{"_id":"694e206a65cf01cf160adb1b","slug":"box-office-collection-report-of-south-films-like-45-mark-champion-2025-12-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Box Office Report: 'चैंपियन' और '45' पर भारी पड़ी 'मार्क', जानें साउथ की फिल्मों का पहले दिन का कलेक्शन","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
Box Office Report: 'चैंपियन' और '45' पर भारी पड़ी 'मार्क', जानें साउथ की फिल्मों का पहले दिन का कलेक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Fri, 26 Dec 2025 11:13 AM IST
सार
South Box Office Report: 25 दिसंबर को जहां बॉलीवुड की कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई, वहीं साउथ की फिल्मों का भी बॉक्स ऑफिस पर जलवा रहा। आइए जानते हैं साउथ की फिल्मों ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया है।
विज्ञापन
साउथ की फिल्में
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
25 दिसंबर को सिनेमाघरों में साउथ की फिल्मों 'मार्क', '45' और 'चैंपियन' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। '45' और 'चैंपियन' ने जहां कम कमाई की वहीं 'मार्क' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है। आइए सभी फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन के बारे में जानते हैं।
Trending Videos
मार्क
- फोटो : एक्स
मार्क
विजय कार्तिकेयन के निर्देशन में बनी फिल्म 'मार्क' 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। पहले दिन इस फिल्म ने 6.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसमें किच्चा सुदीप के अलावा शाइन टॉम चाको और नवीन चंद्र ने अभिनय किया है।
45 X Review: फिल्म '45' देखने के बाद यूजर्स ने दिया रिएक्शन, अभिनेताओं और VFX को लेकर कही ये बात
विजय कार्तिकेयन के निर्देशन में बनी फिल्म 'मार्क' 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। पहले दिन इस फिल्म ने 6.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसमें किच्चा सुदीप के अलावा शाइन टॉम चाको और नवीन चंद्र ने अभिनय किया है।
45 X Review: फिल्म '45' देखने के बाद यूजर्स ने दिया रिएक्शन, अभिनेताओं और VFX को लेकर कही ये बात
विज्ञापन
विज्ञापन
45
- फोटो : एक्स
45
अर्जुन जन्य के निर्देशन में बनी फिल्म '45' ने गुरुवार को सिनेमाघरों में दस्तक दी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 4.25 करोड़ रुपये से खाता खोला। रिलीज के बाद फिल्म को सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। इसमें शिवराजकुमार, उपेंद्र और राज बी शेट्टी ने अहम किरदार निभाया है।
अर्जुन जन्य के निर्देशन में बनी फिल्म '45' ने गुरुवार को सिनेमाघरों में दस्तक दी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 4.25 करोड़ रुपये से खाता खोला। रिलीज के बाद फिल्म को सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। इसमें शिवराजकुमार, उपेंद्र और राज बी शेट्टी ने अहम किरदार निभाया है।
चैंपियन
- फोटो : सोशल मीडिया
चैंपियन
प्रदीप अदविआथन के निर्देशन में बनी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज हुई। रिलीज से पहले साउथ में इस फिल्म को लेकर काफी क्रेज था। बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन इस फिल्म ने 2.78 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसमें रोशन मेका, अनस्वरा राजन और संतोष प्रताप ने अभिनय किया है।
प्रदीप अदविआथन के निर्देशन में बनी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज हुई। रिलीज से पहले साउथ में इस फिल्म को लेकर काफी क्रेज था। बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन इस फिल्म ने 2.78 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसमें रोशन मेका, अनस्वरा राजन और संतोष प्रताप ने अभिनय किया है।