सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   rajinikanth spotted at kocchi airport with director nelson dilipkumar photos inside flight viral

निर्देशक नेल्सन के साथ केरल पहुंचे रजनीकांत, प्लेन से सामने आईं तस्वीरें; जानें कहां होगी 'जेलर 2' की शूटिंग?

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश खरे Updated Tue, 20 Jan 2026 01:27 PM IST
विज्ञापन
सार

Jailer 2 Shooting: सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म 'जेलर 2' का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में कई स्टार्स एक साथ नजर आने वाले हैं। इसी बीच रजनीकांत फिल्म की शूटिंग के लिए केरल पहुंचे हैं। देखें तस्वीरें...

rajinikanth spotted at kocchi airport with director nelson dilipkumar photos inside flight viral
जेलर 2 की शूटिंग के लिए निकले रजनीकांत - फोटो : Instagram @binni.krishnakumar
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रजनीकांत स्टारर फिल्म 'जेलर' साल 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म थी। अब इस फिल्म का सेकंड पार्ट बन रहा है। मंगलवार को केरल में इसके क्लाइमैक्स की शूटिंग शुरू हुई, जिसके लिए सुपरस्टार रजनीकांत केरल पहुंच चुके हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें रजनीकांत 'जेलर 2' की शूटिंग के लिए निर्देशक नेल्सन दिलीप कुमार के साथ केरल के कोच्चि एयरपोर्ट पहुंचे हैं।  
Trending Videos


मंगलवार से शुरू हुई क्लाइमैक्स शूटिंग
बीते एक साल से देश के अलग-अलग हिस्सों में फिल्म की शूटिंग की खबरें सामने आ रही हैं। कभी अभिनेता रजनीकांत को तमिलनाडु में देखा गया, कभी हैदराबाद तो कभी मैसूर में उन्हें स्पॉट किया गया। हालांकि, अब यह साफ हैं कि मेकर्स मंगलवार को केरल में इस फिल्म का क्लाइमैक्स शूट करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

 


फ्लाइट से आई तस्वीर, एयरपोर्ट से वीडियो वायरल
इसी बीच सोशल मीडिया पर रजनीकांत के कुछ वीडियो और तस्वीरें वायरल हैं जिनमें वो कोच्चि एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं। वीडियो में रजनी के साथ फिल्म के निर्देशक नेल्सन दिलीप कुमार भी दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में थलाइवा कैजुअल काले रंग की टी-शर्ट और ग्रे पैंट में नजर आ रहे हैं।

बन्नी ने साझा की सेल्फी
इसके अलावा रजनीकांत की एक तस्वीर भी सामने आई है। इसे गायक बिन्नी कृष्णकुमार ने साझा किया है। इसमें वो रजनीकांत और नेल्सन के साथ नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए बिन्नी ने लिखा, 'थलाइवा, आज सुबह की कोच्चि फ्लाइट में मिले।'
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Binni Krishnakumar (@binni.krishnakumar)




जून 2026 में रिलीज होगी फिल्म
नेल्सन दिलीप कुमार की लिखी और निर्देशित की गई 'जेलर 2' को कलानिधि मारन ने सन पिक्चर्स बैनर के साथ मिलकर बना रहे हैं। बीते एक साल से चल रही इस फिल्म की शूटिंग फरवरी मध्य तक पूरी करने का उम्मीद है। इसे 12 जून तक रिलीज किया जा सकता है।



'जेलर 2' में नजर आएंगे ये कलाकार
2023 में रिलीज हुई 'जेलर' के सीक्वल 'जेलर 2' में रजनीकांत एक बार फिर लीड रोल में होंगे। उनके अलावा फिल्म में शिव राजकुमार, मोहनलाल, जैकी श्रॉफ और विजय सेतुपति भी नजर आएंगे। 'जेलर 2' के बाकी किरदारों में एस जे सूर्या, विद्या बालन, मिथुन चक्रवर्ती, राम्या कृष्णन समेत योगी बाबू भी नजर आ सकते हैं। पहली ही फिल्म की तरह इस फिल्म का भी संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed