केरल सीएम से लेकर एक्टर दुलकर सलमान तक ने श्रीनिवासन को दी श्रद्धांजलि, मलयालम सिनेमा में शोक की लहर
Celebs Tribute Actor Sreenivasan: मलयालम सिनेमा के दिग्गज अभिनेता श्रीनिवासन का शनिवार को निधन हुआ। उन्होंने मलयालम सिनेमा को आगे बढ़ाने में बहुत अधिक योगदान दिया था। श्रीनिवासन को राजनीति जगत से लेकर मलयालम सिनेमा तक के कई कलाकारों ने श्रद्धांजलि दी है।
विस्तार
शनिवार को मलयालम सिनेमा के नामी कलाकार श्रीनिवासन ने 69 साल की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्हाेंने बतौर अभिनेता ही नहीं स्क्रीनराइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर भी बहुत काम किया। उनके निधन पर मलयालम सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। केरल के सीएम से लेकर मलयालम सिनेमा के कई कलाकारों ने श्रीनिवासन को श्रद्धांजलि दी है।
श्रीनिवासन के निधन को केरल के मुख्यमंत्री ने बताया व्यक्तिगत क्षति
एएनआई की खबर के अनुसार केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने अभिनेता श्रीनिवासन को श्रद्धांजलि दी। अभिनेता की सिनेमाई विरासत को याद किया। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक प्रेस रिलीज में केरल सीएम ने कहा, ‘श्रीनिवासन का निधन मलयालम सिनेमा के लिए एक अपूरणीय क्षति है। हमने एक ऐसे हुनर को खो दिया है, जो फिल्म निर्माण के हर क्षेत्र में आगे रहा। बहुत कम फिल्म निर्माता उनकी तरह आम आदमी के जीवन को सिल्वर स्क्रीन पर लाने में कामयाब रहे।’
श्रीनिवासन के निधन को केरल सीएम ने व्यक्तिगत क्षति बताया। सीएम पिनाराई विजयन ने श्रीनिवासन के साथ हुई अपनी गर्मजोशी भरी बातचीत को याद किया। सीएम के अलावा केरल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और कई राजनेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
Hon'ble Governor Shri Rajendra Vishwanath Arlekar condoled the sad demise of actor, screenwriter and filmmaker Sreenivasan. His iconic performances and timeless contributions, will be remembered forever. Condolences to his bereaved family. May his soul attain mukti. pic.twitter.com/apXHQrAzeL
— Kerala Governor (@KeralaGovernor) December 20, 2025
#WATCH | Palakkad, Kerala | On the demise of Veteran Malayalam actor, screenwriter, and filmmaker Sreenivasan, Kerala Minister MB Rajesh says, "Sreenivasan was an extraordinary genius. He immensely contributed to the Malayalam film industry as an actor, director and screenplay… pic.twitter.com/DiHpmwvDtP
— ANI (@ANI) December 20, 2025
शशि थरूर ने भी अभिनेता श्रीनिवासन को किया याद
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर अभिनेता श्रीनिवासन के निधन पर शोक जाहिर किया। वह पोस्ट में लिखते हैं, ‘श्रीनिवासन जैसे जीनियस के बिना मलयालम सिनेमा पहले जैसा नहीं रहेगा। संदेशम के व्यंग्य से लेकर वडक्कुनोक्कियंत्रम के सच्चे इमोशन तक, उन्होंने हमें खुद पर हंसना सिखाया। साथ ही गहराई से सोचना भी सिखाया। वे अपनी कला के सच्चे मास्टर थे, जिन्होंने स्क्रीन पर हीरो होने का मतलब फिर से डिफाइन किया। वे एक असरदार डायरेक्टर भी थे। एक्टर होने के अलावा वे एक शानदार राइटर भी थे। श्रीनिवासन की स्क्रिप्ट सोशल कमेंट्री, ह्यूमर और बेजोड़ समझ का टाइम कैप्सूल हैं। उनके जैसा जिंदगी को देखने वाला दूसरा कोई नहीं होगा।’
Malayalam cinema won't be the same without the genius of #Sreenivasan. From the satirical bites of “Sandesham”to the raw emotion of “Vadakkunokkiyantram”, he taught us to laugh at ourselves while thinking deeper. A true master of the craft who redefined what it means to be a… pic.twitter.com/UexfK95Une
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) December 20, 2025
दुलकर सलमान के अलावा कई एक्टर ने दिया ट्रिब्यूट
मलयालम सिनेमा जगत के कई एक्टर्स अभिनेता श्रीनिवासन के निधन पर दुखी हैं। सोशल मीडिया के जरिए दुलकर सलमाल, पृथ्वीराज सुकुमारन और टोविनो थॉमस ने दिग्गज कलाकार श्रीनिवासन को याद किया। इनके अलावा एक्टर और राइटर रेन्जी पणिक्कर ने भी श्रीनिवासन को श्रद्धांजलि दी है।
Kochi | On the demise of Veteran Malayalam actor, screenwriter, and filmmaker Sreenivasan, Actor and screenwriter Renji Panicker says, "The mortal remains will be taken from here to the house, and later to the Town Hall. Public viewing at the Town Hall will be held at 1 pm" pic.twitter.com/OeNejDC20N
— ANI (@ANI) December 20, 2025