सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   Rajinikanth die hard fan marked Pongal festival in special way by offering prayers at superstar temple in home

Pongal 2026: रजनीकांत के जबरा फैन ने अनोखे अंदाज में मनाया पोंगल; घर में बने 'थलाइवा' के मंदिर में की पूजा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Wed, 14 Jan 2026 01:56 PM IST
विज्ञापन
सार

Pongal 2026: आज देशभर में मकर संक्रांति और पोंगल का त्योहार मनाया जा रहा है। इस बीच रजनीकांत के एक जबरा फैन ने पोंगल खास अंदाज में सेलिब्रेट किया है। उन्होंने अपने घर में बने सुपरस्टार के मंदिर में परिवार के साथ पूजा की।

Rajinikanth die hard fan marked Pongal festival in special way by offering prayers at superstar temple in home
रजनीकांत के फैन ने खास तरीके से मनाया पोंगल - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आज 14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है। वहीं, देश के कुछ हिस्सों में पोंगल का त्योहार सेलिब्रेट किया जा रहा है। प्रमुख तौर पर साउथ के क्षेत्र में पोंगल का त्योहार पारंपरिक तरीके से मनाया जाता है। इस बीच रजनीकांत के एक जबरा फैन ने अनोखे अंदाज में यह त्योहार मनाया। 

Trending Videos

Rajinikanth die hard fan marked Pongal festival in special way by offering prayers at superstar temple in home
रजनीकांत के फैन ने खास तरीके से मनाया पोंगल - फोटो : एएनआई

रजनीकांत के मंदिर में परिवार के साथ की पूजा
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 'मदुरै में रजनीकांत के एक जबरा फैन ने सुपरस्टार के लिए बने मंदिर में पूजा करके पोंगल का त्योहार खास तरीके से मनाया'। बता दें कि रजनीकांत का यह मंदिर इस प्रशंसक ने अपने घर पर ही बना रखा है। आज पोंगल पर परिवार के साथ 'थलाइवा' के इसी मंदिर में प्रशंसक ने पूजा-अर्चना की। 

विज्ञापन
विज्ञापन

पूजा के दौरान निभाए पारंपरिक रीति-रिवाज 
पोंगल कृषि से जुड़ा पर्व है। रजनीकांत के कार्तिक नाम के फैन ने पोंगल पर एक्टर के लिए अपना प्यार और सम्मान दिखाने के लिए परिवार के साथ इस मंदिर में फसल का त्योहार मना रहे हैं। यह मंदिर कुछ साल पहले बनाया गया था और इसमें रजनीकांत की 300 किलो की मूर्ति है। कार्तिक का कहना है कि एक्टर सिर्फ एक फिल्म स्टार नहीं हैं, बल्कि ऐसे इंसान हैं जिनकी वह भगवान की तरह पूजा करते हैं। पोंगल के दौरान, परिवार ने पारंपरिक रीति-रिवाज निभाए और गांव के त्योहारों की तरह मंदिर में पूजाअर्चना की।

फिल्म 'मुथु' से प्रेरित सीन बनाया
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कार्तिक ने कहा कि मंदिर में लगातार तीसरे वर्ष सफलतापूर्वक पोंगल मनाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि यह त्योहार किसानों और गांव के जीवन का सम्मान करने के लिए है। उन्होंने कहा, 'अरुलमिगु श्री रजनी मंदिर की ओर से हम लगातार तीसरे साल सफलतापूर्वक पोंगल मना रहे हैं। पोंगल किसानों को समर्पित त्योहार है और उन्हें सम्मान देने और उनका उत्थान करने के लिए मनाया जाता है। आज, हममें से बहुत से लोग शहरी जीवन शैली अपना चुके हैं। गांवों में पारंपरिक रूप से पोंगल कैसे मनाया जाता है, यह दिखाने के इरादे से, हमने फिल्म 'मुथु' से प्रेरित एक दृश्य बनाया'।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed