{"_id":"6821c0844e402044d00b873b","slug":"vishnu-manchu-dream-project-kannappa-four-day-us-tour-promotion-new-jersey-dallas-and-san-francisco-2025-05-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kannappa: विष्णु मांचू की 'कन्नप्पा' का अमेरिका में प्रचार शुरू, दिखाई गई सात मिनट की रील, फैंस उत्साहित","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
Kannappa: विष्णु मांचू की 'कन्नप्पा' का अमेरिका में प्रचार शुरू, दिखाई गई सात मिनट की रील, फैंस उत्साहित
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Mon, 12 May 2025 03:04 PM IST
विज्ञापन
सार
Vishnu Manchu Dream Project Kannappa Promotion: विष्णु मांचू की आगामी फिल्म 'कन्नप्पा' का प्रमोशन अमेरिका दौरे से शुरू किया जा चुका है। इस दौरान प्रशंसकों को फिल्म की सात मिनट की रील दिखाई दी, जिससे प्रशंसक बेहद खुश और उत्साहित हैं।

कन्नप्पा फिल्म
- फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
तेलुगु अभिनेता और निर्माता विष्णु मांचू अपनी पौराणिक ड्रामा फिल्म 'कन्नप्पा' को लेकर लगातार सुर्खियों में है। यह फिल्म 27 जून, 2025 को रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज से पहले इसका प्रचार शुरू हो चुका है। इस फिल्म का प्रचार सबसे पहले अमेरिका से शुरू हुआ।
विज्ञापन
Trending Videos
कन्नप्पा का अमेरिका टूर
123 तेलुगु डॉट कॉम की एक खबर के मुताबिक, विष्णु मांचू की फिल्म कन्नप्पा को लेकर अमेरिका में प्रशंसक बहुत उत्साहित हैं। विष्णु ने अपनी इस खास फिल्म का प्रचार करने के लिए अमेरिका में चार दिन का दौरा किया। यह दौरा न्यूयॉर्क से शुरू होकर न्यू जर्सी, डलास और सैन फ्रांसिस्को तक गया। हर जगह प्रशंसकों को 7 मिनट की खास वीडियो दिखाई गई, जिसमें फिल्म के शानदार सीन और किरदारों की झलक थी। दर्शक इसे देखकर बहुत खुश हुए और तालियां बजाईं। सभी का मानना है कि यह भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी भक्ति फिल्मों में से एक होगी। विष्णु ने प्रशंसकों से खुलकर बात की, उनके सवालों के जवाब दिए। उनका व्यवहार फैंस को बहुत पसंद आया। उन्होंने तेलुगु मीडिया को भी फिल्म के बारे में बताया कि यह उनके लिए कितनी खास है। कन्नप्पा 27 जून, 2025 को रिलीज होगी। इस दौरे में विष्णु को बेहद प्यार मिला।
123 तेलुगु डॉट कॉम की एक खबर के मुताबिक, विष्णु मांचू की फिल्म कन्नप्पा को लेकर अमेरिका में प्रशंसक बहुत उत्साहित हैं। विष्णु ने अपनी इस खास फिल्म का प्रचार करने के लिए अमेरिका में चार दिन का दौरा किया। यह दौरा न्यूयॉर्क से शुरू होकर न्यू जर्सी, डलास और सैन फ्रांसिस्को तक गया। हर जगह प्रशंसकों को 7 मिनट की खास वीडियो दिखाई गई, जिसमें फिल्म के शानदार सीन और किरदारों की झलक थी। दर्शक इसे देखकर बहुत खुश हुए और तालियां बजाईं। सभी का मानना है कि यह भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी भक्ति फिल्मों में से एक होगी। विष्णु ने प्रशंसकों से खुलकर बात की, उनके सवालों के जवाब दिए। उनका व्यवहार फैंस को बहुत पसंद आया। उन्होंने तेलुगु मीडिया को भी फिल्म के बारे में बताया कि यह उनके लिए कितनी खास है। कन्नप्पा 27 जून, 2025 को रिलीज होगी। इस दौरे में विष्णु को बेहद प्यार मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
फिल्म कन्नप्पा
फिल्म कन्नप्पा का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है। मोहन बाबू द्वारा निर्मित यह एक फंतासी फिल्म है। यह फिल्म भगवान शिव के भक्त कन्नप्पा की कथा पर आधारित है। फिल्म में विष्णु मांचू मुख्य भूमिका में हैं। विष्णु के अलावा फिल्म में मोहन बाबू, आर. सरथकुमार, अर्पित रांका, कौशल मंडा, राहुल माधव, देवराज, मुकेश ऋषि, ब्रह्मानंदम नजर आएंगे। इस फिल्म में मोहनलाल, प्रभास, अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल की विशेष कैमियो भूमिकाएं भी शामिल हैं। यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: Sunny Deol Son Rajveer: सनी देओल ने बेटे राजवीर को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, चाचा बॉबी ने लगाया गले, किया विश..
फिल्म कन्नप्पा का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है। मोहन बाबू द्वारा निर्मित यह एक फंतासी फिल्म है। यह फिल्म भगवान शिव के भक्त कन्नप्पा की कथा पर आधारित है। फिल्म में विष्णु मांचू मुख्य भूमिका में हैं। विष्णु के अलावा फिल्म में मोहन बाबू, आर. सरथकुमार, अर्पित रांका, कौशल मंडा, राहुल माधव, देवराज, मुकेश ऋषि, ब्रह्मानंदम नजर आएंगे। इस फिल्म में मोहनलाल, प्रभास, अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल की विशेष कैमियो भूमिकाएं भी शामिल हैं। यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: Sunny Deol Son Rajveer: सनी देओल ने बेटे राजवीर को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, चाचा बॉबी ने लगाया गले, किया विश..