{"_id":"694d79c1849b0b8db200ca90","slug":"south-movie-45-and-mark-collection-day-1-to-champion-box-office-report-2025-12-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"साउथ फिल्मों के लिए कैसा रहा क्रिसमस का दिन? ‘मार्क’ और ‘45’ के अलावा ‘चैंपियन’ ने पहले दिन किया कितना कलेक्शन","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
साउथ फिल्मों के लिए कैसा रहा क्रिसमस का दिन? ‘मार्क’ और ‘45’ के अलावा ‘चैंपियन’ ने पहले दिन किया कितना कलेक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Thu, 25 Dec 2025 11:22 PM IST
सार
South Movie 45-Mark And Champion Day 1 Collection: क्रिसमस पर साउथ की कई फिल्में रिलीज हुईं। इसमें एक्टर किच्चा सुदीप की ‘मार्क’, ‘45’ और ‘चैंपियन’ रिलीज हुईं। इन फिल्मों ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया, जानिए?
विज्ञापन
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
विज्ञापन
विस्तार
बॉलीवुड, हॉलीवुड के अलावा कुछ साउथ फिल्में भी क्रिसमस के मौेके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुईं। क्या इन फिल्मों को क्रिसमस का फायदा मिला। क्या ‘धुरंधर’ की आंधी के आगे ये टिकी पाईं। जानिए, ओपनिंग डे पर इन साउथ फिल्मों ने कितनी कमाई की है।
Trending Videos
सुदीप की ‘मार्क’ कलेक्शन की दौड़ में रही आगे
सैकनिल्क के अनुसार गुरुवार को किच्चा सुदीप की फिल्म ‘मार्क’ ने 6.25 करोड़ रुपये कमाए हैं। साउथ की आज जितनी भी फिल्में रिलीज हुईं, उनमें से ‘मार्क’ ने पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई की है। किच्चा सुदीप की इस एक्शन फिल्मों को दर्शकों ने सराहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
‘45’ और ‘चैंपियन’ ने किया कितना कलेक्शन
साउथ फिल्म ‘45’ ने पहले दिन 4.25 का कलेक्शन किया है। वहीं ‘चैंपियन’ ने 2.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह सबसे कम कलेक्शन आज ‘चैंपियन’ ने किया है। इन फिल्मों को क्रिसमस की छुट्टी का फायदा भी नहीं मिल सका है।
ये खबर भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office: कोई नहीं है टक्कर में! 21वें दिन भी सबकी 'गुरु' बनी 'धुरंधर', कमा डाले इतने करोड़
‘धुरंधर’ की कमाई का असर साउथ फिल्मों में दिखा
इन दिनों फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही हैं। इस फिल्म ने क्रिसमस पर भी बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करके रखा। ‘धुरंधर’ ने गुरुवार को यानी रिलीज के 21वें दिन लगभग 26 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म का कुल कलेक्शन भी 633.50 करोड़ रुपये हो चुका है। ‘धुरंधर’ की कमाई का असर साउथ की फिल्मों पर भी नजर आया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन