सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   samantha ruth prabhu mumbai return after hyderabad mobbing incident raj nidimoru airport video

भीड़ की बदसलूकी के बाद पहली बार स्पॉट हुईं सामंथा रुथ प्रभु, एयरपोर्ट पर उतरते ही पति राज निदिमोरु ने किया पिक

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Tue, 23 Dec 2025 09:50 AM IST
विज्ञापन
सार

Samantha Ruth Prabhu Spotted At Airport: हैदराबाद की घटना के बाद अभिनेत्री सामंथा हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं, जहां उन्हें उनके पति और फिल्ममेकर राज निदिमोरु कार से खुद लेने आए। 

samantha ruth prabhu mumbai return after hyderabad mobbing incident raj nidimoru airport video
सामंथा-राज - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में अभिनेत्री के साथ हैदराबाद इवेंट के दौरान हुईं बदसलूकी के बाद स्टार्स की सिक्योरिटी का मुद्दा चर्चाओं में आ गया है। इसी बीच सामंथा मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं जहां उनके पति और फिल्ममेकर राज निदिमोरु ने उन्हें पिक किया। कपल का ये प्यारा सा पल कैमरों में कैद हो गया। 
Trending Videos


मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं सामंथा 
मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट पर सामंथा काफी शांत नजर आईं। जैसे ही वह टर्मिनल से बाहर आईं, उन्होंने वहां मौजूद फोटोग्राफर्स की ओर देखकर मुस्कराया। इसके बाद वो पति राज निदिमोरु के साथ कार में बैठकर वहां से चली गईं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Rajan Pillai (@papzrajan_pillai)




यह खबर भी पढ़ें: बेटी आराध्या संग न्यू ईयर मनाने निकले अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय, मुंबई एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

फैंस की भीड़ से अचानक घिर गई थीं सामंथा
गौर करने वाली बात ये है कि कुछ दिन पहले हैदराबाद में एक स्टोर के उद्घाटन के दौरान सामंथा को भारी भीड़ का सामना करना पड़ा था। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा गया कि फैंस की संख्या अचानक बेकाबू हो गई, जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों को हस्तक्षेप करना पड़ा। भीड़ के दबाव के बीच सामंथा को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए सिक्योरिटी को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान वह पूरी तरह संयमित नजर आईं और किसी भी तरह की अफरा-तफरी से खुद को दूर रखा।

घटना के बाद उठा सिक्योरिटी का मुद्दा
इस घटना ने एक बार फिर से सेलेब्रिटी सुरक्षा और सार्वजनिक कार्यक्रमों में भीड़ प्रबंधन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। सामंथा से पहले अभिनेत्री निधि अग्रवाल के साथ भी हैदराबाद में इसी तरह की स्थिति सामने आ चुकी है। उस मामले में पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए आयोजन से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई की थी। बिना अनुमति कार्यक्रम आयोजित करने और पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम न होने पर मॉल प्रबंधन और आयोजकों पर केस दर्ज किया गया था।

इंडस्ट्री के भीतर यह चर्चा तेज हो गई है कि लोकप्रिय कलाकारों की सुरक्षा केवल व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं, बल्कि आयोजकों और स्थानीय प्रशासन की भी समान जिम्मेदारी है। ऐसे कार्यक्रमों में बेसिक सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन न होना कलाकारों के साथ-साथ आम जनता के लिए भी जोखिम पैदा कर सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed