सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   manchu lakshmi cid questioning illegal online betting pmla hyderabad case update

ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले में सीआईडी के सामने पेश हुईं अभिनेत्री लक्ष्मी मांचू, जांच एजेंसियों ने तेज की जांच

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Tue, 23 Dec 2025 03:30 PM IST
सार

Betting App Case: हैदराबाद में सीआईडी के ऑफिस के बाहर साउथ अभिनेत्री लक्ष्मी मांचू को स्पॉट किया गया, जहां उन्होंने ऑनलाइन बेटिंग ऐप से जुड़े मामले पर अपना बयान दर्ज करवाया। 

विज्ञापन
manchu lakshmi cid questioning illegal online betting pmla hyderabad case update
लक्ष्मी मांचू - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हैदराबाद में अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के प्रचार से जुड़े मामले में तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री लक्ष्मी मांचू मंगलवार को CID कार्यालय पहुंचीं। यह पेशी उन चर्चित चेहरों की बढ़ती सूची का हिस्सा है, जिनसे जांच एजेंसियां अनधिकृत ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म्स के प्रचार को लेकर पूछताछ कर रही हैं। अभिनेत्री से कई घंटों तक सवाल-जवाब किए गए, जिसके बाद वह CID ऑफिस से रवाना हुईं।
Trending Videos


सीआईडी के कार्यालय पहुंचीं लक्ष्मी मांचू
अभिनेत्री लक्ष्मी मांचू को यह समन प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत जारी किया गया था। जांच एजेंसियों का मानना है कि कुछ ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स को मनोरंजन या चैरिटी से जुड़े अभियानों के रूप में पेश किया गया, ताकि आम लोगों को इनके प्रति आकर्षित किया जा सके। इन प्रचार अभियानों में कई नामचीन हस्तियों की भागीदारी की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

सीआईडी और प्रवर्तन निदेशालय (ED) से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि लक्ष्मी मांचू का बयान मामले में पहले से मौजूद डिजिटल सबूतों, बैंक ट्रांजैक्शन्स और अन्य गवाहों के बयानों से मिलान किया जाएगा। जांच एजेंसियां यह समझने की कोशिश कर रही हैं कि क्या प्रचार के दौरान संबंधित प्लेटफॉर्म्स की वैधता की जांच की गई थी या नहीं, और क्या इसके बदले में किसी तरह का आर्थिक लाभ प्राप्त हुआ।

कई फिल्मी सितारों से हो चुकी है पूछताछ 
बताया जा रहा है कि यह जांच सिर्फ एक अभिनेत्री तक सीमित नहीं है। बीते कुछ महीनों में कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स, यूट्यूबर्स और फिल्मी सितारों से भी पूछताछ की जा चुकी है। अधिकारियों का मानना है कि इन ऐप्स के जरिए बड़े पैमाने पर धन का लेन-देन हुआ और युवाओं को जुए की लत की ओर धकेला गया।

लक्ष्मी मांचू की पेशी के बाद यह मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। तेलुगु सिनेमा में अपनी अलग पहचान रखने वाली लक्ष्मी इससे पहले भी सामाजिक मुद्दों पर मुखर रही हैं। ऐसे में इस जांच ने फिल्म इंडस्ट्री और डिजिटल प्रचार की जिम्मेदारी को लेकर नई बहस छेड़ दी है।

मामले में आगे क्या? 
फिलहाल, CID और ED की जांच जारी है और आने वाले दिनों में इस मामले में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। लक्ष्मी मांचू के बयान के आधार पर एजेंसियां आगे की कार्रवाई तय करेंगी। यह मामला न सिर्फ कानून-व्यवस्था से जुड़ा है, बल्कि डिजिटल युग में सेलेब्रिटीज की सामाजिक जिम्मेदारी पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed