कमल हासन से मिलकर भावुक हुए अनुपम खेर, लंबा-चौड़ा पोस्ट किया साझा; बोले- उनके अभिनय का प्रशंसक रहा हूं
Anupam Kher Meets Kamal Hasan: दिल्ली एयरपोर्ट पर अनुपम खेर की मुलाकात साउथ सिनेमा के दिग्गज कमल हासन से हुई। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी।
विस्तार
अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर किया साझा
अनुपम खेर ने इस खास पल को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए बताया कि कमल हासन भारतीय सिनेमा के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। उन्होंने लिखा कि वर्षों से वह कमल हासन की कला और उनकी भूमिकाओं के प्रशंसक रहे हैं और एक अभिनेता के तौर पर उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है। अनुपम खेर ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा- 'दिल्ली एयरपोर्ट पर भारतीय सिनेमा के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक कमल हासन जी से मिलकर बेहद खुशी हुई। मैं वर्षों से उनकी कला और उनके विविध अभिनय का प्रशंसक रहा हूं और एक अभिनेता के तौर पर उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है। उनकी शानदार परफॉर्मेंस की लिस्ट अनगिनत है।'
लाउंज में दोनों की एक घंटे तक की बात
दिल्ली एयरपोर्ट के लाउंज में दोनों कलाकार करीब एक घंटे तक साथ बैठे। इस दौरान बातचीत सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं रही। अनुपम खेर ने बताया कि उस एक घंटे में ऐसा लगा मानो जिंदगी भर की बातें हो गई हों। वर्ल्ड सिनेमा, महान निर्देशक के बालाचंदर, जीवन के अनुभव, पसंदीदा किताबें और सिनेमा के एक और दिग्गज रजनीकांत- हर विषय पर खुलकर चर्चा हुई।
यह खबर भी पढ़ें: Akshay Kumar: 14 साल बाद टीवी पर लौटेंगे अक्षय, होस्ट करेंगे दुनिया का सबसे बड़ा गेम शो ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’
अनुपम ने की होमबाउंड और धुरंधर की तारीफ
अनुपम खेर इन दिनों अपने निर्देशन और अभिनय दोनों को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में फिल्म ‘होमबाउंड’ की टीम को शुभकामनाएं दीं, जो ऑस्कर 2026 में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्ट हुई है। अनुपम खेर का मानना है कि यह फिल्म आखिरी पड़ाव तक जरूर पहुंचेगी और भारतीय सिनेमा का नाम रोशन करेगी। इसके अलावा अनुपम खेर ने रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने इसे साल की अपनी पसंदीदा फिल्म बताया और दर्शकों से अपील की कि वो बड़ी संख्या में थिएटर जाकर इस फिल्म को देखें। बॉक्स ऑफिस पर मिल रही शानदार प्रतिक्रिया ने भी इस फिल्म को खास बना दिया है।
बतौर निर्देशक बनाई 'तन्वी द ग्रेट'
बता दें साल 2025 में अनुपम खेर ने बतौर निर्देशक फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ बनाई, जिसमें शुबांगी दत्त ने मुख्य भूमिका निभाई। इस फिल्म को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2025 में भी प्रदर्शित किया गया, जहां इसे सराहना मिली। वहीं कमल हासन दशकों से भारतीय सिनेमा में अभिनय, निर्देशन और लेखन के जरिए अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं।