‘लईकी लईका’ के नए पोस्टर में दिखी राशा थडानी और अभय वर्मा की झलक, इस अंदाज में नजर आए दोनों सितारे
Laikey Laikaa New Posters: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अभय वर्मा फिल्म ‘लईकी लईका’ के लिए पहली बार साथ आ रहे हैं। यहां देखिए फिल्म के नए पोस्टर्स में किस अंदाज में नजर आए सितारे…
विस्तार
पिछले साल फिल्म ‘आजाद’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली रवीना टंडन की बेटी अभिनेत्री राशा थडानी की नई फिल्म आ रही है। इस फिल्म का नाम है ‘लईकी लईका’। इस फिल्म में राशा के साथ ‘मुंज्या’ फेम अभिनेता अभय वर्मा प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। आज मेकर्स ने फिल्म से दोनों के पोस्टर जारी कर दिए हैं। इन पोस्टर्स में राशा और अभय एक साथ नजर आ रहे हैं।
विज्ञापनविज्ञापन
इस अंदाज में दिखे राशा और अभय
फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है। जारी हुए पोस्टर्स में फिल्म के इस अनोखे नए लुक में दोनों कलाकार आधुनिक ग्रैफिटी के साथ स्ट्रीट स्टाइल में नजर आ रहे हैं। मेकर्स ने कई पोस्टर जारी किए हैं। इनमें पहले पोस्टर में अभय वर्मा और राशा थडानी एक संकरी, धुंधली गली में एक दूसरे को गले लगाते हुए और खून से लथपथ नजर आ रहे हैं। अभय ने गहरे रंग की, टेक्सचर्ड जिप-अप जैकेट पहनी है, जिस पर फटे-पुराने निशान साफ दिख रहे हैं। वहीं राशा ने हल्के रंग की पारंपरिक कुर्ती पहनी है जिस पर खून के छींटे लगे हैं।
2026 की गर्मियों में रिलीज होगी फिल्म
एक पोस्टर में अभय और राशा एक-दूसरे के कंधे पर सिर रखे हुए हैं और विपरीत दिशाओं में देख रहे हैं। दोनों के चेहरों पर खून के धब्बे नजर आ रहे हैं। मेकर्स ने दोनों के सिंगल पोस्टर भी जारी किए हैं। इसमें राशा अपने सिर को दुपट्टे से ढके हुए हैं। उनके पीछे एक गंदी दीवार नजर आ रही है। जिस पर कई तरह के धब्बे बने हुए हैं। जबकि अभय अपने सिंगल पोस्टर में अपने हाथ से अपना मुंह छिपाए हुए हैं। इन पोस्टर्स को अपने इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए फैंटम स्टूडियोज ने कैप्शन में लिखा है, ‘प्यार, दर्द, भरोसा।’ हालांकि, अभी फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है। सिर्फ इतना लिखा गया है कि फिल्म 2026 की गर्मियों में रिलीज होगी।
सौरभ गुप्ता ने किया है निर्देशन
फिल्म की कहानी के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं फिल्म का नाम भी अलग तरह का है, जिससे कहानी ज्यादा नहीं खुलती है। ‘लाइकी लाइका’ को सौरभ गुप्ता ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म की बाकी कास्ट के बारे में भी अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।