कब और कहां देख सकेंगे 'स्ट्रेंजर थिंग्स' सीजन 5? इन तारीखों को ओटीटी पर रिलीज होगा शो
Stranger Things Season 5 OTT Release: मिली बॉबी ब्राउन स्टारर शो 'स्ट्रेंजर थिंग्स' सीजन पांच का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। यह शो जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाला है।
विस्तार
नेटफ्लिक्स 'स्ट्रेंजर थिंग्स 5' के पहले चार एपिसोड 26 नवंबर को रिलीज करेगा, उसके बाद क्रिसमस पर तीन एपिसोड और न्यू ईयर की शाम को फिनाले एपिसोड रिलीज करेगा। भारत में ये सभी एपिसोड 27 नवंबर से सुबह 6:30 बजे से स्ट्रीम होंगे। पांचवें सीजन की रिलीज की तारीखें इस तरह हैं।
वॉल्यूम 1: 27 नवंबर 2025
वॉल्यूम 2: 26 दिसंबर 2025
फाइनल : 01 जनवरी 2025
'स्ट्रेंजर थिंग्स 5' के हर वॉल्यूम में चार एपिसोड होंगे। इन सबकी लंबाई लगभग 54 मिनट से लेकर 1 घंटा 23 मिनट होगी। सीरीज के क्रिएटर्स मैट और रॉस डफर ने नेटफ्लिक्स के लिए कई पेज का एक डॉक्यूमेंट लिखा था। इस बारे में कुछ जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है, लेकिन उम्मीद है कि आखिरी सीजन में और भी जानकारी सामने आएगी।