कौन हैं फिल्म 'टॉक्सिक' की एक्ट्रेस बीट्रिज टॉफेनबैक? यश के साथ वायरल कार सीन को लेकर बटोर रहीं सुर्खियां
Who Is Beatriz Taufenbach: अभिनेता यश की फिल्म रिलीज से पहले विवाद में हैं और इसकी शुरुआत फिल्म के टीजर के एक सीन को लेकर हुई है। इसमें ब्राजीलियन एक्ट्रेस और मॉडल बीट्रिज टॉफेनबैक का इंटीमेट सीन है, जिसे लेकर विवाद शुरू हुआ। कौन हैं बीट्रिज? जानिए
विस्तार
अभिनेता यश की आगामी फिल्म 'टॉक्सिक' सुर्खियों में है। वजह, इसके टीजर का एक सीन है, जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया है। इसमें यश कार में एक महिला के साथ कार में इंटीमेट होते दिखे हैं। यश के साथ इस सीन में नजर आ रहीं एक्ट्रेस बीट्रिज टॉफेनबैक हैं। फिल्म के टीजर से वायरल इस इंटीमेट सीन पर जैसे ही विवाद और आलोचनाओं को दौर शुरू हुआ, बीट्रिज ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिया।
2014 में बतौर मॉडल की शुरुआत
फिल्म 'टॉक्सिक' 19 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बीते दिनों इसका टीजर सामने आया। इसमें यश और बीट्रिज के बीच फिल्माए गए इंटीमेट सीन को देख दर्शक चौंक गए। यश के साथ नजर आईं अभिनेत्री, बीट्रिज टॉफेनबैक एक ब्राजीलियन मॉडल और अदाकारा हैं। उन्होंने बतौर मॉडल साल 2014 में अपना करियर शुरू किया था। वे गायिका भी हैं।
बीट्रिज ने डिलीट किया अपना इंस्टाग्राम अकाउंट
टीजर जब से आया है, तब से इसके वायरल सीन में दिख रहीं बीट्रिज को लेकर दर्शक सवाल कर रहे हैं। पहले कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वे एक्ट्रेस नताली बर्न हैं। हालांकि, बाद में डायरेक्टर गीतू मोहनदास ने इंस्टाग्राम पर इस अटकल को विराम दिया। उन्होंने एक्ट्रेस बीट्रिज टॉफेनबैक से रूबरू कराया। गीतू ने एक तस्वीर शेयर कर लिखा, 'यह खूबसूरत लड़की मेरी सिमेट्री गर्ल बीट्रिज टॉफेनबैक है'। 'टॉक्सिक' के टीजर को लेकर शुरू हुए विवाद के बीच बीट्रिज ने कथित तौर पर अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है।
रिलीज से पहले विवादों में फंसी यश की ‘टॉक्सिक’, कई लोगों ने की शिकायत; सेंसर बोर्ड ने भी मामले पर दी सफाई
'अश्लील' सीन के खिलाफ हुई शिकायत
यश और बीट्रिज के बीच दिखाए गए इंटीमेट सीन को दर्शक 'अश्लील' बता रहे हैं। इसे लेकर कई जगह शिकायत भी दर्ज हुई हैं। कर्नाटक के सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कल्लाहल्ली ने ‘टॉक्सिक’ के टीजर में कार के अंदर दिखाए गए एक सीन पर आपत्ति जताई है। उन्होंने इसे अश्लील और आपत्तिजनक बताते हुए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। इसके अलावा कर्नाटक राज्य महिला आयोग के पास भी शिकायत पहुंची है। बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर 'टॉक्सिक' का मुकाबला आदित्य धर निर्देशित 'धुरंधर 2' से होगा।