सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Movie Reviews ›   The Bone Temple Movie Review Ralph Fiennes Jack O Connell Alfie Williams Movie Show Fear Power And Faith

The Bone Temple Movie Review: डर, सत्ता और आस्था के बीच फंसी इंसानियत की कहानी, मजबूत विचार पर धीमी रफ्तार

Kiran Jain किरण जैन
Updated Thu, 15 Jan 2026 02:57 PM IST
विज्ञापन
सार

28 Years Later The Bone Temple Review: जॉम्बी की कहानी एक बार फिर पर्दे पर लौटी है फिल्म ‘द बोन टेम्पल’ के साथ। फिल्म देखने से पहले पढ़िए ये रिव्यू और जानिए कैसी है फिल्म की कहानी।

The Bone Temple Movie Review Ralph Fiennes Jack O Connell Alfie Williams Movie Show Fear Power And Faith
द बोन टेम्पल फिल्म रिव्यू - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Movie Review
28 इयर्स लेटर- द बोन टेम्पल
कलाकार
जैक ओकोनेल , राल्फ फाइन्स , किलियन मर्फी , एमा लेयर्ड , चि लुईस पैरी और आल्फी विलियम्स
लेखक
एलेक्स गारलैंड
निर्देशक
निया डाकोस्टा
निर्माता
डैनी बॉयल और एलेक्स गारलैंड
रिलीज
16 जनवरी 2026
रेटिंग
3/5

विस्तार
Follow Us

साल 2002 में रिलीज हुई किलियन मर्फी स्टारर ‘28 डेज लेटर’ से शुरू हुई यह फिल्म श्रृंखला अब केवल जॉम्बी या वायरस की कहानी नहीं रही। ‘28 इयर्स लेटर: द बोन टेम्पल’ यह दिखाती है कि समय के साथ डर, सत्ता और आस्था मिलकर इंसान को किस हद तक बदल सकते हैं। यह फिल्म डराने से ज्यादा बेचैन करती है। शुरुआत से ही माहौल भारी रहता है और फिल्म साफ कर देती है कि यहां राहत की उम्मीद न रखें तो बेहतर होगा।

Trending Videos

The Bone Temple Movie Review Ralph Fiennes Jack O Connell Alfie Williams Movie Show Fear Power And Faith
द बोन टेम्पल फिल्म रिव्यू - फोटो : सोशल मीडिया
कहानी
कहानी वहीं से आगे बढती है जहां पिछली फिल्म खत्म हुई थी। स्पाइक (आल्फी विलियम्स) अब उस छोटे द्वीप से दूर है जहां वह पला बढा था, लेकिन हालात उसे एक खतरनाक पंथ में धकेल देते हैं। इस पंथ का नेता है सर लॉर्ड जिमी क्रिस्टल (जैक ओकोनेल), जो खुद को शैतान का बेटा मानता है और अपने अनुयायियों से बेरहमी की हद तक हत्याएं करवाता है। उसके लिए जो उनका नहीं है, उसे खत्म कर देना ही सही है।
दूसरी ओर डॉक्टर इयान केल्सन (राल्फ फाइन्स) हैं, जो इस उजड़ी हुई दुनिया में मरे लोगों को याद रखने और उन्हें सम्मान देने की कोशिश करते हैं। इसी दौरान वह एक बेहद ताकतवर और खतरनाक संक्रमित इंसान अल्फा पर भरोसा करने का जोखिम उठाते हैं, इस उम्मीद में कि वायरस के असर को किसी तरह कम किया जा सके।
इसी दुनिया में जिम (किलियन मर्फी) की मौजूदगी कहानी को उसकी शुरुआत से जोड़ती है और यह याद दिलाती है कि यह तबाही कहां से शुरू हुई थी। बोन टेम्पल- यहां सिर्फ एक जगह नहीं, बल्कि इंसानी पागलपन, अंधविश्वास और हिंसा का प्रतीक बन जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

The Bone Temple Movie Review Ralph Fiennes Jack O Connell Alfie Williams Movie Show Fear Power And Faith
द बोन टेम्पल फिल्म रिव्यू - फोटो : अमर उजाला
अभिनय
फिल्म का अभिनय इसका सबसे मजबूत पक्ष है। राल्फ फाइन्स, डॉक्टर केल्सन के रूप में गहराई और इंसानियत लेकर आते हैं। उनका शांत और सधा हुआ अभिनय कई दृश्यों में फिल्म की आत्मा बन जाता है। जिमी क्रिस्टल के किरदार में जैक ओकोनेल डरावने और असहज करते हैं। उनका अभिनय दिखाता है कि सत्ता और आस्था मिलकर इंसान को कितना खतरनाक बना सकती है।
आल्फी विलियम्स का स्पाइक इस बार थोड़ा पीछे रहता है, लेकिन उसकी मौजूदगी कहानी को भावनात्मक आधार देती है। किलियन मर्फी की मौजूदगी पुराने दर्शकों के लिए खास है और फिल्म को भावनात्मक गहराई देती है।

निर्देशन
निर्देशन निया डाकोस्टा का है और उनका तरीका पहले की फिल्मों से अलग है। यहां शोर कम है और खामोशी ज्यादा। कैमरा धीरे-धीरे माहौल बनाता है और डर को पनपने का समय देता है। हिंसा मौजूद है, लेकिन उसे बेवजह नहीं दिखाया गया। फिल्म साबित करती है कि स्टाइल और मतलब दोनों साथ चल सकते हैं।

The Bone Temple Movie Review Ralph Fiennes Jack O Connell Alfie Williams Movie Show Fear Power And Faith
द बोन टेम्पल फिल्म रिव्यू - फोटो : सोशल मीडिया
कमियां
फिल्म की सबसे बड़ी कमी इसकी धीमी रफ्तार है। कई जगह कहानी जरूरत से ज्यादा ठहर जाती है, जिससे फिल्म थोड़ी लंबी और भारी लगने लगती है। कुछ किरदार रोचक होने के बावजूद पूरी तरह खुलकर सामने नहीं आ पाते। कुछ सीन ऐसे भी ऐसे हैं, जिनका मतलब हर ऑडियंस को तुरंत समझ नहीं आता। यही वजह है कि फिल्म अच्छी होने के बावजूद पूरी तरह संतुष्ट नहीं कर पाती।

देखें या नहीं
अगर आप सिर्फ तेज रफ्तार जॉम्बी एक्शन देखना चाहते हैं तो यह फिल्म आपको भारी लग सकती है। लेकिन अगर आपको स्लो और साइलेंट हॉरर फिल्में पसंद हैं तो इसे जरूर देखें। यह आसान फिल्म नहीं है, लेकिन यह इस श्रृंखला की सबसे गहरी और असरदार कड़ी बनकर सामने आती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें Entertainment News से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और Movie Reviews आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed