BMC Polls: भूमि पेडनेकर से लेकर तमन्ना तक इन सेलेब्स ने दिया वोट, जनता से भी की मतदान करने की अपील
Maharashtra Civic Polls Voting Appeal: महाराष्ट्र में सभी नगर निगमों के चुनाव आज हो रहे हैं। आज मुंबई में भूमि पेडनेकर से लेकर तमन्ना भाटिया ने फैंस से खासतौर पर वोट डालने की अपील की है।
विस्तार
तमन्ना भाटिया ने भी एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाते हुए अपना मतदान दिया। वोट डालने के बाद तमन्ना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनका चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है। लेकिन उंगली पर वोट डालने के बाद लगी इंक साफ दिखाई दे रही है। इस पोस्ट के साथ तमन्ना ने कैप्शन में लिखा, 'उम्मीद है मुंबई आप भी आए होंगे।'
भूमि पेडनेकर ने भी तमन्ना की तरह मतदान देने के बाद अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की। भूमि के चेहरे पर वोट डालने की खुशी साफ नजर आ रही है। इसी के साथ भूमि ने लिखा, 'मुंबई वालों जाओ और वोट डालो।'
यह भी पढ़ें: 'बॉर्डर 2' की रिलीज से पहले भारतीय नौसेना अधिकारियों के साथ पोज देते नजर आए सनी देओल, लिखा- 'हिंदुस्तान...'
विशाल ददलानी
सिंगर विशाल ददलानी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर जनता से मतदान डालने की अपील की है। विशाल ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह कार के अंदर गॉगल लगाए अपनी वोटिंग इंक को दिखाते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ विशाल ने कैप्शन में लिखा, 'मुंबई, महाराष्ट्र के लोग कृपया वोट दें क्योंकि यही हमारी एक मात्र उम्मीद और शक्ति है।'
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव ने भी मुंबई वासियों से वोट डालने की अपील की है। किरण ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, 'मैंने अपने शहर (मुंबई) के लिए वोट दिया है, उम्मीद करती हूं आपने भी मतदान दिया होगा।'
यह भी पढ़ें: आमिर खान के बेटे जुनैद की फिल्म 'एक दिन' का पहला पोस्टर हुआ जारी, जानिए कब रिलीज होगी साई पल्लवी की यह फिल्म
दिव्या दत्ता ने मतदान देने के बाद इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस पोस्ट में दिव्या नीले रंग के कुर्ते में मुस्कुराती नजर आ रही हैं। दिव्या ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, 'मैंने मतदान दिया, क्या आपने वोट दिया?'
मनीष पॉल ने इंस्टाग्राम पर वोटिंग के बाद अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में मनीष ब्लैक स्वेटशर्ट और गॉगल पहने अपनी वोटिंग इंक दिखाते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ मनीष ने अपने फैंस से मतदान देने की अपील करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मुंबई वासियों जाओ और वोट दो।'
View this post on Instagram
सैफ अली खान की बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा ने भी एक अच्छे नागरिक का फर्ज निभाते हुए मतदान किया। सोहा ने इंसटाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह भी बाकी सेलेब्स की तरह अपनी वोटिंग इंक दिखाती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ सोहा ने लिखा, 'मुंबई की खुदी हुई सड़कें, निरर्थक निर्माण, ट्रैफिक जाम और प्रदूषण की शिकायत करने का नहीं, मतदान देने का समय आ गया है।'
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Rajinikanth: पोंगल पर रजनीकांत का तोहफा! घर के बाहर निकलकर फैंस का किया अभिवादन, सामने आया वीडियो