{"_id":"694545858ec791c103038497","slug":"sussanne-khan-wishes-to-the-most-magical-man-arslan-goni-on-his-birthday-hrithik-roshan-comments-surprise-fans-2025-12-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"सुजैन खान ने बॉयफ्रेंड अर्सलान को दी जन्मदिन की बधाई, बताया 'सबसे जादुई इंसान'; ऋतिक के कमेंट से हैरान फैंस","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
सुजैन खान ने बॉयफ्रेंड अर्सलान को दी जन्मदिन की बधाई, बताया 'सबसे जादुई इंसान'; ऋतिक के कमेंट से हैरान फैंस
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Fri, 19 Dec 2025 06:11 PM IST
सार
Sussanne Khan Boyfriend Arslan Goni Birthday: ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ने अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी को जन्मदिन की प्यारी बधाई दी। इसके साथ ही दोनों की कई रोमांटिक तस्वीरों की रील शेयर कर प्यार का इजहार किया। सुजैन की इस पोस्ट पर ऋतिक के कमेंट ने फैंस को हैरान कर दिया है।
विज्ञापन
सुजैन खान-अर्सलान गोनी-ऋतिक रोशन और सबा आजाद
- फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन
विस्तार
बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी और इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान ने अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी को उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर दिल छूने वाली बधाई दी। सुजैन ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों के साथ बिताए खुशी भरे पल नजर आए। लेकिन सबसे ज्यादा फैंस को ऋतिक रोशन के कमेंट को पढ़कर हुई।
Trending Videos
सुजैन का पोस्ट
सुजैन ने अर्सलान को अपना 'सबसे जादुई इंसान' और 'जीवन का प्यार' बताया। उन्होंने लिखा, 'तुम मेरा सहारा हो, मेरी धड़कन हो, मेरा घर हो। हर मुश्किल में हम साथ जीतेंगे। तुम मुझे इतनी अच्छी ऊर्जा देते हो कि मैं बेहतर इंसान बनती हूं। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। जन्मदिन मुबारक हो, मेरे प्यारे अर्सलान। आने वाला साल खुशियों से भरा हो।'
सुजैन ने अर्सलान को अपना 'सबसे जादुई इंसान' और 'जीवन का प्यार' बताया। उन्होंने लिखा, 'तुम मेरा सहारा हो, मेरी धड़कन हो, मेरा घर हो। हर मुश्किल में हम साथ जीतेंगे। तुम मुझे इतनी अच्छी ऊर्जा देते हो कि मैं बेहतर इंसान बनती हूं। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। जन्मदिन मुबारक हो, मेरे प्यारे अर्सलान। आने वाला साल खुशियों से भरा हो।'
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
ऋतिक के कमेंट ने फैंस को किया हैरान
ऋतिक के अलावा कई सेलेब्स ने अर्सलान को जन्मदिन की बधाई दी है। ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने लिखा कि ये बहुत प्यारी पोस्ट है और दोनों को बधाई दी। तुषार कपूर और भावना पांडे ने भी शुभकामनाएं दीं। सबसे ज्यादा ध्यान खींचा ऋतिक रोशन के कमेंट ने। ऋतिक ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो यारा, ढेर सारी शुभकामनाएं।' फैंस इस दोस्ताना कमेंट से हैरान और खुश हैं।
ऋतिक के अलावा कई सेलेब्स ने अर्सलान को जन्मदिन की बधाई दी है। ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने लिखा कि ये बहुत प्यारी पोस्ट है और दोनों को बधाई दी। तुषार कपूर और भावना पांडे ने भी शुभकामनाएं दीं। सबसे ज्यादा ध्यान खींचा ऋतिक रोशन के कमेंट ने। ऋतिक ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो यारा, ढेर सारी शुभकामनाएं।' फैंस इस दोस्ताना कमेंट से हैरान और खुश हैं।
सुजैन और अर्सलान के बारे में
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुजैन खान और अर्सलान गोनी 2021 से साथ हैं। दोनों अक्सर छुट्टियों और इवेंट्स पर साथ नजर आते हैं। उनके रिश्ते को परिवार का पूरा सपोर्ट है, जिसमें सुजैन की मां जरीन खान भी शामिल हैं। ऋतिक रोशन भी इस रिश्ते का सम्मान करते हैं। अर्सलान एक एक्टर हैं, जबकि सुजैन इंटीरियर डिजाइनर हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुजैन खान और अर्सलान गोनी 2021 से साथ हैं। दोनों अक्सर छुट्टियों और इवेंट्स पर साथ नजर आते हैं। उनके रिश्ते को परिवार का पूरा सपोर्ट है, जिसमें सुजैन की मां जरीन खान भी शामिल हैं। ऋतिक रोशन भी इस रिश्ते का सम्मान करते हैं। अर्सलान एक एक्टर हैं, जबकि सुजैन इंटीरियर डिजाइनर हैं।