{"_id":"6891b8e6f0f3fa767602d245","slug":"hansika-motwani-remove-wedding-pics-video-with-husband-sohael-khaturiya-from-social-media-amid-divorce-rumours-2025-08-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Hansika Motwani: क्या वाकई पति सोहेल से तलाक ले रही हैं हंसिका मोटवानी, शादी की तस्वीरें और वीडियो किए डिलीट","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
Hansika Motwani: क्या वाकई पति सोहेल से तलाक ले रही हैं हंसिका मोटवानी, शादी की तस्वीरें और वीडियो किए डिलीट
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Tue, 05 Aug 2025 01:32 PM IST
सार
Divorce: एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी और सोहेल से तलाक की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पति सोहेल के साथ शादी की तस्वीरों और वीडियोज को डिलीट कर दिया है।
विज्ञापन
हंसिका मोटवानी
- फोटो : इंस्टाग्राम@ihansika
विज्ञापन
विस्तार
अभिनेत्री हंसिका मोटवानी और उनके पति सोहेल खतुरिया की तलाक की खबरें लगातार सोशल मीडिया पर हलचल मचा रही हैं। दिसंबर 2022 में हुई उनकी शानदार शादी के लगभग तीन साल बाद, दोनों के अलग होने की अफवाहें तेज हो गई हैं। वहीं ताजा जानकारी के अनुसार, हंसिका ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शादी की तस्वीरों और वीडियोज को डिलीट कर दिया है।
Trending Videos
अपनी मां के घर रहती हैं हंसिका
हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर के अनुसार, हंसिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से सोहेल के साथ अपनी शादी की तस्वीरें और वीडियोज को हटा दिया है। अब वह अपनी मां के साथ रहने लगी हैं, जो उनके वैवाहिक जीवन में बदलाव का संकेत है। उनकी शादी को जियो सिनेमा पर प्रसारित रियलिटी शो "हंसिकाज लव शादी ड्रामा" में दिखाया गया था, जिसमें सोहेल के पेरिस में प्रपोजल से लेकर शादी तक की कहानी दिखाई गई थी। इस शो में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था।
हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर के अनुसार, हंसिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से सोहेल के साथ अपनी शादी की तस्वीरें और वीडियोज को हटा दिया है। अब वह अपनी मां के साथ रहने लगी हैं, जो उनके वैवाहिक जीवन में बदलाव का संकेत है। उनकी शादी को जियो सिनेमा पर प्रसारित रियलिटी शो "हंसिकाज लव शादी ड्रामा" में दिखाया गया था, जिसमें सोहेल के पेरिस में प्रपोजल से लेकर शादी तक की कहानी दिखाई गई थी। इस शो में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं सोहेल
हालांकि, सोहेल 2023 से सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं और उन्हंने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को प्राइवेट कर लिया है। हंसिका ने भी इन अफवाहों पर कोई टिप्पणी नहीं की है। दोनों की चुप्पी और सोशल मीडिया पर बदलाव ने प्रशंसकों को उनके रिश्ते की स्थिति पर सवाल उठाने के लिए मजबूर कर दिया है।
हालांकि, सोहेल 2023 से सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं और उन्हंने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को प्राइवेट कर लिया है। हंसिका ने भी इन अफवाहों पर कोई टिप्पणी नहीं की है। दोनों की चुप्पी और सोशल मीडिया पर बदलाव ने प्रशंसकों को उनके रिश्ते की स्थिति पर सवाल उठाने के लिए मजबूर कर दिया है।
हंसिका का करियर
हंसिका मोटवानी एक मशहूर अभिनेत्री हैं। हंसिका ने बाल कलाकार के रूप में कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम किया है। वहीं उन्होंने बतौर एक्ट्रेस तेलुगु और तमिल की कई फिल्मों में शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। उन्होंने 'देसमुदुरू', 'वेलायुधम', 'महा' और 'माई नेम इज श्रुति' में काम किया है। वहीं, सोहेल खतुरिया एक उद्यमी हैं, जो कपड़ा निर्यात और इवेंट मैनेजमेंट के व्यवसाय से जुड़े हैं।
यह भी पढ़ें: Kajol Birthday: 'बहुत कुछ कह सकता हूं लेकिन...', अजय देवगन ने दी काजोल को जन्मदिन की बधाई; लिखा क्यूट नोट..
हंसिका मोटवानी एक मशहूर अभिनेत्री हैं। हंसिका ने बाल कलाकार के रूप में कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम किया है। वहीं उन्होंने बतौर एक्ट्रेस तेलुगु और तमिल की कई फिल्मों में शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। उन्होंने 'देसमुदुरू', 'वेलायुधम', 'महा' और 'माई नेम इज श्रुति' में काम किया है। वहीं, सोहेल खतुरिया एक उद्यमी हैं, जो कपड़ा निर्यात और इवेंट मैनेजमेंट के व्यवसाय से जुड़े हैं।
यह भी पढ़ें: Kajol Birthday: 'बहुत कुछ कह सकता हूं लेकिन...', अजय देवगन ने दी काजोल को जन्मदिन की बधाई; लिखा क्यूट नोट..