सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   Actor Yash old comment viral amid his Upcoming Movie Toxic Intimate car scene Controversy

'ऐसा कोई सीन नहीं करूंगा, जिसे माता-पिता के साथ न देख सकूं'; 'टॉक्सिक' विवाद के बीच यश का पुराना कमेंट वायरल

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Wed, 14 Jan 2026 12:21 PM IST
विज्ञापन
सार

Toxic Movie Controversy: अभिनेता यश इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'टॉक्सिक' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह फिल्म इस साल मार्च में रिलीज होगी।  फिल्म के एक सीन पर जबर्दस्त विवाद शुरू हो चुका है। इस बीच एक्टर यश का एक पुराना कमेंट वायरल हो रहा है।

Actor Yash old comment viral amid his Upcoming Movie Toxic Intimate car scene Controversy
एक्टर यश - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सुपरस्टार यश की आगामी फिल्म 'टॉक्सिक' का दर्शक इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों फिल्म का टीजर जारी हुआ। मगर, इसमें दिखाए गए एक बोल्ड सीन पर हंगामा मचा है। दरअसल, टीजर में एक इंटीमेट सीन है, जो यश और एक ब्राजीलियन एक्ट्रेस के बीच कार में फिल्माया गया है। इस पर विवाद छिड़ा है और कई जगह इस सीन के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई हैं। इस बीच यश की एक पुरानी टिप्पणी भी वायरल हो गई है।

Trending Videos


यश की पुरानी टिप्पणी हुई वायरल
फिल्म 'टॉक्सिक' के टीजर में यश और ब्राजीलियन एक्ट्रेस के बीच जो बेहद बोल्ड सीन फिल्माया गया है, उसे देख दर्शक चौंक गए। इसमें यश और ब्राजीलियन एक्ट्रेस और मॉडल बीट्रिज टॉफेनबैक के बीच इंटीमेट सीन है। इस पर विरोध हो रहा। कर्नाटक राज्य महिला आयोग के पास भी शिकायत पहुंची है। इस बीच यश की एक पुरानी टिप्पणी भी वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने कोई बोल्ड सीन नहीं करने की बात कही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


क्या यश ने बोल्ड सीन नहीं करने की कही थी बात?
अभिनेता यश के एक पुराने इंटरव्यू की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें अभिनेता यश 'वीकेंड विद रमेश' नामक कन्नड़ टॉक शो में चर्चा करते दिख रहे हैं। इस दौरान अभिनेता, होस्ट से कहते हैं, 'मैं ऐसा कोई भी सीन फिल्म में नहीं करूंगा, जिसे अपने माता-पिता के साथ देखते वक्त असहज हो जाऊं'। इस पर होस्ट कहते हैं, 'बहुत बढ़िया'।
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by The Climax India (@theclimaxindia)


नेटिजन्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
यश के इस पुराने कमेंट पर नेटिजन्स के रिएक्शन आ रहे हैं। कुछ यूजर्स एक्टर को ट्रोल कर रहे हैं, वहीं कुछ फैंस उनके सपोर्ट में आए हैं। बात करें फिल्म 'टॉक्सिक' की तो यह फिल्म 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसका मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'धुरंधर 2' से होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed