सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   son of sardaar 2 x review ajay devgn mrunal thakur movie fans reaction on the movie

Son Of Sardaar 2 X Review: फुल मसाला या फालतू ड्रामा, दर्शकों की कसौटी पर कितनी खरी उतरी 'सन ऑफ सरदार 2'?

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Fri, 01 Aug 2025 11:14 AM IST
विज्ञापन
सार

Son of Sardaar 2: अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' को देखकर क्या है लोगों का रिएक्शन, चलिए आपको बताते हैं।

son of sardaar 2 x review ajay devgn mrunal thakur movie fans reaction on the movie
सन ऑफ सरदार 2 - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 13 साल बाद एक बार फिर जसविंदर रंधावा उर्फ जस्सी की वापसी हो गई है। लेकिन सवाल उठता है, क्या

loader
Trending Videos

'सन ऑफ सरदार 2' भी पहली फिल्म जितनी ही हिट है या फिर इसे देखकर लोग बस सिर ही पकड़ेंगे? फिल्म को देखने के बाद अब लोगों की तरफ से जो रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं, चलिए आपको बताते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


फिल्म को मिले-जुले रिएक्शन्स 
फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की राय बंटी हुई है। एक यूजर ने इसे देसी कॉमेडी का धमाका बताते हुए 4 स्टार दिए। यूजर ने लिखा- पूरा का पूरा एक अजय देवगन शो है जिसमें देसी कॉमेडी और पारिवारिक ड्रामा भरपूर है। मृणाल ठाकुर शानदार लग रही हैं और बेहतरीन अभिनय करती हैं। कुछ सीन थोड़े खिंचे हुए लगते हैं, लेकिन कुल मिलाकर यह एक मजेदार सफर है जो पहले भाग जितना ही मनोरंजन देता है।'

 

वहीं एक और यूजर ने लिखा- 'कई सीन खिंचे हुए लगे, पर ओवरऑल फिल्म ने हंसाया है।' एक दूसरे यूजर ने लिखा- कहानी में कोई बड़ा ट्विस्ट नहीं है, लेकिन फिल्म मनोरंजन, कॉमेडी और मसाला का पूरा पैकेज देती है—बिलकुल पहले पार्ट की तरह।
 
 

'सन ऑफ सरदार 2' की कहानी 
फिल्म की कहानी वहीं से जुड़ती है जहां पिछली खत्म हुई थी, जस्सी अब अपने अधूरे प्यार को पाने और पारिवारिक विवाद सुलझाने के मिशन पर है। निर्देशक विजय कुमार अरोड़ा ने इस बार कॉमेडी, इमोशन और पंजाबी अंदाज को मिक्स करने की पूरी कोशिश की है। उनकी इसी कोशिश पर लोगों की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। 

'सन ऑफ सरदार 2' की स्टारकास्ट
'सन ऑफ सरदार 2' में अजय देवगन एक बार फिर जस्सी रंधावा के किरदार में अपने देसी अंदाज और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस के साथ लौटे हैं। उनके साथ मृणाल ठाकुर राबिया की भूमिका में नजर आईं।नीरू बाजवा डिंपल के रोल में और रवि किशन राजा के किरदार में दमदार नजर आए। फिल्म की सपोर्टिंग स्टारकास्ट में दीपक डोबरियाल (गुल), चंकी पांडे (दानिश), कुब्रा सैत (महविश), संजय मिश्रा (बंटू पांडे), अश्विनी कालसेकर (प्रेमलता), डॉली अहलूवालिया (बेबे), मुकुल देव (टोनी), विंदू दारा सिंह (टीटू), साहिल मेहता (गोग्गी), रोशनी वालिया (सबा) और शरत सक्सेना (रंजीत सिंह) शामिल हैं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed