सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   Rajinikanth meet fans outside of his home on pongal video viral on social media

Rajinikanth: पोंगल पर रजनीकांत का तोहफा! घर के बाहर निकलकर फैंस का किया अभिवादन, सामने आया वीडियो

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अंजू बाजपेई Updated Thu, 15 Jan 2026 12:39 PM IST
विज्ञापन
सार

Rajinikanth Viral Video: पोंगल के अवसर पर रजनीकांत ने अपने फैंस को एक खास तोहफा दिया। साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने इस त्योहार के अवसर पर अपने फैंस से खास मुलाकात की।

Rajinikanth meet fans outside of his home on pongal video viral on social media
रजनीकांत - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत 'जेलर 2' में नजर आएंगे। यह एक भारतीय तमिल भाषा की एक्शन कॉमेडी फिल्म है। इसी बीच सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें सुपरस्टार रजनीकांत पोंगल के अवसर पर अपने फैंस से मिलने के लिए घर से बाहर आकर उनसे मिले।
Trending Videos

वायरल वीडियो
सोशल मीडिया हैंडल पर रजनीकांत का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें रजनीकांट व्हाइट कुर्ते और लू्ंगी में नजर आ रहे हैं। रजनीकांत का यह वीडियो पोंगल के अवसर का है, जिसमें वह खासतौर पर अपने फैंस को पोंगल की बधाई देने के लिए घर से बाहर आए और उन्हें हाथ हिलाकर (हैलो) सभी फैंस का अभिवादन किया। इस दौरान रजनीकांत की झलक पाकर फैंस बेहद खुश हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन

कब रिलीज होगी 'जेलर 2'
'जेलर 2' एक्शन फिल्म है। इस फिल्म को नेल्सन दिलीपकुमार ने लिखा और निर्देशित किया है। इसका निर्माण कलानिधि मारन ने सन पिक्चर्स के बैनर तले किया है। जेलर (2023) की अगली कड़ी में रजनीकांत मुख्य किरदार में हैं। इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा एसजे सूर्या, राम्या कृष्णन, विनायकान, योगी बाबू और मिर्ना भी हैं। फिल्म की शूटिंग मार्च 2025 में चेन्नई में शुरू हुई है। इस फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है। 'जेलर 2', 12 जून 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: आमिर खान के बेटे जुनैद की फिल्म 'एक दिन' का पहला पोस्टर हुआ जारी, जानिए कब रिलीज होगी साई पल्लवी की यह फिल्म...

कमल हासन ने दी फैंस को पोंगल की बधाई
कमल हासन ने X पर अपने फैंस को पोंगल की बधाई देते हुए लिखा, 'पोंगल, तमिल संस्कृति के शिखर के रूप में मनाया जाता है। प्रकृति और कृषि की प्रशंसा करने वाले इस शुभ दिन पर, हर घर में खुशियां उमड़ें। तमिल भूमि की समृद्धि और तमिल लोगों का गौरव विश्वभर में फैले। सभी तमिल भाइयों को मेरी हार्दिक थाई पोंगल की शुभकामनाएं।'

प्रभु देवा ने दी पोंगल की बधाई
प्रभु देवा ने योगासन करते हुए अपना एक वीडियो एक्स पर शेयर किया और फैंस को पोंगल की शुभकामनाएं दीं और लिखा, 'तमिल सूर्योदय हो तो मार्ग प्रशस्त होता है। शारीरिक व्यायाम से शरीर में चमक आती है। पोंगल की हार्दिक शुभकामनाएं।'

यह भी पढ़ें: स्टारडम को लेकर शाहिद कपूर का खुलासा, जानिए खुद को 'स्टार' क्यों नहीं कहते 'ओ रोमियो' एक्टर
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed