'एक दिन वक्त बदलता जरूर है'; तारा सुतारिया से ब्रेकअप की रूमर्स के बीच वीर पहाड़िया का क्रिप्टिक पोस्ट
Veer Pahariya Cryptic Post: अभिनेता वीर पहाड़िया इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। तारा सुतारिया के साथ उनके ब्रेकअप की अफवाहें चल रही हैं। इस बीच एक्टर ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है।
विस्तार
अभिनेता वीर पहारिया और तारा सुतारिया इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। दोनों के ब्रेकअप की अफवाहें चल रही हैं। हालांकि, आधिकारिक तौर पर दोनों ने अलग होने की खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और चुप्पी साध रखी है। इस बीच वीर पहाड़िया के हालिया सोशल मीडिया पोस्ट ने ध्यान आकर्षित किया है। इसके साथ उन्होंने क्रिप्टिक पोस्ट लिखा है।
क्रिप्टिक पोस्ट के बाद ब्रेकअप की खबरों को मिली हवा
वीर पहारिया और तारा सुतारिया के ब्रेकअप की अफवाहों ने इन दिनों जोर पकड़ा हुआ है। वीर ने अपने हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इन अफवाहों को और हवा दे दी है। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी कुछ फोटोज साझा कीं। इसके साथ उन्होंने क्रिप्टिक कैप्शन लिखा है। उन्होंने वक्त को लेकर कुछ ऐसा लिखा है कि लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर तारा और वीर के बीच चल क्या रहा है?
वीर पहाड़िया ने क्या लिखा?
वीर पहाड़िया ने पोस्ट के साथ लिखा है, 'वक्त बुरा हो या अच्छा, एक ना एक दिन बदलता जरूर है'। एक्टर के इस पोस्ट पर नेटिजन्स के रिएक्शन आ रहे हैं। कुछ यूजर्स पूछ रहे हैं, 'आखिर क्या हुआ है'? वहीं कुछ लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या उनका यह लुक किसी नई फिल्म के लिए है? कुछ लोग गुजारिश कर रहे हैं कि वे तारा के साथ फिर से पैचअप कर लें। बता दें कि वीर और तारा के ब्रेकअप की रूमर्स एपी ढिल्लों के एक कॉन्सर्ट के बाद सामने आईं।
एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में क्या हुआ था?
कुछ दिनों पहले तारा और वीर पहाड़िया सिंगर एपी ढिल्लों के मुंबई में आयोजित एक कॉन्सर्ट में पहुंचे थे। इस दौरान तारा, एपी ढिल्लों के साथ स्टेज पर नजर आईं। दोनों के बीच काफी करीबी दिखी। इस दौरान एपी ढिल्लों ने तारा सुतारिया को किस किया। इसके बाद वीर पहाड़िया का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और वे काफी अपसेट नजर आए। इस बीच तारा और वीर के ब्रेकअप की खबरों ने हवा पकड़ ली। हालांकि, अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।