: 'छम्मक छल्लो' फेम सिंगर एकॉन को बड़ा झटका, शादी की 29वीं सालगिरह से पहले पत्नी ने मांगा तलाक
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कामेश द्विवेदी
Updated Sat, 13 Sep 2025 03:46 PM IST
विज्ञापन
सार
Singer Akon Divorce News: मशहूर गायक एकॉन कुछ दिनों बाद ही अपनी 29वीं शादी सालगिरह मनाने वाले थे। अब उससे पहले ही उनकी पत्नी टोमेका थियम ने तलाक के लिए अर्जी दे दी है।

एकॉन अपनी पत्नी के साथ
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
मशहूर गायक एकॉन कुछ दिनों बाद ही अपनी 29वीं शादी सालगिरह मनाने वाले थे। अब उससे पहले ही उनकी पत्नी टोमेका थियम ने तलाक के लिए अर्जी दे दी है।

Trending Videos
तलाक के लिए दाखिल की अर्जी
पीपुल डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, थियम ने गायक एकॉन से तलाक मांगते हुए कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। उन्होंने अपने सेपरेशन की तारीख को ‘टीबीडी’ के रूप में अंकित किया है। साथ ही उन्होंने बताया कि दोनों की एक 17 साल की बेटी जर्नी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एकॉन बेटी से मिल सकते हैं
थियम ने बेटी जर्नी की जॉइंट कस्टडी की मांग करते हुए अनुरोध किया है कि बेटी उनके साथ ही बनी रहे। हालांकि, एकॉन जब चाहें अपनी बेटी से मिल सकते हैं। उन्होंने अदालत से यह भी अनुरोध किया कि उन्हें गुजारे के लिए आर्थिक सहायता मिले पर एकॉन को किसी तरह की सहायता न दी जाए।
यह खबर भी पढ़ें: Thalapathy Vijay: शुरू हुई विजय की चुनावी पारी, कोरोना में दान किए थे डेढ़ करोड़, जानें कब-कब दिखाई दरियादिली

एकॉन अपनी पत्नी थियम के साथ
- फोटो : एक्स
एकॉन के बारे में
‘राइट नाउ’ फेम सिंगर एकॉन ने सिर्फ अंग्रेजी फिल्मों में ही गाने नहीं गाए हैं, बल्कि उन्होंने हिंदी फिल्मों में गाने गाए हैं। एकॉन ने साल 2011 में साइंस-फिक्शन फिल्म रा.वन के "छम्मक छल्लो" और "क्रिमिनल" गानों से बॉलीवुड में गायन की शुरुआत की थी।
पॉलीगैमी कल्चर के समर्थन में रहे हैं एलॉन
एकॉन पहले भी कहा है कि वो बहुविवाह (पॉलीगैमी) में विश्वास रखते हैं। 2022 में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनके नौ बच्चे हैं। इसके साथ ही एकॉन ने कहा, 'मेरे लिए यह सामान्य लगता है, क्योंकि यह हमारी संस्कृति है। जब हम पश्चिमी दुनिया में आए तो हम अपनी अफ्रीकी संस्कृति से बाहर नहीं गए। पश्चिमी दुनिया की गलती यह है कि उन्होंने प्रकृति को ध्यान में रखे बिना ये सारे नियम बनाए।' आपको बताते चलें कि साल 2023 में, संगीतकार अमिरर ने सार्वजनिक रूप से दावा किया था कि वह एकॉन की चार पत्नियों में से एक थीं, जिससे यह पता चलता है कि उनका निजी जीवन हमेशा से कितना जटिल और विवादित रहा है।
‘राइट नाउ’ फेम सिंगर एकॉन ने सिर्फ अंग्रेजी फिल्मों में ही गाने नहीं गाए हैं, बल्कि उन्होंने हिंदी फिल्मों में गाने गाए हैं। एकॉन ने साल 2011 में साइंस-फिक्शन फिल्म रा.वन के "छम्मक छल्लो" और "क्रिमिनल" गानों से बॉलीवुड में गायन की शुरुआत की थी।
पॉलीगैमी कल्चर के समर्थन में रहे हैं एलॉन
एकॉन पहले भी कहा है कि वो बहुविवाह (पॉलीगैमी) में विश्वास रखते हैं। 2022 में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनके नौ बच्चे हैं। इसके साथ ही एकॉन ने कहा, 'मेरे लिए यह सामान्य लगता है, क्योंकि यह हमारी संस्कृति है। जब हम पश्चिमी दुनिया में आए तो हम अपनी अफ्रीकी संस्कृति से बाहर नहीं गए। पश्चिमी दुनिया की गलती यह है कि उन्होंने प्रकृति को ध्यान में रखे बिना ये सारे नियम बनाए।' आपको बताते चलें कि साल 2023 में, संगीतकार अमिरर ने सार्वजनिक रूप से दावा किया था कि वह एकॉन की चार पत्नियों में से एक थीं, जिससे यह पता चलता है कि उनका निजी जीवन हमेशा से कितना जटिल और विवादित रहा है।