{"_id":"6967aeb4675e73abbd085583","slug":"the-raja-saab-box-office-collection-on-day-six-prabhas-film-total-earning-2026-01-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"The Raja Saab Collection: बॉक्स ऑफिस पर कंगाल या मालामाल हुई 'द राजा साब'? छठे दिन ऐसा रहा फिल्म का हाल","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
The Raja Saab Collection: बॉक्स ऑफिस पर कंगाल या मालामाल हुई 'द राजा साब'? छठे दिन ऐसा रहा फिल्म का हाल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Wed, 14 Jan 2026 08:35 PM IST
सार
The Raja Saab Box Office Collection: साउथ की फिल्म 'द राजा साब' ने ओपनिंग डे पर अच्छा कलेक्शन किया। वीकएंड के बाद फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है। आइए जानते हैं इसका छठे दिन का कलेक्शन।
विज्ञापन
दा राजा साब
- फोटो : अमर उजाला
प्रभास की अदाकारी वाली फिल्म 'द राजा साब' की रिलीज का आज छठा दिन है। प्रभास की वजह से इस फिल्म को पहले दिन अच्छी ओपनिंग मिली। फैंस के बीच फिल्म को लेकर काफी चर्चा रही। हालांकि फिल्म देखने के बाद कई लोगों ने इसकी आलोचना की। इसका असर बॉक्स ऑफिस पर भी दिखा। पहले दिन के बाद इसके कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली। आज फिल्म के छठें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है।
Trending Videos
द राजा साब
- फोटो : यूट्यूब
कितना है 'द राजा साब' का कलेक्शन?
फिल्म 'द राजा साब' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी लगाई। इसके बाद इसके कलेक्शन में लगातार गिरावट देखे को मिली है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने अब तक कितना कलेक्शन किया है।
फिल्म 'द राजा साब' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी लगाई। इसके बाद इसके कलेक्शन में लगातार गिरावट देखे को मिली है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने अब तक कितना कलेक्शन किया है।
- पेड प्रिव्यू कलेक्शन- 9.15 करोड़ रुपये
- ओपनिंग डे कलेक्शन- 53.75 करोड़ रुपये
- दूसरे दिन का कलेक्शन- 26 करोड़ रुपये
- तीसरे दिन का कलेक्शन- 19.10 करोड़ रुपये
- चौथे दिन का कलेक्शन- 6.60 करोड़ रुपये
- पांचवें दिन का कलेक्शन- 4.80 करोड़ रुपये
विज्ञापन
विज्ञापन
फिल्म 'द राजा साब'
- फोटो : सोशल मीडिया
छठे दिन का कलेक्शन
'द राजा साब' का कलेक्शन वीकएंड के बाद से लगातार घटा है। छठे दिन खबर लिखे जाने तक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 3.90 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस तरह से फिल्म का अब तक का टोटल कलेक्शन 123.3 करोड़ रुपये हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'द राजा साब' का बजट 400 करोड़ रुपये है। ऐसे में इस फिल्म का कलेक्शन औसत से कम बताया जाता है।
'द राजा साब' का कलेक्शन वीकएंड के बाद से लगातार घटा है। छठे दिन खबर लिखे जाने तक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 3.90 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस तरह से फिल्म का अब तक का टोटल कलेक्शन 123.3 करोड़ रुपये हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'द राजा साब' का बजट 400 करोड़ रुपये है। ऐसे में इस फिल्म का कलेक्शन औसत से कम बताया जाता है।
सुप्रीम कोर्ट में इस तारीख को होगी सुनवाई, जानें क्या है 'जन नायकन' सर्टिफिकेट का पूरा मामला?
द राजा साब
- फोटो : सोशल मीडिया
कहां चूकी 'द राजा साब'?
फिल्म 'द राजा साब' को मिक्स्ड रिव्यूज और वर्ड ऑफ माउथ की वजह से नुकसान हुआ है। दर्शकों को इसकी कहानी पसंद नहीं आई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि सिनेमाघरों में चल रही फिल्म 'धुरंधर' की वजह से भी 'द राजा साब' की कमाई घटी है।
फिल्म 'द राजा साब' को मिक्स्ड रिव्यूज और वर्ड ऑफ माउथ की वजह से नुकसान हुआ है। दर्शकों को इसकी कहानी पसंद नहीं आई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि सिनेमाघरों में चल रही फिल्म 'धुरंधर' की वजह से भी 'द राजा साब' की कमाई घटी है।
विज्ञापन
फिल्म 'द राजा साब'
- फोटो : सोशल मीडिया
'द राजा साब' की स्टारकास्ट
प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' रोमांटिक-हॉरर-कॉमेडी है। इसे मारुति ने निर्देशित किया है। इसमें प्रभास के अलावा संजय दत्त, बोमन ईरानी, जरीना वहाब, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार ने अभिनय किया है। फिल्म में ह्यूमर, रोमांस और हॉरर का तड़का लगाया गया है।
प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' रोमांटिक-हॉरर-कॉमेडी है। इसे मारुति ने निर्देशित किया है। इसमें प्रभास के अलावा संजय दत्त, बोमन ईरानी, जरीना वहाब, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार ने अभिनय किया है। फिल्म में ह्यूमर, रोमांस और हॉरर का तड़का लगाया गया है।