सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Sunita Ahuja Supports Jaya Bachchan On Paparazzi Culture Says If She Doesnt Like It Then They Should Not Do It

पैपराजी को लेकर जया बच्चन के बयान पर सुनीता आहूजा ने दी प्रतिक्रिया, बोलीं- ‘झगड़ने का कोई फायदा नहीं’

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Fri, 19 Dec 2025 04:22 PM IST
सार

Sunita Ahuja On Paparazzi: पैपराजी को लेकर छिड़ी बहस पर अब गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने भी प्रतिक्रिया दी है। जानिए जया बच्चन को लेकर सुनीता ने क्या कुछ कहा…

विज्ञापन
Sunita Ahuja Supports Jaya Bachchan On Paparazzi Culture Says If She Doesnt Like It Then They Should Not Do It
सुनीता आहूजा और जया बच्चन - फोटो : इंस्टाग्राम-@officialsunitaahuja और सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इन दिनों पैपराजी कल्चर को लेकर एक बहस छिड़ी हुई है। जया बच्चन की पैपराजी कल्चर पर की गई टिप्पणी के बाद पैप्स को लेकर बहस और भी तेज हो गई है। हालांकि, कुछ सेलेब्स ने जहां जया के बयान का समर्थन किया है। वहीं कई सेलिब्रिटीज ने जया की प्रतिक्रिया से अलग अपना नजरिया पेश किया है। अब अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने भी जया बच्चन की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए, पैपराजी को लेकर अपना नजरिया साझा किया है। जानिए सुनीता ने क्या कुछ कहा…

Trending Videos

जया बच्चन एक बड़ी हस्ती हैं
यूट्यूब के अपने नए व्लॉग में सुनीता ने अपने फैंस के सवालों के जवाब दिए हैं। इसी दौरान एक प्रशंसक ने सुनीता से पूछा कि वह हमेशा पैपराजी के साथ मस्ती क्यों करती हैं और उन्हें मिठाई भी देती हैं। जबकि जया बच्चन अक्सर उनकी आलोचना करती रहती हैं। इस पर जया बच्चन का समर्थन करते हुए सुनीता ने कहा कि सबकी अपनी-अपनी सोच और विचार होते हैं। जया मैम को शायद बुरा लग रहा होगा। मैं उनके बारे में कुछ नहीं कह सकती। वो बहुत बड़ी हस्ती हैं। उन्हें शायद अच्छा नहीं लग रहा होगा। इसलिए अगर उन्हें पसंद नहीं है, तो पैपराजी को ऐसा नहीं करना चाहिए।

विज्ञापन
विज्ञापन


मैं सुबह उठकर मजा करना चाहती हूं
सुनीता ने अपने वीडियो में आगे कहा कि मुझे सबके साथ बहुत मजा आता है। मुझे लगता है कि मुझे सुबह उठकर मजा करना चाहिए क्योंकि जीवन में कुछ भी नहीं है। एक ही जीवन है। जीवन पाना बहुत मुश्किल है। आपको मुस्कुराते हुए जीवन जीना चाहिए। झगड़ने का कोई फायदा नहीं है। अंत में हम सबको ऊपर जाना है। इसलिए मुस्कुराते हुए जीवन जिएं। अगर जया जी को पसंद नहीं है, तो मैं उनके बारे में कुछ नहीं कह सकती। मैं जया जी से बहुत प्यार करती हूं और हमेशा करती रहूंगी।

जया बच्चन ने उनके काम और शिक्षा पर उठाए थे सवाल
कुछ दिनों पहले जया बच्चन ने एक बातचीत के दौरान पैपराजी कल्चर की कड़ी आलोचना की थी। उन्होंने पैपराजी पर सवाल उठाते हुए पूछा था कि ये लोग कौन हैं? क्या इन्हें इस देश के लोगों का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है? आप इन्हें मीडिया कहते हैं?  पैपराजी के पहनावे और उनके रवैये की आलोचना करते हुए वेटरन एक्ट्रेस ने कहा था कि बाहर ये जो लोग टाइट, गंदे कपड़े पहने हुए और हाथ में मोबाइल फोन लिए हुए हैं। उन्हें लगता है कि सिर्फ मोबाइल होने की वजह से वे आपकी तस्वीर ले सकते हैं और जो चाहें कह सकते हैं। ये लोग किस तरह के हैं? कहां से आते हैं, किस तरह की शिक्षा है, क्या पृष्ठभूमि है?

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed