{"_id":"682187863d9f0fa1b90fdda6","slug":"love-insurance-kompany-science-fiction-romantic-comedy-film-directed-by-vignesh-shivan-produced-by-nayanthara-2025-05-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Lik: प्रोड्यूसर बनीं नयनतारा की पहली फिल्म का टीजर रिलीज, यहां जानिए स्टार कास्ट की डिटेल","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
Lik: प्रोड्यूसर बनीं नयनतारा की पहली फिल्म का टीजर रिलीज, यहां जानिए स्टार कास्ट की डिटेल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Mon, 12 May 2025 11:01 AM IST
विज्ञापन
सार
Love Insurance Kompany Release Date: नयनतारा ने सोशल मीडिया पर बतौर निर्माता अपनी आगामी फिल्म 'लव इंश्योरेंस कंपनी' की एक झलक दिखाई और साथ ही इस फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठाया है।

नयनतारा
- फोटो : इंस्टाग्राम@nayanthara

विस्तार
साउथ अभिनेत्री नयनतारा बतौर निर्माता अपनी फिल्म 'लव इंश्योरेंस कंपनी' लेकर आ रही हैं। यह एक रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी। इस फिल्म का निर्देशन और लेखन नयनतारा के पति विग्नेश शिवन ने किया है। जानिए कब रिलीज होगी यह एक्शन कॉमेडी फिल्म...
विज्ञापन
Trending Videos
नयनतारा का इंस्टाग्राम पोस्ट
नयनतारा ने कुछ ही देर पहले इंस्टाग्राम पर फिल्म 'लव इंश्योरेंस कंपनी' (Love Insurance Kompany) को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के साथ नयनतारा ने फिल्म LIK की एक झलक दिखाई और साथ ही कैप्शन में लिखा, 'आओ प्यार में पड़ें, इस त्यौहार के मौसम में... प्यार के त्यौहार का जश्न मनाने के लिए 18 सितंबर को आप सभी से मिलते हैं।'
नयनतारा ने कुछ ही देर पहले इंस्टाग्राम पर फिल्म 'लव इंश्योरेंस कंपनी' (Love Insurance Kompany) को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के साथ नयनतारा ने फिल्म LIK की एक झलक दिखाई और साथ ही कैप्शन में लिखा, 'आओ प्यार में पड़ें, इस त्यौहार के मौसम में... प्यार के त्यौहार का जश्न मनाने के लिए 18 सितंबर को आप सभी से मिलते हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
फिल्म 'लव इंश्योरेंस कंपनी' की स्टार कास्ट
'लव इंश्योरेंस कंपनी' (LIK) एक साइंस फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इसे राउडी पिक्चर्स और सेवन स्क्रीन स्टूडियो ने मिलकर बनाया है। फिल्म में प्रदीप रंगनाथन, एसजे सूर्या और कृति शेट्टी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। इन सभी के अलावा फिल्म में योगी बाबू, गौरी जी किशन, मिस्किन, सीमन, आनंदराज, सुनील रेड्डी और शाह रा सहायक भूमिकाओं में नजर आएंगे।
'लव इंश्योरेंस कंपनी' (LIK) एक साइंस फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इसे राउडी पिक्चर्स और सेवन स्क्रीन स्टूडियो ने मिलकर बनाया है। फिल्म में प्रदीप रंगनाथन, एसजे सूर्या और कृति शेट्टी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। इन सभी के अलावा फिल्म में योगी बाबू, गौरी जी किशन, मिस्किन, सीमन, आनंदराज, सुनील रेड्डी और शाह रा सहायक भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फिल्म की कहानी
फिल्म 'लव इंश्योरेंस कंपनी' की कहानी काफी इंट्रेस्टिंग हैं, यह फिल्म एक आदमी के प्यार की तलाश की है। वह अपने प्यार की तलाश में एक मोबाइल गैजेट के सहारे साल 2035 के सफर पर चला जाता है। यानी अपने प्यार को पाने के लिए वह आदमी टाइम ट्रेवल करता है। यह फिल्म 18 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: Suniel Shetty: सुनील शेट्टी ने संघर्ष के दिनों को किया याद, बोले- 'मैं टेबल साफ करता-इडली और वड़ा बेचता था...'
फिल्म 'लव इंश्योरेंस कंपनी' की कहानी काफी इंट्रेस्टिंग हैं, यह फिल्म एक आदमी के प्यार की तलाश की है। वह अपने प्यार की तलाश में एक मोबाइल गैजेट के सहारे साल 2035 के सफर पर चला जाता है। यानी अपने प्यार को पाने के लिए वह आदमी टाइम ट्रेवल करता है। यह फिल्म 18 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: Suniel Shetty: सुनील शेट्टी ने संघर्ष के दिनों को किया याद, बोले- 'मैं टेबल साफ करता-इडली और वड़ा बेचता था...'