{"_id":"69668ae79305b8698f0d0975","slug":"the-raja-saab-box-office-collection-day-5-total-earning-prabhas-film-2026-01-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"The Raja Saab Collection: मुंह के बल गिरी 'द राजा साब' की कमाई, जानिए पांचवें दिन कितना किया कलेक्शन?","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
The Raja Saab Collection: मुंह के बल गिरी 'द राजा साब' की कमाई, जानिए पांचवें दिन कितना किया कलेक्शन?
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Tue, 13 Jan 2026 11:42 PM IST
सार
The Raja Saab Box Office Collection: पहले दिन और वीकएंड पर अच्छा कलेक्शन करने के बाद फिल्म 'द राजा साब' की कमाई घटी है। आइए जानते हैं इस फिल्म ने पांचवें दिन कितना कलेक्शन किया है?
विज्ञापन
द राजा साब
- फोटो : अमर उजाला
साउथ के सुपरस्टार प्रभास की अदाकारी वाली फिल्म 'द राजा साब' 09 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। शुरुआत में फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया। पहले वीकएंड तक इसने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था। हालांकि वीकएंड के बाद फिल्म की कमाई घटी है। ऐसे में आइए जानते हैं इस फिल्म ने मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है?
Trending Videos
फिल्म 'द राजा साब'
- फोटो : सोशल मीडिया
'द राजा साब' ने कितना कलेक्शन किया?
- फिल्म 'द राजा साब' ने रिलीज से पहले पेड प्रिव्यू में 9.15 करोड़ रुपये कमाए थे।
- ओपनिंग डे पर फिल्म का कलेक्शन 53.75 करोड़ रुपये रहा।
- दूसरे दिन यानी शनिवार को इसने 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
- रविवार को फिल्म की कमाई में कमी आई और इसने 19.1 करोड़ रुपये कमाए।
- सोमवार को फिल्म की कमाई 6.6 करोड़ रुपये रह गई।
वर्ल्ड टूर पर निकलेगा बीटीएस के-पॉप ग्रुप, जानिए दुनियाभर के किन शहरों में देंगे परफॉर्मेंस?
विज्ञापन
विज्ञापन
द राजा साब
- फोटो : सोशल मीडिया
पांचवें दिन का कलेक्शन
पहले दिन भले ही 'द राजा साब' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की हो लेकिन वीकएंड के बाद इसकी कमाई बहुत घट गई। आज पांचवें दिन मंगलवार को इसने खबर लिखे जाने तक 4.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह से फिल्म की अब तक की कमाई 119.45 करोड़ रुपये हो गई है। 'द राजा साब' के कलेक्शन में चौथे और पांचवें दिन ही गिरावट आई है। फैंस प्रभास की फिल्म से जो उम्मीद कर रहे थे वह टूटती नजर आ रही है।
पहले दिन भले ही 'द राजा साब' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की हो लेकिन वीकएंड के बाद इसकी कमाई बहुत घट गई। आज पांचवें दिन मंगलवार को इसने खबर लिखे जाने तक 4.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह से फिल्म की अब तक की कमाई 119.45 करोड़ रुपये हो गई है। 'द राजा साब' के कलेक्शन में चौथे और पांचवें दिन ही गिरावट आई है। फैंस प्रभास की फिल्म से जो उम्मीद कर रहे थे वह टूटती नजर आ रही है।
द राजा साब
- फोटो : सोशल मीडिया
'धुरंधर' से मुकाबला
बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों 'दा राजा साब' का मुकाबला फिल्म 'धुरंधर' से है। 25 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म अब भी ठीक-ठाक कमाई कर रही है। इसने आज 40वें दिन 2.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। आज की कमाई की बात करें तो 'द राजा साब' ने बाजी मार ली है।
बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों 'दा राजा साब' का मुकाबला फिल्म 'धुरंधर' से है। 25 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म अब भी ठीक-ठाक कमाई कर रही है। इसने आज 40वें दिन 2.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। आज की कमाई की बात करें तो 'द राजा साब' ने बाजी मार ली है।
विज्ञापन
द राजा साब
- फोटो : सोशल मीडिया
'द राजा साब' की स्टारकास्ट
फिल्म 'द राजा साब' में प्रभास के अलावा संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार, बोमन ईरानी और जरीना वहाब जैसे कलाकार हैं। फिल्म का निर्देशन मारुति ने किया है। फिल्म के लेखक भी वही हैं। इस फिल्म को टी.जी. विश्व प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म तंत्र-मंत्र के इर्द गिर्द घूमती है।
फिल्म 'द राजा साब' में प्रभास के अलावा संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार, बोमन ईरानी और जरीना वहाब जैसे कलाकार हैं। फिल्म का निर्देशन मारुति ने किया है। फिल्म के लेखक भी वही हैं। इस फिल्म को टी.जी. विश्व प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म तंत्र-मंत्र के इर्द गिर्द घूमती है।