सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   kerala government to appeal against dileep acquittal 2017 actress assault case high court update

साल 2017 के अभिनेत्री उत्पीड़न केस में नया मोड़, अभिनेता दिलीप के बरी होने के फैसले को चुनौती देगी केरल सरकार

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Tue, 23 Dec 2025 10:40 AM IST
विज्ञापन
सार

Kerala Government Appeal Against Actor Dileep Acquittal: साल 2017 में अभिनेत्री के साथ हुए उत्पीड़न मामले में अब एक्टर दिलीप की मुश्किलें फिर से खड़ी हो सकती हैं। इस मामले में एक्टर के बरी होने के फैसले के खिलाफ अब केरल सरकार ने अपील करने का मन बना लिया है। 

kerala government to appeal against dileep acquittal 2017 actress assault case high court update
अभिनेता दिलीप - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

साल 2017 में सामने आए बहुचर्चित अभिनेत्री उत्पीड़न मामले में एक बार फिर कानूनी हलचल तेज हो गई है। केरल सरकार ने इस केस में अभिनेता दिलीप को बरी किए जाने के फैसले के खिलाफ अपील करने का फैसला किया है। इसके साथ ही राज्य सरकार छह दोषियों को दी गई सजा को भी उच्च न्यायालय में चुनौती देने की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक, यह अपील केरल हाईकोर्ट की क्रिसमस छुट्टियों के खत्म होते ही दाखिल की जाएगी।
Trending Videos


राज्य सरकार ने दी अपील दायर करने की मंजूरी
प्रॉसिक्यूशन विभाग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने जिला अदालत के फैसले के खिलाफ अपील दायर करने की औपचारिक मंजूरी दे दी है। विशेष लोक अभियोजक वी. अजा कुमार ने भी इस बात की पुष्टि की है कि सरकार की तरफ से हरी झंडी मिल चुकी है और अब केवल अदालत की छुट्टियों के खत्म होने का इंतजार है। उनके अनुसार, सरकार का रुख साफ है कि इस मामले में किसी भी तरह की देरी नहीं होनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह खबर भी पढ़ें: भीड़ की बदसलूकी के बाद पहली बार स्पॉट हुईं सामंथा रुथ प्रभु, एयरपोर्ट पर उतरते ही पति राज निदिमोरु ने किया पिक

विशेष लोक अभियोजक ने बताया कि उन्होंने ट्रायल कोर्ट के फैसले का गहराई से अध्ययन किया है और अपील के लिए विस्तृत आधार तैयार कर लिया गया है। यह रिपोर्ट पहले डायरेक्टर जनरल ऑफ प्रॉसिक्यूशन को सौंपी गई, जिसके बाद इसे राज्य सरकार तक पहुंचाया गया। सरकार ने इस पर सहमति जताते हुए जल्द से जल्द कानूनी कदम उठाने का निर्देश दिया है।

छह आरोपियों को दोषी ठहराते हुए सजा का ऐलान
गौरतलब है कि एर्नाकुलम जिला एवं प्रधान सत्र न्यायालय ने इस मामले में छह आरोपियों को दोषी ठहराते हुए 20 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई थी। इनमें मुख्य आरोपी पल्सर सुनी भी शामिल है। वहीं, अदालत ने आठवें आरोपी अभिनेता दिलीप समेत तीन अन्य को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था। अभियोजन पक्ष का कहना है कि ट्रायल कोर्ट ने लगभग 60 गवाहों की गवाही के आधार पर छह लोगों को दोषी माना, लेकिन उसी साक्ष्य को आधार बनाकर अन्य आरोपियों को बरी कर दिया गया, जो न्यायिक दृष्टि से सवाल खड़े करता है।

पीड़िता ने जाहिर की थी निराशा
इस फैसले के बाद पीड़िता अभिनेत्री ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी निराशा भी जाहिर की थी। उनका मानना था कि उन्हें पूरे न्याय की उम्मीद थी और फैसले ने कई अनुत्तरित सवाल छोड़ दिए हैं। अब राज्य सरकार की अपील से एक बार फिर उम्मीद जगी है कि मामले की दोबारा न्यायिक समीक्षा होगी। यह मामला फरवरी 2017 का है, जब एक फिल्म शूटिंग के बाद अभिनेत्री त्रिशूर से एर्नाकुलम जा रही थीं। रास्ते में उन्हें अगवा कर चलती गाड़ी के अंदर यौन उत्पीड़न का शिकार बनाया गया। आरोप है कि इस अपराध को मोबाइल फोन में रिकॉर्ड भी किया गया।

बाद में जांच में अभिनेता दिलीप का नाम साजिश रचने के आरोप में सामने आया और उन्हें गिरफ्तार किया गया था। अब केरल सरकार के इस फैसले के बाद साफ है कि यह केस अभी खत्म नहीं हुआ है। हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई न सिर्फ इस मामले की दिशा तय करेगी, बल्कि यह भी तय होगा कि ऐसे संवेदनशील मामलों में न्याय प्रणाली किस तरह आगे बढ़ती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed