आमिर खान के बेटे जुनैद की फिल्म 'एक दिन' का पहला पोस्टर हुआ जारी, जानिए कब रिलीज होगी साई पल्लवी की यह फिल्म
Ek Din Poster: आमिर खान के बेटे जुनैर खान की फिल्म 'एक दिन' का पोस्टर रिलीज हो चुका है। एक्टर के साथ रोमांटिक अंदाज में साई पल्लवी नजर आईं।
विस्तार
'एक दिन' का पोस्टर
आमिर खान प्रोडक्शंस ने आज 15 जनवरी 2026 को 'एक दिन' का पहला पोस्टर जारी किया। इसमें जुनैद खान और साई पल्लवी बर्फबारी में रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। दोनों बर्फबारी में कड़ाके की ठंड के बीच आइसक्रीम खाते दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, 'जिंदगी की उथल-पुथल में, प्यार तुम्हें ढूंढ लेगा... एक दिन।'
कब रिलीज होगा 'एक दिन' का टीजर और फिल्म?
फिल्म निर्माताओं ने 'एक दिन' के फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ इसकी रिलीज डेट का भी एलान कर दिया है। 'एक दिन' 1 मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं फिल्म का पहला टीजर कल 16 जनवरी को जारी किया जाएगा।
फिल्म 'एक दिन' के बारे में सबकुछ
'एक दिन' के डायेरक्टर सुनील पांडे हैं। 'एक दिन' की कहानी स्नेहा देसाई और स्पनंद मिश्रा ने लिखी है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर मंसूर खान, आमिर खान और अपर्णा पुरोहित हैं। म्यूजिक राम संपत का है। लिरिक्स इरशाद कामिल के हैं। यह जुनैद की तीसरी फिल्म है। इससे पहले जुनैद 'महाराज' और 'लवयापा' में नजर आ चुके हैं। साई पल्लवी साउथ एक्ट्रेस हैं। वो रणबीर कपूर के साथ 'रामायण' में नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें: Rajinikanth: पोंगल पर रजनीकांत का तोहफा! घर के बाहर निकलकर फैंस का किया अभिवादन, सामने आया वीडियो...