सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Palaash Muchhal Shares his workout photo from gym after Wedding Called Off with Smriti Mandhana

ट्रोलिंग के बीच पलाश मुछाल ने शेयर की तस्वीर, स्मृति से शादी टूटने के बाद किया इस काम पर फोकस

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Thu, 15 Jan 2026 09:36 AM IST
विज्ञापन
सार

Palaash Muchhal Photo: म्यूजिक कंपोजर पलाश मुछाल ने भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना से शादी टूटने के बाद हाल ही में एक तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर साझा की है। अब वे फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं।

Palaash Muchhal Shares his workout photo from gym after Wedding Called Off with Smriti Mandhana
पलाश मुछाल - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

क्रिकेटर स्मृति मंधाना से शादी टूटने के बाद म्यूजिक कंपोजर पलाश मुछाल ट्रोल्स के निशाने पर रहे हैं। इस बीच हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। शादी टूटने और ट्रोलिंग के बाद उन्होंने अपनी फिटनेस पर फोकस शुरू किया। शेयर की गई फोटो में वे इंटेंस वर्कआउट करते दिख रहे हैं।

Trending Videos


जिम में वर्कआउट करते दिखे पलाश
पलाश मुछाल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है। यह फोटो उन्होंने जिम से पोस्ट की है। इसमें पलाश वर्कआउट कर रहे हैं और पसीने से लथपथ नजर आ रहे हैं। म्यूजिक कंपोजर अपने डोले-शोले फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


Palaash Muchhal Shares his workout photo from gym after Wedding Called Off with Smriti Mandhana
पलाश मुछाल और स्मृति मंधाना - फोटो : सोशल मीडिया

बीते वर्ष नवंबर में होने वाली थी शादी
पलाश मुछाल और स्मृति मंधाना 24 नवंबर 2025 को शादी के बंधन में बंधने वाले थे। दोनों की शादी के कार्यक्रम शुरू हो चुके थे। हल्दी और मेहंदी की रस्में संपन्न हो गई थीं। मगर, विवाह से कुछ घंटे पूर्व शादी कैंसिल हो गई। शादी टालने की वजह स्मृति मंधाना के पिता की अचानक तबीयत खराब होना बताई गई। क्रिकेटर के पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद पलाश मुछाल की तबीयत भी बिगड़ गई और उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

स्मृति और पलाश ने की शादी कैंसिल होने की पुष्टि
स्मृति के पिता और पलाश दोनों की अस्पताल से छुट्टी होने के बाद इनके फैंस शादी के अपडेट का इंतजार कर रहे थे। मगर, अगली तारीख पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई। इस बीच स्मृति ने अपनी शादी से पूर्व की रस्मों वाली सभी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकांउट से हटा ली थीं, जिसके बाद दोनों की शादी टूटने जैसी अटकलें लगाई जाने लगीं। बाद में स्मृति और पलाश मुछाल दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट शेयर कर यह स्पष्ट किया कि उनकी शादी कैंसिल हो चुकी है। 

ट्रोल्स के निशाने पर आए थे पलाश
स्मृति और पलाश की शादी टूटने के बीच पलाश पर क्रिकेटर के साथ कथित तौर पर चीटिंग करने जैसे आरोप लगे। एक कोरियोग्राफर से उनकी प्राइवेट चैट भी लीक हुई थी। इस बीच पलाश की खूब ट्रोलिंग हुई। अब हाल ही में पलाश ने अपनी जो इंस्टा स्टोरी साझा की है, उससे देखकर लग रहा है कि उनका पूरा फोकस अब खुद पर और अपनी सेहत पर है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed