अक्षय कुमार के पैर छूकर बच्ची ने लगाई मदद की गुहार, बोली- 'पापा कर्जे में हैं…'; एक्टर ने दिया ऐसा रिएक्शन
Akshay Kumar Viral Video: आज गुरुवार को अभिनेता अक्षय कुमार बीएमसी चुनाव में मतदान करने पहुंचे। इस दौरान एक बच्ची ने उनसे मुलाकात की और आर्थिक मदद के लिए गुहार लगाई।
विस्तार
देश की सबसे समृद्ध महानगरपालिका बृहन्मुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी के लिए आज गुरुवार को मतदान हो रहा है। अक्षय कुमार से लेकर नाना पाटेकर और तमन्ना भाटिया तमाम सेलेब्स भी वोट डालने पहुंचे हैं। अक्षय कुमार जब वोट डालने पहुंचे तो इस दौरान एक बच्ची ने उनसे आर्थिक मदद की गुहार लगाई। इस दौरान अक्षय कुमार ने क्या कहा? जानिए
अक्षय से बच्ची ने मांगी मदद, कहा 'पापा कर्जे में हैं'
अक्षय कुमार ने आज गुरुवार को मतदान शुरू होते ही मुंबई के गांधी शिक्षण भवन में बने मतदान केंद्र में मतदान किया। इस दौरान एक बच्ची एक्टर के पास पहुंची। हाथ में एक पर्चा लिए उसने अक्षय कुमार से कहा, 'मेरे पापा बहुत बड़े कर्जे में हैं, प्लीज उनको बाहर निकाल दो'। अक्षय कुमार ने ठहरकर बच्ची की बात सुनी। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने बच्ची को रोका। मगर, अक्षय कुमार ने बच्ची से कहा, 'आप अपना नंबर दे दो, ऑफिस आ जाना'। इसके बाद बच्ची ने एक्टर के पैर छुए, मगर अभिनेता ने उसे रोक दिया।
नेटिजन्स बोले- 'मदद की तो आपका दिल से शुक्रिया'
अक्षय कुमार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर नेटिजन्स कमेंट कर रहे हैं। यूजर लिख रहे हैं, 'आप बहुत बड़े दिल वाले हैं, बच्ची की मदद कर दीजिए'। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अगर आपने इसकी मदद कर दी तो दिल से शुक्रिया'। एक यूजर लिखा है, 'ईश्वर ने मदद करने लायक बनाया है तो मदद करनी चाहिए'।
मतदान के बाद अक्षय कुमार ने लोगों से मतदान की अपील की और कहा, 'आज बीएमसी चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। मुंबईकर होने के नाते आज के दिन रिमोट कंट्रोल हमारे हाथ में होता है। मैं सभी से अपील करता हूं कि बड़ी संख्या में वोट करें। अगर हमें मुंबई का असली हीरो बनना है तो हमें डायलॉगबाजी नहीं करनी चाहिए और यहां आकर वोट करना चाहिए।'