दोस्तों के साथ ट्रिप पर निकलीं रणबीर-इमरान संग काम कर चुकी यह एक्ट्रेस; पहचान पाए क्या?
बॉलीवुड की चर्चित फिल्मों में काम कर चुकीं लोकप्रिया अभिनेत्री अपने दोस्तों के साथ हाल ही में यात्रा पर निकलीं। उन्होंने वेकेशन की कुछ फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं। ये एक्ट्रेस रणबीर कपूर और इमरान खान जैसे सितारों के साथ काम कर चुकी हैं। क्या आपने पहचाना?
विस्तार
रणबीर कपूर और इमरान खान जैसे सितारों के साथ काम कर चुकी एक एक्ट्रेस इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर हैं। मगर, इसके बावजूद खूब लाइमलाइट में रहती हैं। खासकर, सोशल मीडिया पर वे नियमित रूप से तस्वीरें और वीडियो शेयर करती दिखती हैं। अपने हालिया पोस्ट में उन्होंने दोस्तों के साथ फोटोज शेयर की हैं। कौन हैं ये एक्ट्रेस? जानिए
क्या आपने पहचाना अभिनेत्री को?
हम जिनकी बात कर रहे हैं, वो दरअसल, मिनिषा लांबा हैं। वे इन दिनों दोस्तों के साथ सैर-सपाटे पर निकली हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ फोटोज साझा किए हैं। इनमें वे समुद्र किनारे दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताती दिख रही हैं। मिनिषा 18 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी, उससे पहले उन्होंने दोस्तों के साथ यह ट्रिप प्लान की है।
लिखा- 'इतनी शानदार ट्रिप थी कि...'
मिनिषा ने आज गुरुवार को इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किए पोस्ट के साथ एक नोट लिखा है। इसमें अपने खास दोस्तों का जिक्र किया है, जिनके साथ ट्रिप मजेदार रही। मिनिषा लिखती हैं, 'दुनिया में सिर्फ पांच लोग हैं, जिनके लिए मैं 17 घंटे की देरी की फ्लाइट भी सह लूंगी। उनमें से एक आस्था शर्मा हैं'। मिनिषा ने आगे अपने भाई करण लांबा का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा है, 'सबसे अच्छा ट्रिप प्लानर करण लांबा, जिसने इतने बड़े ग्रुप के लिए छुट्टी का सारा प्रैक्टिकल काम किया'। आगे लिखा है, 'मेरे सभी पुराने और नए दोस्त जो इतनी सहजता से और बिंदास एनर्जी के साथ आए, इतनी बढ़िया ट्रिप थी कि मैं शायद जल्द ही वापस जाऊंगी'।
इन फिल्मों में कर चुकी हैं काम
मिनिषा लांबा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। इनमें 'बचना ए हसीनों', 'शोर्य' और 'किडनैप' जैसी चर्चित फिल्मों के नाम शामिल हैं। 'बचना ए हसीनों' में उन्होंने रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर की थी। वहीं, फिल्म 'किडनैप' में मिनिषा ने इमरान खान के साथ काम किया। चर्चित एक्टर्स के साथ काम करने के बावजूद उनका करियर खास सफलता अर्जित नहीं कर पाया। मिनिषा धीरे-धीरे इंडस्ट्री से दूर हो गईं।