सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   Kerala Chief Minister to actor Dulquer Salmaan Tribute To Actor Sreenivasan

केरल सीएम से लेकर एक्टर दुलकर सलमान तक ने श्रीनिवासन को दी श्रद्धांजलि, मलयालम सिनेमा में शोक की लहर

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Sat, 20 Dec 2025 12:27 PM IST
सार

Celebs Tribute Actor Sreenivasan: मलयालम सिनेमा के दिग्गज अभिनेता श्रीनिवासन का शनिवार को निधन हुआ। उन्होंने मलयालम सिनेमा को आगे बढ़ाने में बहुत अधिक योगदान दिया था। श्रीनिवासन को राजनीति जगत से लेकर मलयालम सिनेमा तक के कई कलाकारों ने श्रद्धांजलि दी है।

विज्ञापन
Kerala Chief Minister to actor Dulquer Salmaan Tribute To Actor Sreenivasan
केरल सीएम से लेकर एक्टर दुलकर सलमान ने अभिनेता श्रीनिवासन को दी श्रद्धांजलि - फोटो : एक्स (ट्विटर)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शनिवार को मलयालम सिनेमा के नामी कलाकार श्रीनिवासन ने 69 साल की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्हाेंने बतौर अभिनेता ही नहीं स्क्रीनराइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर भी बहुत काम किया। उनके निधन पर मलयालम सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। केरल के सीएम से लेकर मलयालम सिनेमा के कई कलाकारों ने श्रीनिवासन को श्रद्धांजलि दी है।

Trending Videos

श्रीनिवासन के निधन को केरल के मुख्यमंत्री ने बताया व्यक्तिगत क्षति
एएनआई की खबर के अनुसार केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने अभिनेता श्रीनिवासन को श्रद्धांजलि दी। अभिनेता की सिनेमाई विरासत को याद किया। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक प्रेस रिलीज में केरल सीएम ने कहा, ‘श्रीनिवासन का निधन मलयालम सिनेमा के लिए एक अपूरणीय क्षति है। हमने एक ऐसे हुनर को खो दिया है, जो फिल्म निर्माण के हर क्षेत्र में आगे रहा। बहुत कम फिल्म निर्माता उनकी तरह आम आदमी के जीवन को सिल्वर स्क्रीन पर लाने में कामयाब रहे।’

विज्ञापन
विज्ञापन

श्रीनिवासन के निधन को केरल सीएम ने व्यक्तिगत क्षति बताया। सीएम पिनाराई विजयन ने श्रीनिवासन के साथ हुई अपनी गर्मजोशी भरी बातचीत को याद किया। सीएम के अलावा केरल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और कई राजनेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। 
 

 
 

शशि थरूर ने भी अभिनेता श्रीनिवासन को किया याद 
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर अभिनेता श्रीनिवासन के निधन पर शोक जाहिर किया। वह पोस्ट में लिखते हैं, ‘श्रीनिवासन जैसे जीनियस के बिना मलयालम सिनेमा पहले जैसा नहीं रहेगा। संदेशम के व्यंग्य से लेकर वडक्कुनोक्कियंत्रम के सच्चे इमोशन तक, उन्होंने हमें खुद पर हंसना सिखाया। साथ ही गहराई से सोचना भी सिखाया। वे अपनी कला के सच्चे मास्टर थे, जिन्होंने स्क्रीन पर हीरो होने का मतलब फिर से डिफाइन किया। वे एक असरदार डायरेक्टर भी थे। एक्टर होने के अलावा वे एक शानदार राइटर भी थे। श्रीनिवासन की स्क्रिप्ट सोशल कमेंट्री, ह्यूमर और बेजोड़ समझ का टाइम कैप्सूल हैं। उनके जैसा जिंदगी को देखने वाला दूसरा कोई नहीं होगा।’ 

 

 
दुलकर सलमान के अलावा कई एक्टर ने दिया ट्रिब्यूट 
मलयालम सिनेमा जगत के कई एक्टर्स अभिनेता श्रीनिवासन के निधन पर दुखी हैं। सोशल मीडिया के जरिए दुलकर सलमाल, पृथ्वीराज सुकुमारन और टोविनो थॉमस ने दिग्गज कलाकार श्रीनिवासन को याद किया। इनके अलावा एक्टर और राइटर रेन्जी पणिक्कर ने भी श्रीनिवासन को श्रद्धांजलि दी है। 



 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Tovino⚡️Thomas (@tovinothomas)




 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed