{"_id":"68ee17bc6b2562a6a70c13ee","slug":"suhana-khan-cheers-for-rumoured-bf-agastya-nandas-first-look-from-ikkis-2025-10-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"सुहाना खान के रूमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्य की फिल्म का रिलीज हुआ पोस्टर, अभिनेत्री ने खुश होकर किया ये काम!","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
सुहाना खान के रूमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्य की फिल्म का रिलीज हुआ पोस्टर, अभिनेत्री ने खुश होकर किया ये काम!
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Tue, 14 Oct 2025 02:59 PM IST
विज्ञापन
सार
Suhana Khan Agastya Nanda: हाल ही में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की अपकमिंग फिल्म 'इक्कीस' का पोस्टर रिलीज हुआ है। सुहाना खान इससे खुश हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला।

सुहाना खान, अगस्त्य नंदा
- फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन
विस्तार
हाल ही में अपकमिंग फिल्म 'इक्कीस' का पहला पोस्टर जारी हुआ है। इसमें अगस्त्य नंदा बेहतरीन लुक में नजर आ रहे हैं। फिल्म का पोस्टर देख कर फैंस उत्साहित हैं। अगस्त्य नंदा का लुक देख कर सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी खुशी से झूम उठीं। उन्होंने पोस्टर पर रिएक्ट किया है।

सुहाना ने शेयर किया पोस्टर
सुहाना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म 'इक्कीस' का पोस्टर शेयर किया है। अभिनेत्री ने कैप्शन में कुछ नहीं लिखा। इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। इसका निर्माण मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजान कर रहे हैं। फिल्म 'इक्कीस' 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान अपनी जान गंवाने वाले अरुण खेत्रपाल की कहानी है।
सुहाना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म 'इक्कीस' का पोस्टर शेयर किया है। अभिनेत्री ने कैप्शन में कुछ नहीं लिखा। इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। इसका निर्माण मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजान कर रहे हैं। फिल्म 'इक्कीस' 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान अपनी जान गंवाने वाले अरुण खेत्रपाल की कहानी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सुहाना-अगस्त्य का रिश्ता
आपको बता दें कि शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के बीच रिश्ते की अफवाहें उड़ती रहती हैं। हाल में सोशल मीडिया पर दोनों का एक वीडियो वायरल हुआ। अब सुहाना ने अगस्त्य की फिल्म का पोस्टर अपनी इंस्टा स्टोरी पर लगाया है। इन सब को देखते हुए दोनों के रिश्ते के अफवाहों ने जोर पकड़ा। हालांकि दोनों कलाकारों में से किसी ने भी अपने रिश्ते के बारे में कुछ नहीं कहा है।
आपको बता दें कि शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के बीच रिश्ते की अफवाहें उड़ती रहती हैं। हाल में सोशल मीडिया पर दोनों का एक वीडियो वायरल हुआ। अब सुहाना ने अगस्त्य की फिल्म का पोस्टर अपनी इंस्टा स्टोरी पर लगाया है। इन सब को देखते हुए दोनों के रिश्ते के अफवाहों ने जोर पकड़ा। हालांकि दोनों कलाकारों में से किसी ने भी अपने रिश्ते के बारे में कुछ नहीं कहा है।
View this post on Instagram
निर्माताओं ने दी फिल्म के बारे में जानकारी
अगस्त्य नंदा की फिल्म 'इक्कीस' का पहला पोस्टर रिलीज करते हुए निर्माताओं ने एलान किया है कि फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी। फिल्म में अगस्त्य भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता, सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाएंगे। मैडॉक फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा 'अरुण खेत्रपाल की जयंती पर 'इक्कीस', पूरी हो गई है। दिनेश विजान और मैडॉक फिल्म्स प्रस्तुत करते हैं 'इक्कीस'। इसका निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। यह फिल्म परमवीर चक्र विजेता की सच्ची और अनकही कहानी है। फिल्म दिसंबर 2025 में रिलीज होगी।'
अगस्त्य नंदा की फिल्म 'इक्कीस' का पहला पोस्टर रिलीज करते हुए निर्माताओं ने एलान किया है कि फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी। फिल्म में अगस्त्य भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता, सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाएंगे। मैडॉक फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा 'अरुण खेत्रपाल की जयंती पर 'इक्कीस', पूरी हो गई है। दिनेश विजान और मैडॉक फिल्म्स प्रस्तुत करते हैं 'इक्कीस'। इसका निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। यह फिल्म परमवीर चक्र विजेता की सच्ची और अनकही कहानी है। फिल्म दिसंबर 2025 में रिलीज होगी।'