BMC Polls: यात्रा से फुरसत निकाल गुलजार ने किया मतदान; अक्षय से हेमा मालिनी तक ये सितारे भी वोट डालने पहुंचे
BMC Polls: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। अभिनेता अक्षय कुमार भी आज गुरुवार को मुंबई में मतदान करने पहुंचे। इसके अलावा उन्होंने अन्य नागरिकों से भी वोट डालने की अपील की।
विस्तार
देश की सबसे समृद्ध महानगरपालिका बृहन्मुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी के लिए आज मतदान हो रहा है। इसके साथ ही महाराष्ट्र की कुल 29 महानगरपालिकाओं में वोट डाले जाएंगे। अभिनेता अक्षय कुमार ने भी अपने मतदान का प्रयोग किया। खिलाड़ी ने मुंबई में निकाय चुनाव के लिए वोट डाला। साथ ही उन्होंने अन्य लोगों से भी वोटिंग की अपील की।
सुनील शेट्टी बोले- 'सभी बाहर निकलें और मतदान करें'
सुनील शेट्टी बोले- 'सभी को वोट करना चाहिए। मेरा मानना है कि यह सबसे महत्वपूर्ण चुनाव है। आप अपने क्षेत्र में प्रोग्रेस देखोगे, तभी देश की उन्नति होगी'।
VIDEO | Mumbai: After casting his vote in BMC polls, actor Suniel Shetty says, "The experience was good, and the arrangements were well organised. Everyone should come out and vote, as this is the most important grassroots election. When your area develops, the country develops.… pic.twitter.com/hMfUZkLwhU
— Press Trust of India (@PTI_News) January 15, 2026
दिव्या दत्ता बोलीं- 'जिम्मेदार नागरिक बनें, वोट डालें'
अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने मतदान किया और नागरिकों से भी मतदान की अपील की। उन्होंने कहा, 'प्लीज जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज पूरा करें और वोट डालें'।
VIDEO | BMC polls: Actress Divya Dutta says, "Whoever comes to power, the issues for the people will remain the same, pollution, ecological balance, employment, and such issues should be sorted out. We need to become the voice of the people. As a responsible citizen, cast your… pic.twitter.com/wsqcDW2eRp
— Press Trust of India (@PTI_News) January 15, 2026
अक्षय बोले- 'हमें डायलॉगबाजी नहीं, वोट करना चाहिए'
अक्षय कुमार ने आज गुरुवार को मतदान शुरू होते ही मुंबई के गांधी शिक्षण भवन में बने मतदान केंद्र में मतदान किया। मतदान के बाद अक्षय कुमार ने लोगों से मतदान की अपील की और कहा, 'आज बीएमसी चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। मुंबईकर होने के नाते आज के दिन रिमोट कंट्रोल हमारे हाथ में होता है। मैं सभी से अपील करता हूं कि बड़ी संख्या में वोट करें। अगर हमें मुंबई का असली हीरो बनना है तो हमें डायलॉगबाजी नहीं करनी चाहिए और यहां आकर वोट करना चाहिए।'
VIDEO | Mumbai: On BMC polls, actor Akshay Kumar says, “Today is the BMC election and, as Mumbaikars, this is the day when we have the remote control. Therefore, all the people of Mumbai must come out and vote, rather than complaining later about things not being in good shape.… pic.twitter.com/CibMsSkTsC
— Press Trust of India (@PTI_News) January 15, 2026
यात्रा से वक्त निकालकर वोट डालने पहुंचे गुलजार
मशहूर गीतकार गुलजार ने भी मतदान किया। उन्होंने वोटिंग के बाद कहा, 'लोगों से हर बार यह अपील करते हैं कि यह आपका हक है, प्लीज अपना हक अदा करो, वरना शिकायत नहीं कर पाओगे। मैं यात्रा पर था, लेकिन मैं मौका निकालकर आया'।
VIDEO | Mumbai: After casting his vote in BMC polls, poet and lyricist Gulzar says, "I always appeal to people to come out and exercise their right to vote. If you don’t vote, you lose the right to complain. Despite being on a journey, I took time to come and vote."#BMCPolls… pic.twitter.com/OryHlGW3lu
— Press Trust of India (@PTI_News) January 15, 2026
ट्विंकल खन्ना ने भी किया मतदान
अक्षय कुमार के अलावा उनकी पत्नी और अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने भी वोट डाला। बीएमसी चुनावों में वोट डालने के बाद एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने कहा, 'मुझे लगता है कि इससे हमें कंट्रोल का एहसास होता है। थोड़ी पावर मिलती है। मैं आदत और उम्मीद दोनों की वजह से वोट दे रही हूं'।
#WATCH | Mumbai: After casting her vote for the BMC elections, Actress Twinkle Khanna says, "I think it gives us a sense of control, a little bit of power over the narrative, and I am voting both out of habit and hope. " pic.twitter.com/ygl3FPi5XM
— ANI (@ANI) January 15, 2026
मतदान करने पहुंचे अक्षय से बच्ची ने मांगी मदद, कहा 'पापा कर्जे में हैं'
अक्षय कुमार जिस वक्त मतदान करने पहुंचे, वहां एक बच्ची उनसे मिलने आई। उसने अभिनेता से मदद की गुहार लगाई और कहा कि उसके पिता कर्जे में हैं। सिक्योरिटी गार्ड ने बच्ची को रोका। मगर, इस दौरान अक्षय कुमार ने बालिका से कहा, 'आप अपना नंबर दे दो'। इसके बाद बच्ची ने एक्टर के पैर छुए, मगर अभिनेता ने उसे रोक दिया।
नाना पाटेकर बोले- 'अपने अधिकार का इस्तेमाल करें'
अभिनेता नाना पाटेकर ने भी बीएमसी चुनावों में मतदान किया। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, 'मैं वोट डालने के लिए तीन घंटे से ज्यादा सफर करके आया हूं, क्योंकि लोकतंत्र में यह जरूरी है। मैं तुरंत वापस जा रहा हूं। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करें'।
VIDEO | Mumbai: After casting his vote in BMC polls, actor Nana Patekar says, "I travelled over three hours to vote because it is essential in a democracy, and will be returning immediately. I urge everyone to come out and exercise their right to vote."#BMCPolls #Mumbai… pic.twitter.com/ixS4aa6b85
— Press Trust of India (@PTI_News) January 15, 2026
सान्या मल्होत्रा ने किया मतदान
बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा भी आज गुरुवार को बीएमसी चुनाव में मतदान करने पहुंची हैं। इसके अलावा म्यूजिशियन विशाल ददलानी ने भी वोट डाला।
#WATCH | Mumbai: After casting his vote for the BMC elections, Musician Vishal Dadlani says, "...Hopefully, whoever wins will hold the elections on time. This is very important for the country, for democracy. But given the state of our city in the last few days, the hope is that… pic.twitter.com/v9vGyNuJ52
— ANI (@ANI) January 15, 2026
अभिनेत्री और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी भी बीएमसी चुनाव में मतदान करने पहुंचीं। इसके अलावा आमिर खान का परिवार भी वोट डालने पहुंचा। इनके अलावा एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और सुनील शेट्टी ने भी वोट डाला।
हेमा मालिनी ने की मतदान की अपील
हेमा मालिनी ने जनता से वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा, 'अगर आपको सुरक्षा चाहिए, स्वच्छ हवा चाहिए, गड्ढा मुक्त सड़क चाहिए तो वोट डालिए। मेरी सभी नागरिकों से अपील है कि वोट डालने आइए। मैं भी सुबह-सुबह वोट डालने आई हैं। बहुत काम है, लेकिन वोट डालने के बाद करेंगे'।
VIDEO | Mumbai: BJP MP Hema Malini cast her vote at Jamnabai Nursing School in Juhu and encouraged citizens to exercise their franchise during the BMC polls 2026. pic.twitter.com/JuKi9xKpU6
— Press Trust of India (@PTI_News) January 15, 2026
माता-पिता के साथ वोट डालने पहुंचे जॉन अब्राहम
अभिनेता जॉन अब्राहम भी बीएमसी चुनाव में मतदान करने पहुंचे। अभिनेता अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ वोट डालने पहुंचे।