कौन हैं रान्या राव? तस्करी मामले में जेल की सजा काट रही बेटी, अब डीजीपी पिता का अश्लील वीडियो वायरल
Who Is Ranya Rao: कर्नाटक डीजीपी रामचंद्र राव अपने एक कथित अश्लील वीडियो के कारण मुश्किल में फंस गए हैं। इसी बीच उनकी बेटी रान्या राव भी फिर से चर्चा में आ गई हैं। रान्या सोने की तस्करी मामले में सजा काट रही है। जानिए, कौन है रान्या राव?
विस्तार
हाल ही में कर्नाटक के डीजीपी रामचंद्र राव विवादों में घिर गए। उनका एक कथित अश्लील वीडियो चर्चा में है। डीजीपी इस वीडियो को फेक बता रहे हैं, मामले की जांच जारी है। लेकिन डीजीपी रामचंद्र राव के विवाद के बीच उनकी बेटी रान्या राव फिर चर्चा में आ गई हैं। वह भी पिछले साल सोने की तस्करी मामले काे लेकर सुखियों में बनी रहीं। जानिए, कौन है रान्या राव? साउथ की फिल्मों से उनका क्या कनेक्शन है?
कन्नड़ फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं रान्या
रान्या राव ने जब अपनी स्कूली एजुकेशन पूरी की तो इसके बाद एक्टिंग का कोर्स किया। साल 2014 में एक्टर सुदीप के साथ कन्नड़ फिल्म ‘मानिक्या’ में अभिनय किया, यह रान्या की डेब्यू फिल्म थी। इसके बाद वह कन्नड़ और तमिल भाषा की कुछ और फिल्मों में नजर आईं। उन्होंने फिल्म ‘वाघा’ और ‘पटकी’ जैसी कुछ फिल्में की थीं।
पिछले साल रान्या राव सोने की तस्करी मामले में गिरफ्तार हुई
पिछले साल 3 मार्च को राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने केंपेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) पर सोने की तस्करी के आरोप में रान्या राव को गिरफ्तार किया था। उनके पास हवाई अड्डे पर 14.8 किलोग्राम सोना भी जब्त किया गया था। इस पूरे केस में वह दोषी पाई गईं। आखिर में 16 जुलाई 2025 को रान्या राव और सह-आरोपी तरुण राजू, साहिल जैन को सोने की स्मगलिंग के आरोप में एक साल जेल की सजा सुनाई गई। इन सभी पर भारी जुर्माना भी लगाया गया।
अब रान्या के पिता भी विवादों में घिर गए
रान्या राव, डीजीपी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। जब रान्या सोने की तस्करी मामले में पकड़ी गई थीं तो डीजीपी रामचंद्र ने कहा था कि उनका बेटी कोई वास्ता नहीं है। लेकिन जांच में सामने आया था कि रान्या ने सोने की तस्करी करने के लिए पुलिसिंग बैकग्राउंड का फायदा उठाया था। अब रान्या के पिता खुद ही कथित अश्लील वीडियो मामले में जांच का सामना कर रहे हैं।