सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   Yash Movie Toxic Viral Cemetery Girl Beatriz Taufenbach Deletes Instagram Account Amid Controversy

'टॉक्सिक' कंट्रोवर्सी के बीच बीट्रिज टॉफेनबैक सोशल मीडिया से हुईं गायब, क्यों चर्चा में आई थीं ये एक्ट्रेस?

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Tue, 13 Jan 2026 04:28 PM IST
विज्ञापन
सार

Movie Toxic Actress Beatriz Taufenbach: ‘टॉक्सिक’ फिल्म का जब से टीजर रिलीज हुआ है, यह एक कंट्रोवर्सी का शिकार हो गई। इस कंट्रोवर्सी में में ब्राजीलियन एक्ट्रेस और मॉडल बीट्रिज टॉफेनबैक का नाम भी जुड़ा है। फिल्म के टीजर को लेकर बढ़ते विवाद के बीच एक्ट्रेस अब सोशल मीडिया पर नजर नहीं आ रही हैं। 

Yash Movie Toxic Viral Cemetery Girl Beatriz Taufenbach Deletes Instagram Account Amid Controversy
'टॉक्सिक' फिल्म एक्टर यश और बीट्रिज टॉफेनबैक - फोटो : एक्स (ट्विटर)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कुछ दिन पहले साउथ एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ का टीजर रिलीज हुआ। इस टीजर ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया, जिसके बाद विवाद भी खड़ा हो गया। इस टीजर में एक एक्ट्रेस बीट्रिज टॉफेनबैक नजर आईं। ‘टॉक्सिक’ कंट्रोवर्सी को बढ़ते देख यह एक्ट्रेस सोशल मीडिया से ही गायब हो चुकी हैं। जानिए, इस एक्ट्रेस का फिल्म ‘टॉक्सिक’ कंट्रोवर्सी से क्या लेना-देना? 

Trending Videos

बीट्रिज टॉफेनबैक ने डिलीट किया इंस्टाग्राम अकाउंट
फिल्म ‘टॉक्सिक’ को लेकर कंट्रोवर्सी काफी बढ़ चुकी है। हाल ही में इस फिल्म को लेकर कर्नाटक राज्य महिला आयोग के शिकायत पहुंची है। साथ ही सेंसर बोर्ड में ‘टॉक्सिक’ के टीजर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए भी शिकायत दर्ज कराई गई है। इन बातों के बीच ही ब्राजीलियन एक्ट्रेस और मॉडल बीट्रिज टॉफेनबैक ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन


ये खबर भी पढ़ें: रिलीज से पहले विवादों फंसी यश की ‘टॉक्सिक’, शिकायतकर्ता ने सीबीएफसी से की ये मांग; जानिए क्या है पूरा मामला 

क्या था टॉक्सिक के टीजर से जुड़ा विवाद? 
साउथ एक्टर यश स्टारर फिल्म 'टॉक्सिक' का टीजर 8 जनवरी को रिलीज हुआथ था। टीजर की शुरुआत में एक इंटीमेट सीन था, इसमें ही बीट्रिज टॉफेनबैक नजर आईं। इसके बाद टीजर में बहुत वायलेंस भी दिखा। इस सीन के कारण ही बीट्रिज टॉफेनबैक सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। बताते चलें कि इस फिल्म की निर्देशक भी एक महिला हैं, उनका नाम गीतू मोहनदास हैं। गीतू ने ही बताया था कि फिल्म की टीजर में दिखी लड़की बीट्रिज टॉफेनबैक हैं।  

‘टॉक्सिक’ कब होगी रिलीज? 
यश की फिल्म 'टॉक्सिक' 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसकी टक्कर थिएटर में ‘धुरंधर 2’ से होगी। वैसे इन दिनों रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। इसने अब तक 800 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed